मनासानीमच

कलेक्टर श्री जैन अकस्मात पहुंचे कुकड़ेश्वर मंदिर मेला प्रांगण निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया

 

राजू पटेल

कुकड़ेश्वर- देवों के देव महादेव कालों के काल महाकाल की नगरी कुकड़ेश्वर में सहस्त्र मुकेश्वर भोलेनाथ की पावन नगरी में आज महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर अकस्मात कलेक्टर श्री दिनेश जैन पहुंचे मंदिर प्रांगण में महाशिवरात्रि पर्व के अवसर की निरीक्षण कर मंदिर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया

कलेक्टर प्रबंधक व्यवस्थापक समिति के द्वारा महादेव का पंडितों द्वारा रुद्राभिषेक एवं भोलेनाथ की ध्वजा पूजा अभिषेक में मुख्य रूप से सरिक हुए श्री कलेक्टर श्री दिनेश जैन एसडीओपी मनासा विमलेश उईके एसडीएम मनासा पवन बारिया नायब तहसीलदार नवीन सलोत्रा नगर परिषद सीएमओ कमल सिंह परमार नगर परिषद अध्यक्ष महोदय उर्मिला महेंद्र पटवा गिरधर रामदयाल शर्मा पटवारी प्रवीण कुमावत पटेल सॉन्ग प्रदेश प्रवक्ता एवं नगर पटेल राजेंद्र पटेल एवं कोटवार एवं प्रदोष जागरण समिति के विष्णु प्रसाद पुरोहित घनश्याम भावसार जिनेंद्र मारू नरेंद्र तुगनावत लोकेश तुगनावत मेला समिति अध्यक्ष प्रतिनिध विजेश माली एवं पत्रकार बंधु पंडितों द्वारा विधि विधान से रुद्राक्ष अभिषेक एवं पूजन के बाद ध्वजा भोलेनाथ को चढ़ाई गई एवं व्यवस्थापक समिति के द्वारा भक्त जनों को सिंघाड़े की प्रसादी वितरण की गई प्रसादी का कार्य दिन भर चला कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी जयदीप राठौर के द्वारा उनकी टीम द्वारा दिनभर मंदिर पर सुचारू रूप से सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई नगर पटेल राजेंद्र पटेल ने कलेक्टर से मंदिर पर विगत कहीं वर्षों से प्रदोष जागरण समिति के द्वारा जो व्यवस्थाएं दी जा रही है उन व्यवस्थाओं के विषय में विशेष चर्चा की गई

कलेक्टर  ने कहा परंपरा अनुसार जो व्यवस्थाएं हैं उन व्यवस्थाओं को सुचारू चलने दी जाए जिससे अच्छा लगता है दिनभर महिला पुलिस के द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर प्रांगण पर अपनी व्यवस्थाएं दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}