समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 13 मार्च 2024

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 13 मार्च 2024
जनपद पंचायत सीतामऊ में हुआ सुरक्षा गार्ड भर्ती शिविर का आयोजन
मंदसौर 12 मार्च 24/ आजीविका मिशन ब्लॉक ऑफिसर श्री वीरेंद्र बघेल द्वारा बताया गया कि आरएस
सिक्योरिटी जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में जनपद पंचायत सीतामऊ में सुरक्षा गार्ड भर्ती शिविर का आयोजन
किया गया। जिसमें 23 युवाओं ने भाग लिया जिसमें से शारीरिकों फिजिकल टेस्ट के बाद 10 युवाओं का चयन
किया गया। 13 मार्च को जनपद पंचायत मंदसौर सुरक्षा गार्ड भर्ती शिविर का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक
अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेजों के साथ निर्धारित समय पर उपस्थित हो सकते है।
==================
जनसुनवाईं में आज 61 आवेदन आयें
मंदसौर 12 मार्च 24/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने सुशासन भवन सभाकक्ष में ग्रामीण जनों
की समस्याएं सुनी प्रति मंगलवार की तरह जिला कलेक्ट्रेट (सुशासन भवन) में साप्ताहिक जनुसनवाई
कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जिले भर से आए 61 आवेदकों की समस्याएं सुनी। कलेक्टर
श्री यादव ने अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण करने के अधिकारियों को निर्देश दिये। जनसुनवाई में
आवेदकों ने अपनी समस्या/ शिकायत/ मांग/ आर्थिक सहायता संबंधी आवेदन दिये। जनसुनवाई में दौरान
वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी आवेदकों से आवेदन पत्र प्राप्त कर उन पर समुचित कार्यवाही के
लिये विभाग प्रमुखों की ओर प्रेषित किया। जनसुनवाई में बीपीएल सूची में नाम जुडवाने, प्रधानमंत्री ग्रामीण
आवास योजना के तहत आवास मंजूर करने, निजी भूमि पर अवैध अतिक्रमण, भूमि विवाद, बीमारी
सहायता, आपसी विवाद, शिक्षा ऋण दिलाने, सामुदायिक सुविधा घर (कम्युनिटी टायलेट) बनवाने आदि
विषयों के आवेदन प्राप्त हुये। जिनके निवारण हेतु संबंधित विभागाधिकारियों को निर्देश दिये ।
==============
कलेक्टर ने आठ नवीन पटवारियों को तहसील में किया नियुक्त
मंदसौर 12 मार्च 24/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने आठ नवीन पटवारियों को तहसील में
नियुक्त किया है। श्री विक्रमसिंह तोमर भानपुरा, श्री सुहास काबरा शामगढ़, श्री त्रिभुवन शामगढ़, श्री
गोविन्दसिंह सिकरवार शामगढ़, श्री संजयसिंह शामगढ़, श्री अंशु भदोरिया दलोदा, श्री देवेन्द्र सिंह परमार
दलोदा एवं श्री दुर्गेशसिंह कोरी दलोदा में नियुक्त किया ।
=========
मानव अधिकार आयोग के सदस्य श्री टंडन का दौरा कार्यक्रम
मंदसौर 12 मार्च 24/ डिप्टी कलेक्टर मंदसौर द्वारा बताया गया म.प्र. मानव अधिकार आयोग के
सदस्य श्री राजीव कुमार टंडन 14 मार्च 2024 को उज्जैन से प्रस्थान कर 7 बजे मंदसौर आएंगे। मंदसौर
सर्किट हाउस में अल्प विश्राम करेंगे। उसके पश्चात 7.30 बजे मंदसौर से नीमच के लिए प्रस्थान करेंगे।
=============
सिंहस्थ के मद्देनजर उज्जैन में नया शासकीय मेडिकल कॉलेज बनेगा
समर्थन मूल्य पर उपार्जित गेहूँ पर 125 रूपये प्रति क्विंटल मिलेगा बोनस
समर्थन मूल्य पर खाद्यान्न उपार्जन के लिये 29,400 करोड़ रूपये की शासकीय गारंटी
मंदसौर 12 मार्च 24/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में सोमवार को मंत्रालय में
मंत्रि-परिषद की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। सिंहस्थ के दृष्टिगत उज्जैन में नवीन शासकीय
चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना हेतु केवल सिविल कार्यों के लिये 592.30 करोड़ रूपये की
