
//////////////////////
भाजपा प्रत्याशी को विजयश्री दिलवाने का कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प
ताल –शिवशक्ति शर्मा
आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारीयों के संबंध में असावता, माधौपुर, मनुनिया महादेव, खारवाखुर्द,चार शक्ति केंद्रों की विशेष बैठक भारतीय जनता पार्टी मंडल ताल द्वारा ग्राम माल्या ताल के महावीर शर्मा सांगाखेड़ा के निवास पर संपन्न हुई।
विशेष अतिथि के रूप में विधानसभा विस्तारक शंभुलाल पटेल तथा मंडल विस्तारक रमेश मालवीय ,ताल मंडल अध्यक्ष विशाल काला, मंडल महामंत्री पुष्पेन्द्र चौहान, मंत्री महावीर शर्मा , शक्ति केंद्र प्रभारी महेश आंजना, रंगलाल धनगर ,राकेश शर्मा, मदन शर्मा, कारू दास बैरागी, मानसिंह गुर्जर, गोपाल सिंह देवड़ा, शुभम सिंह देवड़ा, उमराव सिंह गुर्जर, भैरू तंवर, नेपाल सिंह, श्याम तंवर, रामनिवास पाटीदार, देवीलाल पाटीदार, ईश्वर लाल पाटीदार आदि कार्यकर्ताओं एवं वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में बैठक संपन्न होकर आगामी लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों पर विशेष विचार विमर्श व मंथन कर भाजपा प्रत्याशी को अधिक से अधिक मतों से विजय श्री दिलवाने का कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने संकल्प पारित किया गया।