नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 13 मार्च 2024

///////////////////////////

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी ने दुनिया में भारत की साख बढ़ाई है- विजयवर्गीय
मनासा में 2.70 करोड़ के ऑडिटोरियम का लोकार्पण एवं 10.17 करोड़ के कार्यो का भूमिपूजन सम्‍पन्‍न

नीमच में 13.45 करोड के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन सम्‍पन्‍न
नीमच, 12 मार्च 2024, प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी ने दुनिया में भारत की साख बढ़ाई है।
उन्‍होने देश को संस्‍कृति, संस्‍कार के अनुरूप ढालने का प्रयास किया है। प्रदेश में डबल इंजन
की सरकार व्‍दारा जन हितैषी कार्य किए जा रहे है। राजस्‍व महाअभियान के तहत पिछले डेढ
महिने में जितने नामांतरण एवं सीमांकन व राजस्‍व प्रकरणों का निराकरण हुआ है। उतना
पहले कभी नहीं हुआ है। ग्रामीण क्षेत्र में स्‍व सहायता समूहो के माध्‍यम से महिलाओं का
सशक्तिकरण हो रहा है। अब देश में जेट विमान उडाने का काम भी नारी शक्ति कर रही है।
दीदीयां ड्रोन उडा रही है। देश के चार करोड लोगों को पक्‍के मकान मिले है और 24 करोड लोग
गरीबी रेखा से ऊपर आए है। उक्‍त विचार नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश
विजयवर्गीय ने मनासा में नगर परिषद व्‍दारा आयोजित कार्यक्रम में 23.90 करोड के कार्यो का
लोकार्पण एवं 10.17 करोड के विभिन्‍न 6 विकास कार्यो का भूमिपूजन कर शिलान्‍यास
समारोह को सम्‍बोधित करते हुए व्‍यक्‍त किए। नीमच के टाउन हॉल में नगर पालिका व्‍दारा
आयोजित कार्यक्रम में मंत्री श्री विजय वर्गीय ने 13 करोड 45 लाख के विभिन्‍न विकास एवं
निर्माण कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी किया।
इस अवसर पर सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता, विधायक श्री अनिरूद्ध मारू, विधायक नीमच श्री
दिलीप सिह परिहार, श्री पवन पाटीदार, नगर परिषद अध्‍यक्ष श्रीमती सीमा अजय तिवारी एवं
नगरपालिका अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति गौरव चौपडा, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, पुलिस अधीक्षक
श्री अंकित जायसवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, सहित अन्‍य अधिकारी, पार्षदगण,
जनप्रतिनिधि एवं बडी संख्‍या में जनसमुदाय उपस्थित था।
सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता ने कहा कि डबल इंजन की सरकार का भरपूर लाभ हमें मिल रहा है।
संसदीय क्षेत्र में तीन नये मेडिकल कॉलेज की सौगात मिली है। साथ ही क्षेत्र में 5 नई रेल
लाईन भी स्‍वीकृत हुई है। अमृत स्‍टेशन योजना में क्षेत्र के 5 स्‍टेशन शामिल किए गए है।
विधायक श्री अनिरूद्ध मारू ने अपने उदबोधन में कहा कि पिछले पांच सालों में मनासा
क्षेत्र का काफी विकास हुआ है। गांधी सागर का पानी सिंचाई के लिए जिले एवं क्षेत्र के किसानों
को मिलने जा रहा है। हर घर नल से जल योजना का काम भी तेजी से चल रहा है। उन्‍होने
मनासा के रिंगरोड निर्माण, एवं वृंदावन गार्डन के विकास के लिए राशि स्‍वीकृति की मांग भी
नगरीय विकास मंत्री से की।

नगर परिषद अध्‍यक्ष डॉ.अजय तिवारी ने मनासा नगर के विकास के अब तक हुए कार्यो और
भविष्‍य में प्रस्‍तावित कार्यो की जानकारी देते हुए कहा कि मनासा नगर को स्‍वच्‍छ, सुंदर एवं
आदर्श नगर बनाने में सभी का सहयोग अपेक्षित है। कार्यक्रम को श्री अजय तिवारी ने भी
सम्‍बोधित किया।
मंत्री श्री विजयवर्गीय ने मनासा में 20 करोड़ की लागत से नवनिर्मित 100 बिस्‍तरीय सिविल
अस्‍पताल भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया और अ‍तिथियों के साथ अस्‍पताल भवन का
अवलोकन कर भवन निर्माण की सराहना की।
प्रारंभ में मंत्री श्री विजय वर्गीय ने मॉ सरस्‍वती के चित्र पर माल्‍यार्पण एवं दीप प्रज्‍जवलित
कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विधायक श्री मारू, नगर परिषद अध्‍यक्ष श्रीमती सीमा अजय
तिवारी, पार्षदगणों एवं जनप्रतिनिधियों ने अतिथियों का स्‍वागत किया। इस अवसर पर
जनप्रतिनिधिगण, पार्षदगण, गणमान्‍य नागरिक, अधिकारी कर्मचारी एवं बडी संख्‍या में जनसमुदाय
उपस्थित था।
=============

