कलेक्टर ने गुराडिया प्रताप, धामनिया, धलपट में बागवानी मिशन के खेतों का निरीक्षण किया

ग्राम लदुना में मसाला उद्योग को देखा
मंदसौर 07 जनवरी मंगलवार को कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने ग्राम गुराडिया प्रताप में प्राकृतिक तरीके से निर्मित की जा रही जैविक खाद के बारे में किसान से विस्तार से जानकारी ली। किसान केंचुए खाद का प्राकृतिक तरीके से निर्माण किया जा रहा है। जिसे देशी केंचुए का उपयोग किया जा रहा है। यह केंचुए गर्मी सहन कर सकते है। गोबर और मिट्टी दोनों खाते है। कम खर्चे में खाद तैयार हो जाती है।
किसान द्वार अरहर की देशी किस्म की खेती की जा रही है। उसके पश्चात बागवानी मिशन के अंतर्गत किसान द्वारा की जा रही अमरूद के खेत देखे। वहीं पर तरह-तरह के पौधे से निर्मित जंगल भी देखा। गुराडिया प्रताप में ही किसान मोहनलाल ने आचार्य विद्यासागर योजना के माध्यम से भैंस खरीदी और अपना डेयरी का उद्योग स्थापित किया। किसान मोहन लाल से कलेक्टर ने संवाद किया।
ग्राम धलपट में किसान जितेंद्र पाटीदार द्वारा 22 बीघा में तरह-तरह की बागवानी मिशन के तहत अमरुद, सीताफल, बैर की खेती की जा रही है। किसान से कलेक्टर ने चर्चा की। शासन की किन-किन योजनाओं का लाभ बागवानी मिशन के तहत किसान को मिला है। इस संबंध में कलेक्टर ने किसान से पूरी जानकारी ली और अपनी खेती बाड़ी को और विस्तारित रूप देने के लिए प्रोत्साहित किया।
सड़क निर्माण चौड़ीकरण कार्य का कलेक्टर ने निरीक्षण किया। सड़क निर्माण चौड़ीकरण के अंतर्गत सुवासरा, शामगढ़, गरोठ, भानपुरा तक 5 मीटर से 10 मीटर सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। यह कार्य 2026 तक पूर्ण होगा। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि पोल शिफ्टिंग सहित अन्य सभी कार्य तीव्र गति से करें। इसके पश्चात कलेक्टर ने ग्राम धामनिया में ही शामगढ़ सुक्ष्म सिंचाई परियोजना अंतर्गत किसान के खेत पर सिंचाई के लिए गए दिए गए पॉइंट का देखा तथा किसानों को पाइपलाइन के संबंध में आने वाली समस्या को सुना। तत्पश्चात कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग को समस्या का तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि साथ ही सुवासरा क्षेत्र में पाइपलाइन कितनी गहराई में डाली गई है। इस संबंध में चेक करें और किसानों को समस्या है तो उसको दूर करें।
कलेक्टर ने ग्राम लदुना में वेदांक मसाला उद्योग का निरीक्षण किया। यह उद्योग उद्यानिकी विभाग की योजना पीएफएमई का लाभ लेकर श्री दिलीप लोहार द्वारा स्थापित किया गया। योजना के माध्यम से 28 लाख का लोन लिया। इस उद्योग के माध्यम से धनिया, हल्दी, मिर्च मसाला का ये व्यापार करेंगे।