प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई। मंत्रि-परिषद ने किसानों को उनकी उपज का बेहतर मूल्य दिलाने
के लिये रबी विपणन वर्ष 2024-25 में किसानों से समर्थन मूल्य पर उपार्जित गेहूँ पर 125 रूपये प्रति
क्विंटल बोनस भुगतान की भी स्वीकृति प्रदान की। इस पर 3850 करोड़ रूपये का वित्तीय भार आएगा।
विभागाध्यक्ष कार्यालय संचालक, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व एवं संचालक, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन
योजना सतपुड़ा भवन को वर्तमान में पदस्थ अमले सहित उज्जैन स्थानांतरित करने का निर्णय लिया
गया। मंत्रि-परिषद ने प्रदेश में समर्थन मूल्य विकेन्द्रीकृत योजना के अंतर्गत खाद्यान्न के उपार्जन,
सार्वजनिक वितरण प्रणाली व अन्य शासकीय योजनाओं के संचालन एवं डेफिसिट पूर्ति के लिये
आगामी वित्तीय वर्ष 2024-25 में एक अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 (एक वर्ष) तक की अवधि के
लिये 29 हजार 400 करोड़ रूपये की निशुल्क शासकीय प्रत्याभूति (गारंटी) की स्वीकृति प्रदान की।मंत्रि-परिषद की बैठक में उज्जैन में सिंहस्थ 2028 आयोजन के दृष्टिगत स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़
करने के लिये नवीन शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के निर्माण के लिये सिविल कार्यों के लिये 592.30
करोड़ रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की। इसके लिये आवश्यक उपकरणों एवं मानव संसाधनों की
स्वीकृति बाद में दी जाएगी। चिकित्सा महाविद्यालय के निर्माण से आस-पास के जिलों की जनता को भी
उच्च स्तर की चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिलेगा। मंत्रि-परिषद ने मध्यप्रदेश के लोकायुक्त के पद पर
न्यायमूर्ति श्री सतेन्द्र कुमार सिंह की नियुक्ति का अनुसमर्थन किया। सायबर तहसील की क्षेत्रीय
आधिकारिता प्रदेश के सभी जिलों में विस्तारित करने का अनुसमर्थन करते हुए स्वीकृति दी गई। एनडीबी
योजना में भोपाल के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर मार्ग (कोलार मार्ग 15.1 किमी) के सुदृढ़ीकरण एवं
उन्नयन के लिये 305.08 करोड़ की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति दी गई।
उर्वरक अग्रिम भंडारण योजना स्वीकृत
राज्य में यूरिया, डीएपी, कॉम्प्लेक्स एवं पोटाश उर्वरकों की वर्ष 2024-25 से 2026-27 तक की
अग्रिम भंडारण योजना स्वीकृत की गई। इससे प्रदेश के किसानो को रासायनिक उर्वरकों की पर्याप्त
उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी। मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ (मार्कफेड) को इसके लिये नोडल
एजेंसी बनाया गया है। वर्ष 2024-25 में मार्कफेड को 850 करोड़ रूपये की नि:शुल्क शासकीय प्रत्याभूति
स्वीकृत की गई।
चार नवीन चिकित्सा महाविद्यालयों के लिये 1200 करोड़ रूपये स्वीकृत
मंत्रि-परिषद ने नीमच, मंदसौर, श्योपुर एवं सिंगरौली के नवीन शासकीय चिकित्सा
महाविद्यालयों के संचालन एवं उपकरण क्रय के लिये 1167.95 करोड़ रूपये की पुनरीक्षित प्रशासकीय
स्वीकृति प्रदान की। नीमच के लिये 287.45 करोड़ श्योपुर के लिये 288.5 करोड़, सिंगरौली के लिये
289.74 करोड़ एवं मंदसौर के लिये 302.26 करोड़ रूपये की स्वीकृती दी गई है।
केन्द्र प्रवर्तित योजना में मेडिकल कॉलेज के साथ नर्सिंग कॉलेज भी बनेंगे
केन्द्र प्रवर्तित योजना में मेडिकल कॉलेजों के साथ नये नर्सिंग कॉलेजों की स्थापना के लिये मंत्रि-
परिषद ने 192.40 करोड़ रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। प्रदेश के 13 जिलों दतिया, खंडवा,
