शामगढ़मंदसौर जिला
गुरु नानक द्वार बनाने की अनुमति हेतु पंजाबी समाज सिख समाज ने दिया ज्ञापन

शामगढ़ -नपा अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव को सिख , पंजाबी समाज जनों ने पंजाबी कॉलोनी में स्थित गुरुद्वारा रोड पर खालसा परिवार के द्वारा अपने निजी व्यय से गुरु नानक द्वारा बनाने की सहमति हेतु एक आवेदन प्रदान किया ।जिसे श्रीमती कविता नरेंद्र यादव ने सहर्ष स्वीकार करते हुए जल्द ही नगर परिषद से अनुमति देने की स्वीकृति प्रदान की ।
इस अवसर पर सीएमओ सुरेश कुमार यादव जलकल सभापति बंटी अश्क पार्षद प्रतिनिधि नवीन फरक्या दीपक जांगड़े पार्षद सिंटू धमोनिया जितेन्द्र सिंह मुकेश दानगढ़ हरविंदर सिंह खालसा तेजवंत सिंह खालसा इंद्रजीत सिंह खालसा अमन प्रीत खालसा पंजाबी समाज अध्यक्ष सुंदर कालरा बड़े काका व पंजाबी समाज एवं सिख समाज जन एकत्रित हुए वह ज्ञापन नपा अध्यक्ष को दिया।