नीमच। देश में मुस्लिम लडकियों को शिक्षा में प्रोत्साहन देने के लिए केन्द्र की मोदी सरकार उन अल्पसंख्यक लडकियों को 51000 की राशि बतौर शादी शगुन देगी जो स्नातक की पूरी पढाई करेगी। केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की अधीनस्थ संस्था मौलाना आजाद एजुकेषन फाउंडेशन (एम.ए.ई.एफ.) ने मुस्लिम लडकियों की मदद के लिए यह कदम उठाया है। इस कदम को अभी आरंभिक तौर पर मोदी सरकार ने शादी शगुन या निकाह शगुन नाम दिया है। एमएईएफ की बैठक में लडकियों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति के संदर्भ में फैसले किए गए। अब नौंवीं और दसवीं की कक्षा में पढाई करने वाली मुस्लिम बच्चियों को 10 हजार रूपये की राशि प्रदान की जाएगी। इस संदर्भ में बेवसाईट तैयार की जा रही है।
प्रेसनोट जारी करते हुए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री एवं प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना के जिलाध्यक्ष मो.शकील कुरैशी ने कहा कि प्रधानमंत्रीजी के अटल इरादों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने की दृष्टि से देश में मोदी सरकार बनना तय है। वहीं मध्य प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री डॉ.मोहन पटेल, सांसद सुधीर गुप्ता एवं विधायक दिलीपसिंह परिहार के अथक प्रयासों से नीमच, मंदसौर, जावरा संसदीय क्षेत्र को अरबों-खरबों की सौगातें दी गई, जिसमें रेल्वे का दोहरीकरण, नई रेलवे लाईनें, नीमच से बडी सादडी, नीमच से सिंगोली होकर कोटा तक जोडना, संसदीय क्षेत्र में चार मेडिकल कॉलेज होना, करोडों की लागत से नीमच विधानसभा में सीमेन्ट फैक्ट्री का निर्माण होना, जिसमें अंचल के लगभग 1700 लोगों को रोजगार मिलेगा। वहीं गरीब समाज के लिए मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना, आयुष्मान कार्ड योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, गरीब किसानों के हित में अनेकां योजनाओं का लाभ देश की जनता को मिलना यह दर्षाता है कि अबकी बार फिर मोदी सरकार देश की बागडोर संभालकर देष को नई उंचाईयों पर लेकर जाएगी।