रतलाम, शहडोल, विदिशा, छिंदवाड़ा, शिवपुरी, सतना, राजगढ़, नीमच, मंदसौर, श्योपुर एवं सिंगरौली
में नर्सिंग कॉलेज बनेंगे। प्रत्येक नर्सिंग कॉलेज के लिये 14.80 करोड़ रूपये की स्वीकृति दी गई है। इससे
इन जिलों एवं आस-पास के सभी नागरिको को चिकित्सा सुविधा का लाभ एवं छात्र-छात्राओं को
सुगमतापूर्वक नर्सिंग संवर्ग की शिक्षा मिल सकेगी।
सभी जिला चिकित्सालयों में नि:शुल्क शव वाहन संचालन की स्वीकृति
मंत्रि-परिषद ने प्रदेश के सभी जिला चिकित्सालयों एवं शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों में
नि:शुल्क शव वाहन संचालन की स्वीकृति प्रदान की है। शासकीय अस्पतालों में उपचार के दौरान
संस्थागत मृत्यु, सड़क दुर्घटना/आपदा में मृत्यु पर मृतक की पार्थिव देह को ससम्मान नि:शुल्क शव वाहन
से गंतव्य स्थल तक पहुँचाया जायेगा। शव वाहन संचालन का दायित्व लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा
विभाग के पास होगा। अभी यह दायित्व नगरीय विकास एवं आवास विभाग के पास है।
पीएमश्री एयर एंबुलेंस सेवा योजना
बैठक में पीएमश्री एयर एंबुलेंस सेवा योजना को स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके संचालन एवं
क्रियान्वयन का दायित्व लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के पास रहेगा। यह सेवा प्रदेश में कहीं
भी चिकित्सा आपात स्थिति उत्पन्न होने या विशेष प्रकार के चिकित्सा सुविधा या चिकित्सा विशेषज्ञों की
आवश्यकता होने पर उपलब्ध रहेगी। इसमें कठिन भौगोलिक परिस्थिति में प्रदेश के दूरस्थ अंचलों तक
पहुँचकर उन्नत आपातकालीन चिकित्सा द्वारा मरीजों की स्थिति को स्थिर कर उच्च चिकित्सा केन्द्रों तक
एयरलिफ्ट किया जाएगा। डीप टेक रिसर्च एंड डिस्कवरी केंपस उज्जैन के लिये 233 करोड़ की स्वीकृति
मंत्रि-परिषद ने आईआईटी इंदौर द्वारा डीप टेक रिसर्च एंड डिस्कवरी केंपस उज्जैन में स्थापित करने के
लिये स्वीकृति प्रदान की है। इसके लिये 237 करोड़ रूपये के अनावर्ती व्यय के वित्तीय प्रावधान की भी
स्वीकृति दी गई। आईआईटी इंदौर राज्य के अन्य शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों के उन्नयन में भी सहयोग
करेगा।
पीएम जन-मन मिशन में बैगा, भारिया और सहरिया परिवारों के घर बिजली से होंगे रौशन
मंत्रि-परिषद ने प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम जन-मन) मिशन में
प्रदेश के बैगा, भारिया और सहरिया परिवारों के अविद्युतिकृत घरों तक बिजली पहुँचाने की कार्ययोजना भी
स्वीकृत की है। एक लाख रूपये प्रति परिवार से अधिक की लागत आने पर बसाहटों में एक किलोवाट क्षमता
के ऑफ ग्रिड प्रणाली (सोलर+बेटरी) से विद्युतिकरण किया जाएगा। प्रथम चरण में 17 जिले ग्वालियर,
विदिशा, अशोकनगर, श्योपुर, दतिया, गुना, शिवपुरी, भिंड, रायसेन, अनूपपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा,
डिंडोरी, मंडला, नरसिंहपुर, शहडोल और सीधी शामिल किये गये हैं। इन जिलों में 8892 अविद्युतिकृत
विशेषत: असुरक्षित जनजातीय समूह (पीवीटीजी) हाउसहोल्डस् में बिजली पहुँचाने के लिये 42 करोड़ रूपये
स्वीकृत किये गये हैं। साथ ही 2060 अविद्युतिकृत पीवीटीजी हाउसहोल्डस् को ऑफ ग्रिड प्रणाली से बिजली
उपलब्ध कराने के लिये 23 करोड़ रूपये की कार्ययोजना स्वीकृत की गई है।
=======
प्रलोभन, दबाव और धमकी से मुक्त लोकसभा चुनाव संपन्न कराएं मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग :श्री राजीव कुमार
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने प्रेक्षकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की बैठक
