मंदसौर जिलासीतामऊ
नवागत थाना प्रभारी मालवीय के नेतृत्व में पुलिस बल का निकला फ्लेग मार्च

सीतामऊ ।नवागत थाना प्रभारी मोहन मालवीय ने आगामी त्योहार को देखते हुवे नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया जो लदूना चोराहा से प्रारंभ होकर अस्पताल रोड़ आजाद चौक लुहारी चौक गणपति चोक होते हुवे मां मोड़ी माताजी दरवाजा से खेड़ा चोराहा से आदर्श होटल से बस स्टैंड जबरिया हनुमान मंदिर से होकर नगर में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला वही आपको बता दे की रमजान का महीना चालू होने के साथ होली का त्योहार भी आने वाला है जिसको देखते हुवे नगर मे शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना प्रभारी मोहन मालवीय ने अपनी टीम के साथ पूरे नगर में भ्रमण किया गाय जिससे की नगर में अमन चैन की शांति बनी रहें।