मंदसौर जिलासीतामऊ
थाना प्रभारी श्री प्रजापति के डीएपी बनने पर एसपी श्री सुजानियां सहित एएसपी सोलंकी ने निरीक्षक की वर्दी से फिती हटाकर दी शुभकामनाएं

मंदसौर-:सीतामऊ के थाना प्रभारी श्री दिनेश प्रजापति के डीएसपी के पद पर प्रमोशन होने पर एसपी श्री अनुराग सुजानिया एवं एएसपी श्री गौतम सिह सोलंकी द्वारा निरीक्षक वर्दी से फिति हटाकर उन्हें शुभकामनाएं दी।
आपको बता दे की श्री प्रजापति ने सीतामऊ थाने पर अपने कार्यकाल में आमजन की भावनाओ को समझा और जो भी अपनी पीड़ा लेकर थाने में आवेदन लेकर पहुंचा उस आवेदन पर तुरंत जांच कर कार्यवाही की गई जिससे की उस फरियादी को न्याय मिल सके मंदसौर जिले में तीन साल के कार्यकाल में न किसी से बैर न किसी से गीला सिकवा रहा हे वही आमजन के बीच में अच्छा समन्वय बिठाकर थाना क्षेत्र में अपराध होने अपर लगाम रखी।