मंदसौर 12 मार्च 24/ भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार ने सोमवार
को लोकसभा निर्वाचन 2024 के संबंध में सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक और व्यय प्रेक्षकों के साथ वीडियो
कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की और आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम
राजन भी उपस्थित रहे। इस दौरान मुख्य निर्वाचन आयुक्त, भारत निर्वाचन आयोग श्री राजीव कुमार ने कहा
कि प्रलोभन, दबाव और धमकी से मुक्त लोकसभा चुनाव संपन्न कराए। उन्होंने कहा कि आयोग के प्रतिनिधियों
के रूप में पर्यवेक्षकों से अपेक्षा की जाती है कि वे खुद को पेशेवर रूप से संचालित करें और उम्मीदवारों सहित
सभी हितधारकों के लिए सुलभ हों। पर्यवेक्षकों को मैदान पर सजग रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि
मतदान केंद्रों का दौरा करें और संवेदनशील क्षेत्रों का जायजा लें। आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर
सभी परिपत्रों को फिर से तैयार किया गया है जो ईसीआई की वेबसाइट पर आसानी से उपलब्ध है।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि सोशल मीडिया मीडिया, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में चलने
वाली भ्रामक खबरों पर त्वरित कार्रवाई करें। वस्तुस्थिति से अवगत कराएं। जिला स्तर पर कलेक्टर एवं
जिला निर्वाचन अधिकारी सुनिश्चित करें। ब्रीफिंग के दौरान मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार ने
पर्यवेक्षकों को पूरी चुनावी प्रक्रिया के दौरान उन्हें आवंटित संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की सीमाओं के भीतर सतत
गहन निरीक्षण के निर्देश दिए। पर्यवेक्षकों को सीईओ/जिला वेबसाइटों पर अपने मोबाइल/लैंडलाइन
नंबर/ईमेल पते/रहने के स्थान आदि को व्यापक रूप से प्रचारित करने और इलेक्ट्रॉनिक/प्रिंट मीडिया के
माध्यम से इसे अपने संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में पर्यवेक्षकों के आगमन के दिन डीईओ/आरओ द्वारा
उम्मीदवारों/मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के बीच प्रसारित करने को कहा। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने
पर्यवेक्षकों से कहा कि अपने फोन/ई-मेल और उम्मीदवारों/ राजनीतिक दलों/आम जनता/चुनाव ड्यूटी पर
तैनात कर्मियों आदि की कॉल पर उपलब्ध रहें। जवाब दें। इस संबंध में किसी भी शिकायत को आयोग द्वारा
गंभीरता से लिया जाएगा। अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी से करें। अधिक से अधिक मतदान केंद्र और
संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा करें और इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के साथ बातचीत करें। क्षेत्रों की कमजोरियों
को दूर करने के उपाय सुनिश्चित कराएं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी और आरओ द्वारा बुलाई जा
रही उम्मीदवारों/राजनीतिक दलों की बैठकों का निरीक्षण करें और देखें कि उनकी शिकायतों को ठीक से सुना
जाए और उन पर कार्रवाई की जाए।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने पर्यवेक्षकों को मतदान के दिन मतदान के घंटों के दौरान अधिक से अधिक
मतदान केंद्रों का दौरा करने और मतदान केंद्रों के अंदर की स्थिति का नियमित रूप से आकलन करने और यह
सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया कि मतदान स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से चल रहा है। केंद्रीय
बलों/राज्य पुलिस बलों का उपयोग विवेकपूर्ण ढंग से किया जा रहा है और निष्पक्षता बनाए रखी जा रही है
