समाचार मध्यप्रदेश नीमच 12 मार्च 2024 मंगलवार

================
जिले में 17 मार्च को 17000 नव साक्षर देगें बुनियादी साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा
नीमच 11 मार्च 2024, ^^उल्लास^^ नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत 17 मार्च रविवार को
17000 असाक्षर परीक्षा में सम्मिलित होगें। जिले में महिला 13972 पुरूष,3028 कुल 17000
असाक्षर मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक परीक्षा देकर नवसाक्षर होगें। राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल
एवं श्री कलेक्टर श्री दिनेश कुमार जैन, डीपीसी एवं डीप्टी कलेक्टर सुश्री किरनसिंह आंजना के
निर्देशन में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत मूलभूत बुनियादी साक्षरता एवं
संख्यात्मक ज्ञान परीक्षा का आयोजन नीमच में 17 मार्च रविवार को किया जा रहा है। मूल्यांकन
साक्षरता परीक्षा प्रातः10 से सांय 5 बजे तक चलेगी, जिसमें नवसाक्षर के द्वारा परीक्षा केन्द्र पर
कभी भी अपने समय के अनुसार तीन घंटे के लिए संबधित नवसाक्षर केन्द्र पर जाकर परीक्षा दे
सकते है।
डीपीसी एवं डीप्टी कलेक्टर सुश्री किरनसिंह आंजना ने निर्देशित किया है,कि ग्राम स्तर पर
व्यापक प्रचार प्रसार कर, डोंडी पिटवाकर, पेम्पलेट प्रिंट करवाकर एवं महिला बाल विकास विभाग
में कार्यरत आंगनवाडी कार्यकताओ, सहायिका, आशा कार्यकर्ता एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास
विभाग में कार्यरत पंचायत सचिव, सहायक रोजगार सचिव का पूर्ण सहयोग लेकर शतप्रतिशत
लक्ष्य अनुरूप नव भारत साक्षरता परीक्षा का कार्य पूर्ण करें। मूल्यांकन साक्षरता परीक्षा हेतु
निर्धारित लक्ष्य अनुसार जिले की सभी शालाओं में संचालित 815 सामाजिक चेतना केन्द्रों की
सुचारू रूप से मॉनिटरिंग कार्य करें।जिले के सभी बीआरसीसी विकासखंड सह समन्वयक
नवभारत साक्षरता, बीएसी, संकुल सह समन्वयकों नवभारत साक्षरता को निर्देशित किया है,कि
नियमानुसार यह परीक्षा आयोजित कराना है। मूल्यांकन परीक्षा की पूर्णत: गोपनीयता रखना है।
जिला सह समन्वयक नवभारत साक्षरता रामेश्वरलाल नायक ने बताया कि जिले में 15 वर्ष
की आयु के ऊपर सभी महिला, पुरूष नवसाक्षरों के द्वारा जिले के समस्त तीनो विकासखंड
जावद, नीमच, मनासा में राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा निर्धारित लक्ष्य 16935 के विरूद्ध
नीमच जिले में 17000 से भी अधिक नवसाक्षरों द्वारा 17 मार्च रविवार को विकासखंडो द्वारा
बनाये गये निर्धारित कुल 815 सामाजिक चेतना परीक्षा केन्द्रो पर जाकर परीक्षा दी जाएगी। इस
परीक्षा में सभी असाक्षर शामिल हो सकते है, जिनके पास किसी भी प्रकार की परीक्षा उत्तीर्ण
करने का वैध प्रमाण पत्र नही हो। इसके अलावा पूर्व के नवसाक्षर जिन्होनें साक्षरता अभियान के
तहत प्रवेशिका तो पूर्ण कर ली हो, लेकिन प्रमाणीकरण नही किया जा सका हो। नवभारत
साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वे में उन्हें चिन्हित किया गया हो।
=================
स्टेशन मास्टर श्रीमती रुचि जी शर्मा का सम्मान किया