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्रमोदी ने देश को 85 हजार करोड़ की अनेको रेल परियोजनाओं की सौगातें दी

सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्‍वास के साथ देश शक्ति सम्‍पन्‍न राष्‍ट्र बन रहा है-श्री परिहार

दस वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेनों का झण्‍डी दिखाकर किया शुभारम्‍भ
नीमच में वन स्‍टेशन वन उत्‍पाद स्‍टॉल का हुआ शुभारम्‍भ

नीमच 12 मार्च 2024, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्‍यम
से देश में 85 हजार करोड़ की अनेकों रेल परियोजनाओं का शिलान्‍यास एवं राष्‍ट्र को समर्पित
किया। प्रधानमंत्री ने हरी झण्‍ड़ी दिखाकर दस वंदे भारत ट्रेन एवं चार विस्‍तारित वंदे भारत
ट्रेन सेवाओं का झण्‍डी दिखाकर शुभारम्‍भ किया। इस मौके पर गुजरात के राज्‍यपाल श्री
आचार्य देवव्रत, केन्‍द्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्‍णव, गुजरात के मुख्‍यमंत्री श्री भूपेन्‍द्र पटेल
भी उपस्थित थे। नीमच रेल्‍वे स्‍टेशन पर आयोजित सीधे प्रसारण कार्यक्रम में विधायक नीमच
श्री दिलीप सिंह परिहार, श्री पवन पाटीदार, श्री योगेश जैन, नगरपालिका अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति
चौपडा, श्री मोहन सिंह राणावत भी मंचासीन थे।
नीमच रेल्‍वे स्‍टेशन पर आयोजित कार्यक्रम को सम्‍बोधित करते हुए विधायक श्री
दिलीपसिह परिहार ने कहा, कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रमोदी जी के नेतृत्‍व में आज भारत शक्ति
सम्‍पन्‍न देश बन रहा है, उन्‍होने कहा, कि हमारा देश सनातन सांस्‍कृति के साथ आगे बढ
रहा है। सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्‍वास के भाव के साथ देश शक्ति सम्‍पन्‍न
राष्‍ट्र बन रहा है।
श्री पवन पाटीदार ने कहा, कि आज श्री‍ मोदी जी के नेतृत्‍व में देश बदल रहा है। दुनिया
में भारत का नाम हो रहा है। अपने संसाधनों का उपयोग कर, देश आत्‍म निर्भरता की ओर
निरंतर अग्रसर है। नीमच रेल्‍वे स्‍टेशन का भी काफी विकास हो रहा है। अनेकों रेल सुविधाएं
मिली है। भविष्‍य में नीमच का रेल्‍वे स्‍टेशन जंक्‍शन बनेगा।
रेल मण्‍डल रतलाम के श्री मुकेश कुमार ने अपने स्‍वागत उदबोधन में कार्यक्रम की
रूपरेखा प्रस्‍तुत करते हुए, रेल्‍वे के विकास,सुदृढ़ीकरण एवं सुविधाओं के विस्‍तार के बारे में
बताया। उन्‍होने अतिथियों का पुष्‍पगुच्‍छ एवं शाल व श्रीफल भेंटकर, स्‍वागत किया। इस
मौके पर अहमदाबाद गुजरात से प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया
गया। उपस्थित अतिथियों और उपस्थित आमजनों ने प्रधानमंत्री जी के उदबोधन को देखा व
सुना ।

================

उपभोक्‍ताओं को वा‍स्‍तविक खपत का विद्युत देयक ही दे-श्री जैन
कलेक्‍टर ने की जनसुनवाई-87 लोगो की सुनी समस्‍याएं

