समाचार मध्यप्रदेश नीमच 09 मार्च 2024
==================
जावद में विधायक श्री सखलेचा आज समीक्षा बैठक लेंगे
नीमच 8 मार्च 2024, पूर्व एमएसएमई मंत्री एवं विधायक जावद श्री ओमप्रकाश सखलेचा आज 9
मार्च 2024 को प्रात:11 बजे शासकीय चिकित्सालय जावद के डोम में ग्रामीण विकास कार्यो की
बैठक में समीक्षा करेंगे। एसडीएम जावद श्री राजकुमार हलदर ने उक्त जानकारी देते हुए जावद
क्षेत्र के सभी सरपंचों एवं सचिवों तथा जिला अधिकारियों से बैठक में उपस्थित होने का आगृह
किया है।
=============
उपसंचालक कृषि ने किया समाचार का खंडन
नीमच जिले में गिरदावरी का कार्य 100% हो चुका है श्री- अर्गल
गतवर्ष की तुलना में अधिक हुए पंजीयन
नीमच 8 मार्च 2024, उपसंचालक कृषि नीमच श्री भगवान सिंह अर्गल ने रतलाम से प्रकाशित
एक प्रमुख दैनिक समाचार पत्र में 8 मार्च को प्रकाशित समाचार का खंडन किया है। उपसंचालक
कृषि ने बताया कि नीमच जिले में गिरदावरी का कार्य 100% हो चुका है गिरदावरी के कारण
फसलों के पंजीयन में कोई समस्या नहीं है।
उन्होंने बताया कि गेंहू, चना, सरसों एवं मसूर फसलों के उपार्जन हेतु पंजीयन की अंतिम तिथि-
10मार्च 2024 है। चना, सरसों एवं मसूर फसलों के पंजीयन गतवर्ष की तुलना में अधिक हुए
है। जिले में गिरदावरी का कार्य 100 प्रतिशत हो चुका है।गिरदावरी के कारण फसलों के पंजीयन
में कोई समस्या नहीं है। गतवर्ष की तुलना में गेंहू फसल का क्षेत्राच्छादन कम है एवं वर्तमान में
गेंहू का मंडी भाव समर्थन मूल्य की तुलना में अधिक होने से कृषकों द्वारा गेंहू फसल के
पंजीयन कम करवाए गए है। जिले के कृषकों को सलाह दी गई है कि गेंहू, चना, सरसों एवं
मसूर फसलों के उपार्जन हेतु पंजीयन कराए,जिससे उपार्जन के समय फसलों का समर्थन मूल्य
पर विक्रय किया जा सकें।
==============
जावद में विधायक श्री सखलेचा आज समीक्षा बैठक लेंगे
नीमच 8 मार्च 2024, पूर्व एमएसएमई मंत्री एवं विधायक जावद श्री ओमप्रकाश सखलेचा आज 9
मार्च 2024 को प्रात:11 बजे शासकीय चिकित्सालय जावद के डोम में ग्रामीण विकास कार्यो की
बैठक में समीक्षा करेंगे। एसडीएम जावद श्री राजकुमार हलदर ने उक्त जानकारी देते हुए जावद
क्षेत्र के सभी सरपंचों एवं सचिवों तथा जिला अधिकारियों से बैठक में उपस्थित होने का आगृह
किया है।
==================
वक्फ सम्पत्ति को पहुंचाया नुकसान तो होगी कार्यवाही – जिला अध्यक्ष वक्फ बोर्ड फिरोज पठान