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला दिवस के उपलक्ष में शुभ प्रभात योग मित्र मंडल के तत्व ध्यान में आज रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर श्रीमती रुचि जी शर्मा का श्रीफल एवं बुका एवं माला पहनकर आपका सम्मान किया गया नीमच में आप प्रथम स्टेशन मास्टर है शुभ प्रभात योग मित्र मंडल के योग गुरु दिलीप चौधरी शिव महेश्वरी मंडी व्यापारी मंडी के व्यापारिक प्रतिनिधि श्री नवल जी मित्तल एवं शुभ प्रभात योग मित्र मंडल के अध्यक्ष श्री अनिल जी सिंहल एवं जयसवाल समाज के संरक्षक एवं मनोकामना महादेव मंदिर के सचिव श्री रमेश जी जायसवाल ने आत्मीय स्वागत किया
==============
दूधिया रोशनी से जगमगाते स्टेडियम में आज उद्घाटन होगा अखिल भारतीय फुटबाल स्पर्धा का,
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के मुख्य आतिथ्य में नारी शक्ति द्वारा शुभारंभ किया जाएगा।
नीमच 11 मार्च (केबीसी न्यूज़) लक्ष्य फाउंडेशन नीमच द्वारा नीमच के राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम में आज मंगलवार12 मार्च को दूधिया रोशनी में अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबॉल स्पर्धा का उद्घाटन सांय 6बजे
मध्य प्रदेश शासन के नगरीय प्रशासन एवं संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के आतिथ्य में नारीशक्ति के कर कमलो द्वारा किया जाएग।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि नगरीय प्रशासन एवं संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय,
नगर पालिका अध्यक्ष स्वाती गौरव चोपड़ा, समाजसेवी श्रीमती सुचित्रा दिलीप सिंह परिहार, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना कुंवर करण सिंह परमाल, , डिप्टी कलेक्टर किरण आंजना ,एसडीएम ममता खेड़े ,समाजसेवी रजिया अहमद, डॉ माधुरी चौरसिया आदि नारी शक्ति के आतिथ्य में उनके कर कमलों द्वारा अखिल भारतीय फुटबाल स्पर्धा का उद्घाटन किया जाएगा। लक्ष्य फाउंडेशन के सदस्य आशीष अग्रवाल, सुमित पोरवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि स्पर्धा का प्रथम मैच सांय 6बजे हिमाचल इलेवन एवं इंदौर ऐकेडमी इंदौर के मध्य खेला जाएगा। दूसरा मैच रात 8बजे नीमच कैंट नीमच एवं कासा ऐकेडमी बड़वानी के मध्य खेला जाएगा। आयोजन सचिव धर्मेंद्र साहू ने बताया कि
17 वर्ष बाद नीमच की लाल माटी पर होने वाले इस अखिल भारतीय फुटबाल स्पर्धा में देश की जानी-मानी फुटबॉल टीम में एमआइजी बेंगलुरु सीआरपीएफ ,जालंधर शहर क्लब, कोलकाता, हिमाचल इलेवन, महाराज भोपाल, राजस्थान पुलिस जयपुर, ब्रह्मा देव रायपुर कासा ऐकैडमी बड़वानी, इंदौर ऐकैडमी इंदौर, नीमच कैंट तथा एंप्लॉयज यूनियन नीमच अपना खेल कौशल का प्रदर्शन करेगी।
=================
भ्रामक खबर फैलाने पर तीन लोगों की प्राथमिक सदस्यता समाप्त
नीमच। 14 जनवरी को लोकतान्त्रिक प्रणाली से चुनी गई जिले भर के पत्रकारों द्वारा कार्यकारिणी के 9 मार्च की शपथ लेने से और पत्रकारों के हित मे बेहतर कार्य और सफल कार्यक्रम को देख जिला प्रेस क्लब के तीन सदस्यों द्वारा कार्यकारिणी के खिलाफ द्वेषता की भावना रखते हुवे लोकतान्त्रिक प्रणाली से चुनी गई कार्यकारिणी को भंग करने की झूठी खबर फैला दी। जिसके चलते जिला प्रेस क्लब की लोकतान्त्रिक प्रणाली से चुनी गई कार्यकारिणी ने पुरे मामले को गंभीरता से लेते हुवे कार्यकारिणी को भंग करने की झूठी खबर फैलाने वाले जिला प्रेस क्लब के सदस्य महेश जैन, मनीष बागड़ी और दीपेश जोशी की जिला प्रेस क्लब नीमच की सदस्यता समाप्त कर दी है।
