
जल निगम मंदसौर गांधी सागर-1समुह
जल निगम मंदसौर गांधीसागर-1 समूह जल प्रदाय योजना क्लस्टर स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला लसुड़िया सुरजमल के ग्राम सांवलिया परिसर भवन में सोमवार को सम्पन्न हुईं।
जिसमें कार्यशाला में उपस्थित मुख्य अतिथि जनपद सदस्य प्रतिनिधि मांगीलाल आंजना लसुड़िया सुरजमल सरपंच भुरा कुंवर रूगनाथ सिंह सरपंच मेहरबान सिंह खारवाखुर्द AE गिरिराज सिंह सोलंकी सहायक प्रबंधक सृष्टि शर्मा आदि द्वारा दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। आईएसए AAS से प्रोजेक्ट मैनेजर दिलीप धाकड़ एवं सभी कर्मचारी उपस्थित रहे एवम सरपंच सचिव GRS,आंगनवाड़ी आशा कार्यकर्ताएं एवम् सम्बधित क्षेत्र विभागो के प्रतिनिधी कार्यशाला मैं जल निगम द्वारा किए जा रहे तकनीक एवम् सामाजिक गतिशीलता उत्प्रेरक कार्य की प्रगति को लेकर अवगत करवाया गया और आने वाले 10 सालों में संचालन एवम् संधारण VWSC के सद्स्य को करना है और जल जीवन मिशन के निर्धारित मार्गदर्शिका के अनुसार 5 से 10 प्रतिशत राशि सामुदायिक योगदान को लेकर चर्चा की गई इसी क्रम मैं कार्यशाला सम्पन्न हुई कार्यशाला का संचालन अशोक गोंर ने किया कार्यक्रम का आभार व्यक्त प्रोजेक्ट मैनेजर दिलीप धाकड़ ने माना है