अखिल भारतीय तेली महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष राठौर एवं जिला अध्यक्ष साहू बने,

अखिल भारतीय तेली महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष राठौर एवं जिला अध्यक्ष साहू बने,
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
नीमच (समरथ सेन) अखिल भारतीय तेली महासभा प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम अस्तोलिया द्वारा प्रदेश संगठन का विस्तार करते हुए यशोदा बेन मोदी राष्ट्रीय महिला संरक्षक, बाबूलाल राठौर राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, क्रांति लाल राठौर राष्ट्रीय महासचिव, रामलक्ष्मण साहू अतिरिक्त राष्ट्रीय महासचिव, की सहमति अखिल भारतीय तेली महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर युवा तरुणाई समाजसेवी, दीपक दिनेश राठौर (पालसोड़ा) को मनोंनय किया गया साथ ही युवा प्रकोष्ठ नीमच जिला अध्यक्ष पद पर विजेश भोनीराम साहू(नयागांव) को मानोनय किया गया इनकी नियुक्ति पर समाज जनों में हर्ष व्याप्त है इस अवसर पर श्री राठौर ने कहा कि हमें जो जिम्मेदारी दी गई है उसे हम कर्तव्य निष्ठा व ईमानदारी के साथ पूरा करने का प्रयास करेंगे साथ ही हम महासभा के भावी योजनाओं को कार्य रूप में परिणित करने में सक्रियतापूर्वक योगदान करते हुए समाज में एक नया कृतिमानस्थापित करते हुए समाज को नई ऊंचाइयों की ओर ले जाने का प्रयास करेंगे