और उनकी तैनाती भी किसी राजनीतिक दल/उम्मीदवार के पक्ष में नहीं है। इस पर भी पर्यवेक्षकों को
निगरानी रखने के निर्देश दिए। पुलिस मुख्यालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में हुई बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के
अधिकारियों द्वारा प्रेक्षकों को चुनाव प्रबंधन की विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई। चुनाव
योजना, पर्यवेक्षकों की भूमिकाएं और जिम्मेदारियां, मतदाता सूची के मुद्दे, आदर्श आचार संहिता, कानूनी
प्रावधानों, ईवीएम/वीवीपीएटी प्रबंधन, आयोग द्वारा मतदाताओं और उम्मीदारों को उपलब्ध कराए जा रहे
सुविधाजनक एप सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक के दौरान अपर मुख्य
निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजेश कुमार कौल, श्री बसंत कुर्रे, श्री तरूण राठी सहित पुलिस व विभिन्न विभागों
के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
==========
पंछी घर टॉवर का कार्य नगरपालिका के भूमि निरीक्षण पर टीका
परोपकार के कार्य के लिए नगर पालिका पर टिकी पंछी प्रेमियों की आस
मन्दसौर। पक्षियों के संरक्षण को लेकर मन्दसौर शहर में नई क्रांति देखने को मिल रही है । जन सहयोग से पंछी घर निर्माण को लेकर सभी वर्ग में उत्साह का माहौल बना हुआ है । हर तरफ चौराहा से लेकर सोशल मीडिया पर पंछी घर की पोस्टो से जीवदया के प्रति अलग ही लहर देखने को मिल रही है पंछी घर जनसहयोग से निर्माण होंगा और इसका बीड़ा पंछी बचाओ अभियान ने उठाया है । निर्माण के लिए जमीन नगर पालिका द्वारा तेलिया तालाब पर देख निरक्षण एक बार कर चुके है । मौखिक अनुमति तो मिल चुकी है लिखित अनुमति के लिए नगर पालिका एक बार और निरिक्षण करेगी, नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा हरि झंडी निरीक्षण के बाद ही मिलेगी । ऐसे में मन्दसौर शहर के पक्षी प्रेमी अब नगर पालिका से उम्मीद लगाए हुए है कि इस नेक कार्य के लिए चयनित भूमि उपलब्ध करवाकर जीवदया के इस पुनीत कार्य मे सहभागिता करें।
पंछी बचाओ अभियान के संस्थापक राकेश भाटी ने बताया की नगरपालिका द्वारा पिछले माह तेलिया तालाब पर पंछी घर निर्माण के लिए भूमि चयनित की थी और भूमि के लिए जरूरी कागज भी संस्था द्वारा नगर पालिका में जमा करवा दिए गए है । जिस पर cmo ने संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्य को करने का आश्वासन दिया था और जरूरी कागज की फाइल भी तैयार कर दी गई है । बस निरीक्षण के बाद कार्य शुरू हो जायेगा ।
संस्था के सयोंजक अंकित बैरागी ने बताया है कि पंछी घर टॉवर बनने के लिए 7 लाख रुपये की राशि जमा करना है और संस्था द्वारा पंछी घर टॉवर में बनने वाले घोसलों की राशि 499 रुपये प्रति घोंसला रखा है । कोई भी अपनी ओर से इस टावर में पक्षियों के लिए घर घोसला ले सकता है वो भी मात्र 499 रुपये में अभी तक पंछी टॉवर में 2 लाख रुपये तक कि घोषणा पंछी प्रेमी कर चुके है । और लगभग 46 हजार केस भी रसीद के माध्यम से संस्था को प्राप्त हो चुके है । भूमि के लिए सभी शहरवासियों की उम्मीद फिलहाल नगर पालिका पर टिकी है । अब देखना है कि इस परोपकार के कार्य के लिए कितना समय और लगता है
==========
छात्राएं शिक्षा प्राप्त कर संस्कारवान समाज का निर्माण करती है- श्री भण्डारी
जैएसजी मेन ने कन्या स्कूल बालागंज में 40 विद्यार्थियों के बैठने हेतु फर्नीचर प्रदान किया
