
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
नेहरू युवा केंद्र रतलाम एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहयोग से राष्ट्रीय महिला दिवस पर प शासकीय उ. मा विधालयन खारवाकला मेदान पर महिला दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 35 बालिका खिलाड़ियों ने भाग लियाा।
जिला युवा अधिकारी सोरम श्रीवास्तव ने बताया कि विकासखंड आलोट महिला दिवस के उपलक्ष में खारवा कला में .नारी फिटनेश.दौड का आयोजन किया गया प्रतियोगिता मे प्रथम पायल प्रजापति द्वितीय अनुष कुवर तृतीय स्थान उषा रही विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को टी-शर्ट केप और मेडल विजेता खिलाड़ियों को विद्यालय प्राचार्य बाबूलाल राठौर श्रीमती सकीना बोहरा श्रीमती नीतू त्यागी द्वारा खिलाड़ियों को शर्ट कप एवं मैडल से सम्मानित किया गया।
संपूर्ण कार्यक्रम की जानकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग के ब्लॉक समन्वयक आलोट दुर्गा शंकर मोयल के द्वारा दी गई कार्यक्रम का संचालन गणेश लाल राठौर ने किया आभार प्रदर्शन युवा मंडल खरवा कला के जितेन्द्र प्रजापति ने किया