नीमच । जिला वक्फ बोर्ड ने मध्यप्रदेष वक्फ बोर्ड भोपाल के आदेषानुसार जिला नीमच का अपना कार्यभार संभाल लिया है। पिछले दिनों वक्फ बोर्ड का सम्मान समारोह आयोजित किया गया था उसमें नीमच जिले की जावद, मनासा, जीरन एवं रामपुरा, रतनगढ, सिंगोली, कुकडेष्वर आदि स्थानों की मस्जिद कमेटी, मदरसा कमेटी, कब्रिस्तान कमेटी, दरगाह कमेटी के सदस्यों ने वक्फ कमेटी को वक्फ कमेटी को वक्फ की जमीनों पर कतिपय लोगों द्वारा जबरन कब्जा करने से अवगत कराया। कुछ स्थानों पर तो दबंगों के द्वारा जमीनें बेची जा रही हैं। नीमच जिला वक्फ कमेटी बयान जारी कर नीमच जिले की अवाम को आगाह करती है कि वक्फ की सम्पत्ति पर ना तो कब्जा किया जा सकता है ना ही कोई व्यक्ति या कोई संस्था इसको बेच सकते हैं। वक्फ की सम्पत्ति पर कब्जा किया हुआ है तो ऐसे लोग तुरंत अपना कब्जा हटा लेवें अन्यथा वक्फ कमेटी द्वारा सख्ती बरतते हुए प्रषासन के सहयोग से नोटिस देकर कब्जे हटवाए जाएंगे।
================
निःशुल्क प्रसूति एवं स्त्री रोग परामर्श शिविर 10 मार्च को नीमच में
==================
भगवान नर्मदेश्वर महादेव का आकर्षक श्रृंगार , हुई विधिवत पूजा अर्चना
नीमच। वार्ड नं. 08 के अंतर्गत आने वाले गणपति नगर के पास त्रिमूर्ति नगर के मैदान परिसर में स्थित भगवान श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि के दिन भगवान नर्मदेश्वर महादेव का आकर्षक श्रृंगार किया गया। फूलों से आकर्षक झांकी सजाई गई। इस अवसर पर मंदिर परिसर पर आकर्षक विद्युत साज सज्जा की गई। सुबह 4 बजे से भक्तों का आना शुरू हुआ जो देर रात्रि तक चलता रहा। भगवान महादेव को खुश करने भक्तों ने कई जतन किये। खास बात यह रही कि यहां प्रतिदिन ढोल मजीरे, ताशे के साथ आरती होती है महाशिवरात्रि के दिन सुबह 5 बजे वे सांयकाल विशेष आरती की गई। पंडित श्री दावरे द्वारा पूजा अर्चना की गई। रात्रि में दुर्गा महिला मण्डल की सदस्याओं द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।
========
उपसंचालक कृषि ने किया समाचार का खंडन
नीमच जिले में गिरदावरी का कार्य 100% हो चुका है श्री- अर्गल
गतवर्ष की तुलना में अधिक हुए पंजीयन
नीमच 8 मार्च 2024, उपसंचालक कृषि नीमच श्री भगवान सिंह अर्गल ने रतलाम से प्रकाशित
एक प्रमुख दैनिक समाचार पत्र में 8 मार्च को प्रकाशित समाचार का खंडन किया है। उपसंचालक
कृषि ने बताया कि नीमच जिले में गिरदावरी का कार्य 100% हो चुका है गिरदावरी के कारण
फसलों के पंजीयन में कोई समस्या नहीं है।
उन्होंने बताया कि गेंहू, चना, सरसों एवं मसूर फसलों के उपार्जन हेतु पंजीयन की अंतिम तिथि-
10मार्च 2024 है। चना, सरसों एवं मसूर फसलों के पंजीयन गतवर्ष की तुलना में अधिक हुए
है। जिले में गिरदावरी का कार्य 100 प्रतिशत हो चुका है।गिरदावरी के कारण फसलों के पंजीयन
में कोई समस्या नहीं है। गतवर्ष की तुलना में गेंहू फसल का क्षेत्राच्छादन कम है एवं वर्तमान में
गेंहू का मंडी भाव समर्थन मूल्य की तुलना में अधिक होने से कृषकों द्वारा गेंहू फसल के
पंजीयन कम करवाए गए है। जिले के कृषकों को सलाह दी गई है कि गेंहू, चना, सरसों एवं
मसूर फसलों के उपार्जन हेतु पंजीयन कराए,जिससे उपार्जन के समय फसलों का समर्थन मूल्य
पर विक्रय किया जा सकें।