प्रारंभ में स्वागत उद्बोधन देते हुए जैन सोश्यल ग्रुप मेन ग्रुप के अध्यक्ष संजय जैन श्वेता ने कहा कि अक्सर देखने में आता है कि स्कूलों में बच्चों को बैठने की व्यवस्था नहीं होते तथा उन्हें अध्ययन करने में परेशानी आती है। इसको देखते हुए ग्रुप द्वारा अपने कर्तव्य वर्ष 2023-24 के अंतर्गत मंदसौर नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के जरूरतमंद सरकारी स्कूलों मे बच्चों को क्लास रूम में बैठने हेतु फर्नीचर वितरित किया जा रहा है। पूर्व में मिर्जापुरा व ढिकोला के स्कूल सहित महावीर स्वास्थ्य केन्द्र में फर्नीचर उपलब्ध कराये है। तथा यह क्रम आगे भी जारी रहेगा।
मुख्य अतिथि श्री शांतिलाल भण्डारी ने कहा कि विद्यादान से बढ़कर कोई दान नहीं है। छात्राएं शिक्षा प्राप्त कर संस्कारवान समाज का निर्माण करती है। एक नारी पूरे परिवार का सृजन करती है।
सीए शाखा के जिलाध्यक्ष दिनेश जैन सीए ने कहा कि शिक्षा से ही राष्ट्र का निर्माण होता है। विकसित देशों की तरक्की का मूलाधार शिक्षा है। आपने कहा कि विद्यार्थियों को हमेशा अनुशासन में रहना चाहिए। छात्राएं टेक्नोलोजी से जुड़े लेकिन उसका दुरूपयोग नहीं करें। आपने कहा कि जैन सोश्यल ग्रुप मेन शिक्षा, स्वास्थ्य सहित मानवता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है।
अध्यक्षता करते हुए सकल जैन समाज अध्यक्ष श्री प्रदीप कीमती ने कहा कि नारी समाज निर्मात्री है। वह परिवार में संस्कारों के साथ ही शिक्षित समाज की परिकल्पना का विस्तार करती है। विनस अलायज ने फतेहगढ़ के तीन शासकीय स्कूलों में अधोसरंचनात्मक विकास तथा शैक्षणिक जरूरतों की पूर्ति की है।
विद्यालय प्राचार्य श्री सुदीप दास ने कहा कि बालागंज स्कूल को ईपीएन विद्यालय का दर्जा प्राप्त हुआ है। विद्यालय के पास दो आधुनिक कम्प्यूटर लेब विद्यमान है। विद्यालय में शिक्षा के साथ खेल गतिविधियों पर भी बल दिया जा रहा है। यहां की छात्रा हॉकी में नेशनल स्तर पर पहुंची है। जैन सोश्यल ग्रुप मेन द्वारा दिया गया फर्नीचर छात्राओं के विद्याध्ययन में उपयोगी साबित होगा।
जेएसजी संयोजक श्री संजय लोढ़ा ने कहा कि शिक्षित नारी समाज में सृजन करती है। जेएसजी शहर की आदर्श समाजसेवी संस्था है, जो समाज की हर क्षेत्र में काम कर रही है।
इस अवसर पर ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष विजय दुग्गड़, सतीश लोढ़ा, अजीत बंडी, विशाल गोदावत, सचिव नरेन्द्र चौधरी, उपाध्यक्ष कमलेश मारू, कोषाध्यक्ष कुशल नाहर, बीओडी मेम्बर संजय डोसी, अशोक कर्नावट, प्रवीण उकावत, अशोक जैन फिटिंग, दिनेश मेहता, कमल कच्छारा, संजय नीमा, अरूण जैन सहित विद्यालय स्टॉफ मेम्बर उपस्थित रहे। संचालन शिक्षक संतोषकुमार द्विवेदी ने किया एवं आभार ग्रुप सचिव नरेन्द्र चौधरी ने माना।
उपमुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने ज्ञापन पर विस्तृत चर्चा हेतू भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही चर्चा के लिए बुलाएंगे।
भारतीय मजदूर संघ जिला मन्दसौर जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा व विभाग प्रमुख श्री गोपाल जामलिया के साथ प्रतिनिधि मंडल शीघ्र ही उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा से मिलेंगा। यह जानकारी बिजली कर्मचारी महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष श्री भूपेश पांडे द्वारा दी गई।
मोदी ने 85 हजार करोड़ की रेल परियोजनाओं का किया वर्चुअल लोकार्पण, सांसद ने गिनाई उपलब्धियां
मंदसौर – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद से रेलवे की परियोजनाओं के एकीकृत उद्घाटन और शिलान्यास के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नीमच, मंदसौर व सुवासरा स्टेशनों पर ’एक स्टेशन एक उत्पाद’ स्टॉल का शुभारंभ किया। इसी के साथ ही उन्होंने उज्जैन-चितौड़गढ़ नवीन ट्रेन परिचालन को भी हरी झंडी दी। मोदी ने इसी कार्यक्रम में 85 हजार करोड़ की रेल परियोजनाओं का वर्चुअली लोकार्पण और शिलान्यास किया।
