18 मार्च राजा टोडरमल महाराज जयंती एवं निर्वाचन को लेकर पोरवाल समाज की बैठक संपन्न

सीतामऊ। जांगडा पोरवाल समाज द्वारा आगामी समाज एकता दिवस 18 मार्च को महापुरुष राजा टोडरमल जी महाराज कि जयंती को लेकर बैठक संपन्न हुई । बैठक में 18 मार्च को दोपहर 03 बजे मोड़ी माताजी मंदिर प्रांगण से ढोल ढमाके बैंड बाजे एवं महिलाओं के मंगल गीत के साथ नगर में भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी शोभायात्रा का पोरवाल मांगलिक भवन में समापन होगा जहां पर अतिथियों एवं प्रबुद्ध जनों के उद्बोधन एवं सह भोज के साथ समापन किया जाने तथा समाज संग्रह राशि और समाज के निर्वाचन आगामी बैठक में किए जाने निर्णय लिया गया।
इस अवसर संरक्षक श्री दिनेश सेठिया, डॉ गोवर्धन लाल दानगढ़, अध्यक्ष मुकेश कारा, राधेश्याम घाटिया, भूरालाल उदिया, कैलाश घाटिया काका लक्ष्मीनारायण मांदलिया, गोविंद घाटिया जगदीश मेहता, मनीष फरकिया श्रीमती साधना रमेश चंद्र मेहता, युवा अध्यक्ष अश्विन फरकिया, पवन कुमार वेद दीपक घाटिया , प्रकाश मांदलिया, गोपाल घाटिया आदि उपस्थित रहे।