मंदसौरमंदसौर जिला
नगरपरिषद गरोठ के सफाई कर्मी पहुंचे जनसुनवाई में

कलेक्टर से नियमित करने तथा सफाई कर्मचारियों के वेतन बढ़ाने की मांग की
मन्दसौर। अखिल भारतीय वाल्मीकि महापंचायत के प्रदेश अध्यक्ष पटेल मुकेश चनाल के नेतृत्व में नगर परिषद गरोठ के सफाई कर्मचारियों ने मंगलवार को कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव को आवेदन देकर नगर परिषद गरोठ के विनियमितीकरण स्थाई कर्मियों को रिक्त सफाई संरक्षक के पदों पर नियमित किये जाने सहित अन्य मांगों को रखा। जबकि हाईकोर्ट के निर्देश भी है कि सभी दैनिक वेतन भोगी एवं स्थाई कर्मियों को नियमित किया जाए इसके बावजूद भी नगर परिषद गरोठ द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई।
आवेदन में कहा कि नगर परिषद गरोठ में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित नहीं किया गया है। जबकि इस संबंध में संदर्भित पत्र के माध्यम से मुख्य नगरपालिका परिषद मंदसौर एवं मुख्य नपाधिकारी नगरपालिका नीमच को पत्र संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास उज्जैन द्वारा दिये जा चुके है। जबकि नीमच नगर पालिका में नियमितीकरण कर दिया गया है। जबकि नगर परिषद गरोठ में यह कार्यवाही नहीं की गई है। जबकि संदर्भित आदेश पूरे जिले के लिये ही मान्य है। साथ ही मांग है कि नगर परिषद गरोठ का क्षेत्रफल व जनसंख्या भी बढ़ी है। जिस अनुसार पदों को बढ़ाते हुए 25 प्रतिशत पुरूष एवं 25 प्रतिशत महिलाओं की नियुक्ति की जाये। ऐसे सफाई कर्मचारी जो नियमित है उनका 5 वर्ष बीतने के बाद भी जीपीएफ नहीं काटा जा रहा है इसलिये ब्याज सहित जीपीएफ जमा किय जावे। कलेक्टर से मांग की कि नगर परिषद गरोठ में कार्य कर रहे दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का नियमितीकरण किया जाये एवं नगर परिषद गरोठ में नये पदों पर नियुक्ति प्रदान करें। तथा नियमित कर्मचारियों का ब्याज सहित जीपीएफ जमा कराया जावे।
इस अवसर पर अखिल भारतीय वाल्मीकि महापंचायत के प्रदेश अध्यक्ष पटेल मुकेश चनाल, नगर परिषद गरोठ के सफाई कर्मचारी दिनेश मोहनलाल, सालुदाम दाड़ोदिया, मनोहर चौवरे, सुरेश राड़ोदिया, बाबूलाल राड़ोदिया, मनोहर घारोड़, राजूलाल चेड़वाल, दौलतराम नरवाल, सुरेश पंवार, जुगलकिशेर नरवाल, दीपक नरवाल, संजय नरवाल, बीजाबाई राड़ोदिया, नोदियानबाई पंवार, बबलीबाई चनाल, श्यामाबाई राडोदिया, लीलाबाई गोयर, कौशल्याबाई राड़ोदिया सहित अनेक सफाई कर्मी उपस्थित थे।
आवेदन में कहा कि नगर परिषद गरोठ में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित नहीं किया गया है। जबकि इस संबंध में संदर्भित पत्र के माध्यम से मुख्य नगरपालिका परिषद मंदसौर एवं मुख्य नपाधिकारी नगरपालिका नीमच को पत्र संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास उज्जैन द्वारा दिये जा चुके है। जबकि नीमच नगर पालिका में नियमितीकरण कर दिया गया है। जबकि नगर परिषद गरोठ में यह कार्यवाही नहीं की गई है। जबकि संदर्भित आदेश पूरे जिले के लिये ही मान्य है। साथ ही मांग है कि नगर परिषद गरोठ का क्षेत्रफल व जनसंख्या भी बढ़ी है। जिस अनुसार पदों को बढ़ाते हुए 25 प्रतिशत पुरूष एवं 25 प्रतिशत महिलाओं की नियुक्ति की जाये। ऐसे सफाई कर्मचारी जो नियमित है उनका 5 वर्ष बीतने के बाद भी जीपीएफ नहीं काटा जा रहा है इसलिये ब्याज सहित जीपीएफ जमा किय जावे। कलेक्टर से मांग की कि नगर परिषद गरोठ में कार्य कर रहे दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का नियमितीकरण किया जाये एवं नगर परिषद गरोठ में नये पदों पर नियुक्ति प्रदान करें। तथा नियमित कर्मचारियों का ब्याज सहित जीपीएफ जमा कराया जावे।
इस अवसर पर अखिल भारतीय वाल्मीकि महापंचायत के प्रदेश अध्यक्ष पटेल मुकेश चनाल, नगर परिषद गरोठ के सफाई कर्मचारी दिनेश मोहनलाल, सालुदाम दाड़ोदिया, मनोहर चौवरे, सुरेश राड़ोदिया, बाबूलाल राड़ोदिया, मनोहर घारोड़, राजूलाल चेड़वाल, दौलतराम नरवाल, सुरेश पंवार, जुगलकिशेर नरवाल, दीपक नरवाल, संजय नरवाल, बीजाबाई राड़ोदिया, नोदियानबाई पंवार, बबलीबाई चनाल, श्यामाबाई राडोदिया, लीलाबाई गोयर, कौशल्याबाई राड़ोदिया सहित अनेक सफाई कर्मी उपस्थित थे।