डॉ नितिन जैन को चिकित्सा क्षेत्र में अपने सर्वश्रेष्ठ योगदान के लिये प्राइड ऑफ मध्यप्रदेश अवार्ड से किया सम्मानित

ताल –शिवशक्ति शर्मा
आर के हास्पिटल मंदसौर के ख्यातनाम चिकित्सक दंपति डाक्टर रामदयाल जैन एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कमला जैन के ज्येष्ठ पुत्र डाक्टर नितिन जैन जो अस्थि रोग विशेषज्ञ एवं घुटना प्रत्यारोपण के चिकित्सा क्षेत्र में महारत हासिल कर अपने श्रेष्ठतम योगदान के लिए भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के कर कमलों द्वारा प्राइड ऑफ मध्यप्रदेश अवार्ड से सम्मानित किया गया।
डाक्टर नितिन जैन अस्थिरोग विशेषज्ञ एवं घुटना प्रत्यारोपण में निपुण होकर इन्हें महारथ हासिल है। यहां मंदसौर जिले के अलावा अन्य जिलों एवं पड़ोसी राज्यों के मरीज भी आते हैं।जो चेयर पर बैठ कर आते हैं व पैदल चलकर जाते हैं।
डाक्टर जैन से इस उपलब्धि के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसका श्रेय मैं अपने माता-पिता को देता हूं एवं सबकी शुभकामनाओं की बदोलत आज यह मुकाम हासिल हुआ है। डिग्रियां तो तालीम के खर्चो की रसीदें है, इल्म वो है जो किरदार में झलकता है।
इस प्रसंग पर नगर के गणमान्यजनों, इष्ट मित्रों के साथ मरीजों ने भी डाक्टर जैन को बधाईयां प्रेषित कर हर्ष व्यक्त किया है।