उक्त मामले में जिला प्रेस क्लब नीमच के अध्यक्ष व कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने बताया की जिला प्रेस क्लब कार्यकारिणी ने 11 मार्च को एक अतिआवश्यक बैठक रखी, जिसमें निर्णय लिया गया की जिन तथाकथित सदस्यों ने अपनी महत्वकांशाओ के चलते संगठन में अनुशासनहिंता की है। इसको लेकर कार्यकारिणी द्वारा सर्वानुमति से महेश जैन, दीपेश जोशी, मनीष बागड़ी की जिला प्रेस क्लब की सदस्यता समाप्त कर दी अब तीनों का जिला प्रेस क्लब नीमच से कोई वास्ता नहीं रहा हैं।
तीनो ने साथ मिलकर षड्यंत्र पूर्वक सोशल मिडिया जिला प्रेस क्लब नीमच की नवीन कार्यकारिणी भंग की खबर से भ्रम फैलाया गया। वही इस मामले में यह तीनो कोर कमेटी का हवाला दे रहे थे जबकि कोर कमेटी के अन्य वरिष्ठ सदस्यों ने इन तीनो के फैसले पर अनभिघ्यता जताते हुवे तीनो सदस्यों द्वारा संघटन में अपनी मनमर्जी कर रहे थे। ऐसे में जिला प्रेस क्लब कार्यकारिणी द्वारा इन्हे सघटन से बाहर करना ही उचित निर्णय है।
=========
महामहिम राज्यपाल द्वारा सैनिक कल्याण के लिए प्रदेश में सर्वाधिक राशि संग्रहित कर, जमा करवाने पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन सम्मानित
नीमच 11 मार्च 2024, राजभवन भोपाल में सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम में महामहिम
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल द्वारा सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर नीमच जिले से प्रदेश में
सर्वाधिक राशि संग्रहित कर, सैनिक कल्याण के खाते में जमा करवाने पर नीमच कलेक्टर श्री
दिनेश जैन को प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर
राजभवन में प्रमुख सचिव संजय कुमार शुक्ल एवं श्री संजय दुबे व अन्य अधिकारी भी उपस्थित
थे।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने नीमच जिले को हासिल हुए इस सम्मान के लिए जिले की
स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, विभिन्न क्लबों, अधिकारी-कर्मचारी संगठनों, सामाजिक
कार्यकर्ताओं, सभी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों, जनप्रतिनिधियों और मीडिया के साथियों तथा
जिले के नागरिकों को दिया है। उन्होने कहा, कि यह सम्मान सभी नीमच जिलेवासियों को
समर्पित है।
================
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने केन, बेतवा लिंक परियोजना के तहत कलश यात्रा का शुभारंभ किया
मुख्यमंत्री व्दारा एक हजार से अधिक नियुक्ति पत्रों का वितरण
नीमच 11 मार्च 2024, मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने सोमवार को भोपाल के कुशाभाऊ
ठाकरे हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश में 11 से 13 मार्च 2024 तक आयोजित
केन, बेतवा लिंक परियोजना तथा पार्वती, काली सिंध, चंबल लिंक परियोजना के सम्भावित
लाभाविंत गांव में कलश यात्रा का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागो के
