
ताल –शिवशक्ति शर्मा
नगर परिषद ताल का साधारण सम्मेलन दिनांक 07 मार्च 2024 को दोपहर 03:00 बजे नगर परिषद सभाकक्ष में अध्यक्ष मुकेश परमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य रूप से प्रस्ताव वर्ष 2024-25 का लगभग चार लाख के लाभ का बजट एवं मेला लगाने तथा नवीन रैन बसेरा बनाये जाने के साथ ही कुल 40 प्रस्ताव सर्वानुमति से पारित किए गए। बैठक में उपाध्यक्ष श्रीमती अर्चना कमलेश राठौर, सभापति श्रीमती नेहा पोरवाल, सभापति श्रीमती बानो बी शेरू खां, सभापति श्रीमती शमीम बी गुड्डू खां, सभापति दिनेश माली, सभापति अनिल परमार, एवं पार्षद पवन मोदी, मेहरबान अली , श्रीमती नरगिस बी हारून खां , श्रीमती नगमा बी अनवर मिर्ज़ा , श्रीमती अक्ल बी आजाद खां एवं सांसद प्रतिनिधि मनीष राठौर उपस्थित थे। सम्मेलन का संचालन मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजा यादव ने किया। एवं कर्मचारी नरेश गोयल उपयंत्री, जगदीप सिंह कुशवाह, योगेन्द्र प्रताप सिंह रघुवंशी, शमशुद्दीन खांन, दिलीप धाकड़, कांतिलाल राठौर, महेन्द्र दुबे उपस्थित थे।