चंबल तीराहे पर अंबेडकर की प्रतिमा लगाने की माग को लेकर तहसीलदार को दिया ज्ञापन

भानपुरा- राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद संगठन के तत्वाधान में जिला कलेक्टर के नाम भानपुरा तहसीलदार विनोद कुमार शर्मा को नगर के चंबल तिराहे पर बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित किए जाने को लेकर ज्ञापन सोपा गया । सोपे गए ज्ञापन में बताया गया कि भानपुरा नगर के चम्बल तिराहे पर बाबा साहब की प्रतिमा लगाए जाने की मांग विगत 3 वर्षो में किए जाने के बाद भी एव विगत 29 जुलाई 2023 को बड़ी संख्या में संगठन के तत्त्वाधान में चंबल तिराहे पर धरना दिया! इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गरोठ राजेंद्र परमार द्वारा लिखित आश्वासन के बाद समाप्त किया गया था। उसके बाद आज दिन तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है ओर नाही ही इस इस संबंध में कोई सूचना प्राप्त हुई है। ज्ञापन में बताया गया कि शासन प्रशासन शीध्र आदेश पारित कर चम्बल तिराहे पर प्रतिमा स्थापित कराये। इसके साथी ज्ञापन में बताया गया है कि अगर शासन के पास प्रतिमा के लिए बजट नहीं है तो आप हमें उसे जगह की अनुमति प्रदान करें हम अपनी राशि की व्यवस्था कर प्रतिमा स्थापित कर लेंगे। विगत 3 वर्षों में जिला कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गरोठ, तहसीलदार भानपुरा मुख्य नगर पालिका अधिकारी भानपुरा सभी के नाम ज्ञापन दिए लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। प्रतिमा स्थापित किए जाने की मांग को लेकर कार्रवाई नहीं होती है तो हम समस्त सामाजिक संगठन मिलकर भानपुरा नगर बंद व चक्का जाम करेंगे। ज्ञापन शो पर जाने के के दौरान जिला अध्यक्ष विजय धमानिया, जिला प्रभारी सुभाष बालेचा, जिला उपाध्यक्ष पूरी लाल रांगोटा, जिला महासचिव प्रकाश मंडावरिया तहसील उपाध्यक्ष राजू मोरवी मनीष मेघवाल आदि उपस्थित रहे।