नीमच 12 मार्च 2024, उपभोक्‍ताओं से अधिक राशि का विद्युत देयक वसूल नहीं किया जाए।
वास्‍तविक खपत के अनुसार ही विद्युत देयक प्रदान कर भुगतान प्राप्‍त करें। यह निर्देश
कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट में जनसुनवाई करते हुए चल्‍दू निवासी
श्री राजेन्‍द्र सिह के आवेदन पर कार्यवाही करते हुए म.प्र.प.क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के
अधीक्षण यंत्री को दिए। कलेक्‍टर ने राजेन्‍द्र सिह को अधिक राशि का विद्युत बिल देने पर
आवेदन का निराकरण करने के निर्देश भी संबंधित को दिए। जनसुनवाई में कलेक्‍टर श्री दिनेश
जैन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने कुल 87 आवेदकों की समस्‍याएं सुनकर उनका
निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
जनसुनवाई में कलेक्‍टर श्री जैन ने नीमच तहसील के ग्राम धामनिया निवासी अमरनाथ,
एवं समस्‍त कालबेलिया समाज की ओर से कालबेलिया समाज के शमशान के लिए भूमि आवंटन
करने संबंधी आवेदन पर एसडीएम नीमच को परीक्षण कर, प्रस्‍ताव प्रस्‍तुत करने के निर्देश
दिए।
जनसुनवाई में कनावटी की बगदीबाई, परलाई के जाकिर, लसुडियाआंत्री के गणेश, कुकडेश्‍वर
के श्‍यामलाल, उपरेड़ा के नन्‍दकिशोर, चंगेरा के धनसिह राजपूत, भाटखेडी बुजुर्ग के कारूलाल,
हनुमंतिया के देवीलाल, कुकडेश्‍वर के राधेश्‍याम, अम्‍बेडकर कॉलोनी नीमच के विशाल,
सरवानिया मसानी के नानालाल, आंत्रीबुजुर्ग के प्रभुलाल, परसराम, गजेन्‍द्र, गिरदौडा के सुनील
जाटव, जुनासाथ मनासा की कौशल्‍याबाई, कुम्‍हारा गली नीमच के सलीम खान, उगरान के
मोहनदास बैरागी, बघाना के परमेश्‍वर राठौर, छाछखेडी के प्रहलाद मीणा, जावद के इकबाल,
छाछखेडी के कैलाशचंद्र, रूपारेल के भगत आदि ने भी जनसुनवाई में अपनी समस्‍याएं सुनाई।

==================

नोडल अधिकारियों का प्रशिक्षण आज

नीमच 12 मार्च 2024, लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 13 मार्च 2024 बुधवार को दोपहर
2.30 बजे, कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में समस्‍त नोडल अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित
किया गया है। सभी नोडल अधिकारियों को इस प्रशिक्षण में अनिवार्यत: उपस्थित होने के निर्देश
दिए गए है।

====================

जावद में पंचायत एवं ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्‍पन्‍न
नीमच 12 मार्च 2024, जिला पंचायत श्री गुरुप्रसाद ने जनपद पंचायत जावद के सभाकक्ष में
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं-म.न.रे.गा., एसबीएम, पंचायतीराज एवं अन्य
योजनाओं की समीक्षा बैठक में जनपद पंचायत क्षैत्र की सभी ग्राम पंचायतों के सचिव एवं
सहायक सचिवों को योजनाओं की समीक्षा कर अपूर्ण कार्यो को समय-सीमा में पूर्ण करवाने के
निर्देश को दिए।
जिला पंचायत सीईओ ने म.न.रे.गा. अन्तर्गत पीएम आवास के पूर्ण आवासों पर मस्टर
रोल जारी करने, मजदूरों के लंबित ।ABPS (आधार आधारित भुगतान) शतप्रतिशत पूर्ण करने,
ग्राम पंचायत अन्तर्गत प्रगतिरत आंगनवाडी भवनों को शीघ्र पूर्ण कराने, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा
योजना अन्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में न्यूनतम 100 आवेदन करवाने एवं समस्त ग्राम
पंचायतों में शांतिधाम स्थलों को मॉडल बनाने के निर्देश दिए गए। साथ ही समस्त ग्राम
पंचायतों में थिमेटिक बोर्ड, सीसीटीवी कैमरा एवं माईक सिस्टम लगाने के निर्देश भी दिए।
सभी ग्राम पंचायतों में पीएम सूर्य घर योजनान्तर्गत व्यक्तिगत एवं शासकीय भवनों पर
सोलर पेनल लगाने के निर्देश भी दिए। साथ ही ग्रीष्मकाल 2024 हेतु समस्त ग्राम पंचायतों के
ग्रामों मे पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया। इस बैठक बिना सूचना
के अनुपस्थित रहे सचिवों एवं सहायक सचिवों पर कार्यवाही करने के भी निर्देश जिला पंचायत
सीईओ ने दिए है। समीक्षा बैठक में जनपद सीईओ श्री आकाश धार्वे, सहायक यंत्री सचिन्द्र शर्मा
एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