नवनियुक्त होने वाले शासकीय सेवकों को सिंगल क्लिक के माध्यम से नियुक्ति पत्रों का
वितरण भी किया। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने इस मौके पर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में
उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को क्रमपूर्व पदोन्नति प्रदान की और बेच
लगाकर पुलिस कर्मियों का सम्मान भी किया। इस कार्यक्रम का जिला स्तर पर सीधा
प्रसारण भी किया गया।
नीमच के एनआईसी कक्ष में जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने अन्य अधिकारियों
के साथ उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा व सुना। इस मौके पर नीमच में
नवनियुक्त पटवारी अभ्यर्थीयों को जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद व्दारा नियुक्त पत्र भी प्रदान किए गए। इस मौके पर जल निगम के महाप्रबंधक श्री जितेन्द्र सिह राणावत,
एसएलआर सुश्री मोनिका जैन एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
=================
सैनिकों के प्रति सम्मान भावना हमारा नैतिक दायित्व : श्री मंगुभाई पटेल
सैनिक कल्याण के लिए बड़ी राशि देने वालों का राज्यपाल ने किया सम्मान
राजभवन में समामेलित विशेष निधि की 23वीं वार्षिक बैठक हुई
नीमच 11 मार्च 2024, राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा कि सैनिकों के प्रति सम्मान की भावना हम सबका
नैतिक दायित्व है। इससे सीमा पर तैनात सैनिकों में आत्मविश्वास एवं नई ऊर्जा का संचार होता है। यह सम्मान
उनके परिजनों को भी मानसिक और भावनात्मक संबल देता है।
राज्यपाल श्री पटेल ने राजभवन में आयोजित समामेलित विशेष निधि (ए.एस.एफ) के लिए विशेष सहयोग
करने वालों के लिए सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर राज्यपाल द्वारा सैनिक कल्याण के
लिए एक लाख रुपए से अधिक राशि का सहयोग देने वाले 24 व्यक्तिगत और संस्थागत सहयोगकर्ताओं 4 संभागों
एवं जिलों को सम्मानित किया। समारोह में प्रमुख सचिव गृह श्री संजय दुबे, राज्यपाल के प्रमुख सचिव श्री संजय
कुमार शुक्ल, अधिकारीगण और सहयोगकर्ता उपस्थित थे।
राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर जन सहयोग से लगभग 4 करोड़ 36 लाख से
अधिक राशि का संग्रहण उल्लेखनीय उपलब्धि है। उन्होंने लक्ष्य से अधिक सहयोग राशि का संग्रहण करने वाले
संभागायुक्तों और कलेक्टर्स के प्रयासों की सराहना की तथा सहयोगकर्ताओं का अभिनंदन किया। कार्यक्रम में
स्वागत उद्बोधन और आभार प्रदर्शन संचालक, सैनिक कल्याण ब्रिगेडियर श्री अरुण नायर ने किया।
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने संभागायुक्त नर्मदापुरम श्री पवन शर्मा, संभागायुक्त सागर श्री वीरेन्द्र सिंह
रावत, संभागायुक्त जबलपुर श्री अभय वर्मा, संभागायुक्त उज्जैन डॉ. संजय गोयल को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह
प्रदान किए। इसी प्रकार नीमच कलेक्टर श्री दिनेश जैन, हरदा कलेक्टर श्री आदित्य सिंह, रीवा कलेक्टर श्रीमती
प्रतिभा पाल, अलीराजपुर कलेक्टर डॉ. अभय अरविन्द बेडेकर और छिन्दवाड़ा कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह को प्रशस्ति
पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए। समारोह में शाजापुर, मंदसौर, उज्जैन, डिण्डोरी, श्योपुर, सागर, रतलाम, इन्दौर,
सतना, दमोह, ग्वालियर, कटनी, जबलपुर, मण्डला, सीहोर, भोपाल, पन्ना एवं छतरपुर जिले को भी सम्मानित किया
गया।
इस अवसर पर बताया गया कि श्रीमती निर्मला शर्मा भोपाल ने 3 लाख, श्रीमती शीला बालकृष्ण देशमुख
इन्दौर ने 5 लाख, उप संचालक ग्रीनको प्रा. लि. (सिद्धार्थ ग्रुप नीमच) श्री कमलेश सिंह परिहार ने 5 लाख, प्रेसीडेन्ट
जिला केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन नीमच श्री अजित गाँग ने 2 लाख 21 हजार, क्षेत्रीय प्रबंधक सेन्ट्रल बैंक आफ
इंडिया सागर सुश्री मोनिका श्रीवास्तव ने 12 लाख 77 हजार 830, श्रीमती निर्मला विद्या प्रसाद वर्मा इन्दौर ने 1 लाख50 हजार, पटेल मोटर्स इन्दौर के श्री वल्लभ भाई पटेल ने 1 लाख 50 हजार, श्रीमती रीता मित्रा इन्दौर ने 1 लाख 10हजार, श्रीमती अंजना सूरी रीवा ने 1 लाख 11 हजार, श्री राकेश अग्रवाल उज्जैन ने 1 लाख 11 हजार, संचालक एम.पी.बिरला अस्पताल सतना ने 1 लाख 1 हजार, डॉ. शशिकला जोशी उज्जैन ने 1 लाख 1 हजार, अधीक्षक संजयगांधीमेडिकल कॉलेज रीवा ने 1 लाख 111, श्री राजीव तिवारी छिंदवाड़ा ने 1 लाख, श्रीमती किरण अवस्थी इंदौर ने 1 लाख,प्रबन्धक नया गाँव टोल टेक्स, नीमच श्री आर.एल. मेघवाल ने 1 लाख, संचालक धानुका सोया प्रा. लि. नीमच ने 1लाख, समदड़िया बिल्डर्स रीवा श्री अजीत समदड़िया ने 1 लाख, बद्रिका मोटर्स रीवा श्री सुनील सिंह ने 1 लाख, जनरलमैनेजर नागार्जुन कन्सट्रक्शन रीवा ने 1 लाख, सीनियर जनरल मैनेजर दिलीप बिल्डकान लिमिटेड रीवा ने 1 लाख,मैनेजिंग डायरेक्टर, जे पी थर्मल पॉवर प्लान्ट बीना (जिला सागर) ने 1 लाख, जनरल मैनेजर (एच आर) भारतपेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेडबीना रिफाईनरी ने 1 लाख और अध्यक्ष म.प्र.भू.पू.सै. कल्याण समिति भोपाल ने 1करोड़ 25 लाख रुपये की सहयोग राशि दी है।
========
एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के मानव संसाधन विकास घटक
अंतर्गत राज्य के बाहर पाँच दिवसीय भ्रमण के लिए दिनांक 11 मार्च 2024
(सोमवार) को जिले के 53 कृषकों के दल को ICAR नई दिल्ली के अधिकृत संस्थान
NRCSS (राष्ट्रीय मसाला बीज शोध केन्द्र) अजमेर, उद्यानिकी एवं वानिकी
महाविद्यालय झालरा पाटन, कृषि महाविद्यालय कोटा, सीताफल एक्सीलेंस सेंटर
चित्तोड़गढ़ (राजस्थान) में उद्यानिकी फसलों की उन्नत खेती पर प्रशिक्षण एवं
प्रक्षेत्र भ्रमण के लिए दिनांक 11 से 15 मार्च 2024 तक पॉच दिवस के लिए
रवाना हुए । प्रशिक्षण प्राप्त कर कृषक उद्यानिकी की उन्नत तकनीकी अपनाकर
अपने प्रक्षेत्र पर कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त कर अपनी आय में वृद्धि कर
सकेंगे ।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिंह जी चौहान, एस.डी.एम. नीमच
श्रीमति ममता खेडे मेम, उप संचालक कृषि श्री भगवानसिंह जी अर्गल द्वारा
कृषकों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया । रवानगी के समय दल प्रभारी
वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी श्री संदीप कुमार प्रजापत एवं उद्यानिकी अमला
उपस्थित रहा ।