नीमचमनासा

नगर में नित्य भव्य आयोजनों व मेले का लुप्त ले रहे आमजन मंदिर परिसर पर अश्लीलता परोसी गई

 

कुकडेश्वर @ राजू पटेल

श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण पर नित्य धार्मिक व सांस्कृतिक और मनोरंजन के साथ मेले का लुप्त ले रही नगर व आसपास की जनता जन चर्चा अनुसार मंदिर परिसर पर अश्लीलता भरे गाने परोसे गए जो ठीक नहीं है मैंले प्रांगण में जूली चकरी वाले मार्केट में अवस्थाओं का अंबार उड़ती हुई धूल का मजा चक् रही जानता मास्क लगाकर घूमना पड़ रहा मेले में कुछ व्यापारी हो रहे परेशान प्रतिवर्षानुसार इस बार भी नगर परिषद द्वारा आयोजित महाशिवरात्रि पर्व का दस दिवसीय मेला लगा हुआ है इस बार मेले में अत्यधिक दुकानें आयी करीबन 300 सो छोटी बड़ी दुकानें व झुले चकरी हाथ थैला फुटपाथ पर बैठ कर व्यवसाय कर रहे हैं।जब इस सम्बन्ध में दुकान दारों से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि पुरे सम्भाग से महंगे प्लांट कुकडेश्वर के मेले में दिये गयें है यहा बड़ी गणित यह है कि मेले में सी सी रोड़ पाल पर 10/10के प्लांट की राशि 3000 रुपये है करीबन 80 से 100प्लाट उपर है।इसी प्रकार मेला प्रांगण तालाब परिसर में 1,2,3 की लाईन में 150 से 200 प्लांट हैं जिसमें 1 से 40 के 5 हजार रुपए 41 से 50 के 4 हजार रुपये व 3 हजार 2 हजार है झुले के 15 हजार व गन्ना चरकी हाथ थैला चाट और फुटपाथ सभी को प्लांट व जगह राशि के मान से दिये गयें है।लाईट चार्ज अलग मेला 8 मार्च से 17 मार्च तक आयोजित हैं जिसमें

नगर परिषद् कुकड़ेश्वर के में प्रतिवार्षानुसार इस वर्ष भी महाशिवरात्रि का मेला प्रारंभ होने से कार्यक्रम में दिनांक 9 मार्च को तेजाजी कथा,10 मार्च को सुन्दर काण्ड व 11मार्च को ईवेनंट नाईट जिसमे प्रतिदिन रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाकर मेले में दिनांक 12 मार्च 2024 को सांय 8:00 बजे राज इवेंट्स इंदौर भव्य भजन संध्या, भेरू मस्ताना ,सारिका सिंह, जयपुर के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा वहीं 13 मार्च को कवि सम्मेलन होगा। उक्त आयोजन में न.पा. अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला महेंद्र पटवा,उपाध्यक्ष,श्रीमती सोनाली उज्जवल पटवा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमल सिंह परमार, मेला अध्यक्ष शांतिबाई विजेश माली एवं सभी पार्षदगण व मेला अधिकारी गोपाल मोर, प्रभारी रामलाल प्रजापत मेले के आयोजन को सफल बनाने में लगे हुए हैं। मेला समिति ने मेले में अधिक से अधिक संख्या में पधारने कर श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव के दर्शन व मेले का लुप्त लेने का अनुरोध किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}