मंगलवार को संसदीय क्षेत्र के नीमच, मंदसौर व सुवासरा स्टेशन पर कार्यक्रम आयोजित हुए। वहीं स्थानीय कार्यक्रम मंदसौर रेलवे स्टेशन पर सांसद सुधीर गुप्ता के आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सुधीर गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में रेलवे के क्षेत्र में ऐतिहासिक उन्नति की है। मात्र 10 वर्षो में दोहरीकरण हो, विद्युतीकरण हो या अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों का कायाकल्प हो। यह देश के विकास के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। आज का यह दिन भी ऐतिहासिक है क्योंकि रेल मंत्रालय ने भारत सरकार के ‘वोकल फॉर लोकल’ दृष्टिकोण को बढ़ावा देने, स्थानीय/स्वदेशी उत्पादों के लिए बाजार प्रदान करने और हाशिए पर रहने वाले समाज के वर्गों के लिए अतिरिक्त आय के अवसर पैदा करने के उद्देश्य से “वन स्टेशन वन प्रोडक्ट” (ओएसओपी) योजना शुरू की है। इस योजना का उद्देश्य देश भर के रेलवे स्टेशनों पर बिक्री आउटलेट के प्रावधान के माध्यम से स्थानीय कारीगरों, कुम्हारों, बुनकरों/हथकरघा बुनकरों, शिल्पकारों आदि को आजीविका के बेहतर अवसर प्रदान करना है। और यही कारण है कि आज देश का हर युवा बुर्जुग और माता व बहनों का देश के प्रधानमंत्री पर अटृट विश्वास है। पूरा देश मोदी का परिवार है। आज हम विकास के क्षेत्र में विश्व पटल पर तेजी से आगे बढ़ रहे है। इसी के साथ ही संसदीय क्षेत्रवासियों को उज्जैन के लिए प्रतिदिन एक नई ट्रेन की सुविधा मिलनी शुरू हो गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन का परिचालन शुरू किया। मंदसौर में आयोजित कार्यक्रम में जिला महामंत्री गणपत सिंह आंजना, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष निर्मला गुप्ता, मंडल अध्यक्ष अरविंद सारस्वत, रेलवे सलाहकार समिति सदस्य राजदीप परवार, नीमच में आयोजित कार्यक्रम में विधायक दिलीप सिंह परिहार, जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार, नगर पालिका अध्यक्ष स्वाती चौपड़ा, जिला महामंत्री सुनील कटारिया, सुवासरा में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार, नगर अध्यक्ष कवीता बालाराम परिहार, सांसद प्रतिनिधि धनश्याम धनोतिया सहित रेलवे के अधिकारी, कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
भाइयों ने किया अंतिम संस्कार करने से इंकार
मंदसौर..मंदसौर की सड़को पर दिखने वाली लैला मजनू का जोड़ा सोमवार की शाम को बिछड़ गया,जिसका अंतिम संस्कार समाजसेवी ,पार्षद,सुनील बंसल ने विधि विधान से किया।
जानकारी के लिए आपको और बता दे मृतक पिंकी लालवानी मंदसौर के महाजन मोहल्ला जनकूपुरा निवासी थी जिसे लोग करिश्मा भी कहते थे पिंकी ने एलएलबी भी कर रखी थी परिजन के निधन के बाद पिंकी की मानसिक स्थिति बिगड़ गई थी और पिंकी के भाईयो ने उसे घर से अलग कर दिया जिसके बाद पिंकी अमित शर्मा (मजनू) के साथ संपर्क में आई और कई वर्षो से अमित शर्मा के साथ उसके घर में रहती थी अमित और पिंकी दोनों हमेशा एक दूसरे का हाथ पकड़े शहर की सड़को पर घूमते मिलते थे और शाम को गांधी चौराहे पर दोनों सेवा बैंक में भोजन करने आते थे लेकिन कुछ दिनों से पिंकी ने आना बंद कर दिया था बीमार अवस्था के चलते लेकिन अमित आकार उसका भोजन भी अपने साथ ले जाकर पिंकी को खिलाता था दोनो मानसिक रूप से कमजोर जरूर थे लेकिन दोनो में अटूट प्रेम था जिसके कारण दोनो को लोग लैला मजनू के नाम से जानते थे।