===============
म.प्र.मानव अधिकार आयोग के अध्‍यक्ष श्री ममतानी व सदस्‍य श्री टंडन 14 को नीमच में
नीमच 12 मार्च 2024, म.प्र.मानव अधिकार आयोग के अध्‍यक्ष श्री मनोहर ममतानी एवं
सदस्‍य श्री राजीव कुमार टंडन 14 मार्च 2024 को रात्रि 8.30 बजे नीमच आएंगे। आयोग के
अध्‍यक्ष व सदस्‍य 15 मार्च को प्रात: 10 बजे जिला जेल नीमच का निरीक्षण करेंगे और
प्रात:11 बजे कलेक्‍टोरेट कार्यालय के सभागार में नीमच जिले के मानव अधिकार आयोग में
लंबित प्रकरणों पर सुनवाई करेंगे। म.प्र.मानव अधिकार आयोग के अध्‍यक्ष व सदस्‍य 15 मार्च
को दोपहर 2 बजे कार व्‍दारा नागदा (उज्‍जैन) के लिए प्रस्‍थान करेंगे।

==============

पीएम-सूरज राष्ट्रीय पोर्टल का शुभारंभ आज
प्रधानमंत्री श्री मोदी करेंगे पीएम सूरज पोर्टल का शुभारंभ

नीमच, 12 मार्च 2024, वंचित समूहों (अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सफाई कर्मचारी) के
आर्थिक उत्थान एवं स्वरोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक लाख रूपये तक के ऋण की
मंजूरी हेतु पीएम सूरज राष्ट्रीय पोर्टल का शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज 13 मार्च 2024
बुधवार को अपरान्ह 4.00 बजे करेंगे। इस अवसर पर सीवर और सैप्टिक टैंक श्रमिकों को नमस्ते
आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड और पीपीई कीट का वितरण भी किया जायेगा। कार्यक्रम में देश के 450
जिले लाइव जुड़ेंगे।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय
कार्यक्रम का आयोजन 13 मार्च को अपरान्ह 3 बजे से आयुष भवन, कलेक्टोरेट परिसर नीमच में
किया जा रहा है। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण भी सम्मिलित होंगे।  यह जानकारी जिला संयोजक
अनुसूचित जाति कल्‍याण नीमच श्री राकेश कुमार राठौर ने दी है। स.क्र./390/57/मालवीय/
नीमच में मानव अधिकार आयोग की जनसुनवाई 15 मार्च को

नीमच 12 मार्च 2024, म.प्र.मानव अधिकार आयोग व्‍दारा नीमच जिले के सभी नागरिकों को
सूचित किया है कि मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग की खण्डपीठ बैठक (कैम्प
कोर्ट) 15, मार्च 2024 (शुक्रवार) को जिला पंचायत कार्यालय, नीमच के सभागृह में सुबह 11 बजे से
आयोजित की जा रही है, जिसमें मानव अधिकार हनन से संबंधित जिले के सभी पूर्व लंबित मामलों

एवं नये आवेदन पत्रों की सीधी जनसुनवाई की जाएगी। अतः सभी संबंधित पक्षकार नियत
तिथि, स्थान एवं समय पर इस जनसुनवाई में उपस्थित हो।

==========

राज्यसभा सांसद सुमित्रा वालमीकि का सांसद गुप्ता सहित कार्यकार्ताओं ने किया स्वागत
मंदसौर – मंदसौर आगमन पर राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि जी का सांसद सेवा केंद्र मंदसौर पर सांसद सुधीर गुप्ता ने आत्मीय स्वागत किया। इसी के साथ ही समाजजन द्वारा भी स्वागत किया गया। इस अवसर पर राज्यासभा सांसद सुश्री वाल्मीकि जी ने कार्यकर्ताओं से चर्चा की। ज्ञात रहे कि कानून पर अच्छी पकड़ रखने वाली सुमित्रा वाल्मीकि जबलपुर से राज्यसभा सांसद है और एक साफ सुथरी छवि रखते हुए भाजपा की वरिष्ठनेता है। इस अवसर पर राजेश नामदेव, गणपतसिंह आंजना, निर्मला गुप्ता, सुषमा आर्य, अरविंद सारस्वत, विक्रम भटनागर, आशीष खिमेसरा, गरीमा भाटी, सुनीता गुजरिया, आशीष खिमेसरा, भूपेन्द्र सोनी, मनोज जैन, अमन फरक्या, अनुप माहेश्वरी, विक्रम भैरवे, पप्पु रील, राकेश बंडवाल, बलवंत शक्तावत आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}