नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 08 मार्च 2024 शुक्रवार

महाशिवरात्रि पर मनोकामना महादेव पर होंगे भव्य आयोजन
नीमच बैकुंठ धाम स्थित चमत्कारी मनोकामना महादेव मंदिर के 165 साल पूर्ण होकर 166 साल शुरू होने पर महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर प्राप्त 5:00 बजे भस्म आरती से भोले बाबा का अभिषेक किया जाएगा और प्रातः 6:00 बजे से आम जनता के लिए भगवान भोलेनाथ का अभिषेक शुरू होगा प्रातः 8:00 बजे आरती एवं दोपहर 2:00 बजे सुंदर झांकी का आयोजन किया जाएगा सभी धर्म प्रेमी जनता से समिति ने दर्शन करके आशीर्वाद प्राप्त करने का अनुरोध किया है समिति के संरक्षक शिव माहेश्वरी अध्यक्ष दिलीप छाजेड़ रमेश जायसवाल ने सभी धर्म प्रेमी जनता से आग्रह किया है कि भोले बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करें वेकुंड धाम स्थित पुलिया के समीप मनोकामना महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि के समस्त आयोजन बड़ी धूमधाम से मनाया जाएंगे और सायकाल 7:00 बजे आरती के पश्चात महा प्रसादी का भी वितरण किया जाएगा

====================

जिले के किसानों के खेतों में पहुंचेगा गांधी सागर का जल-श्री परिहार
हम सब जैविक एवं प्राकृतिक खेती करने का संकल्‍प ले-श्री चौहान
नीमच जैविक कृषि बाज़ार का हुआ शुभारम्‍भ

नीमच 7 मार्च 2024, गांधी सागर से सिंचाई की योजना पर काम चल रहा है। जल्‍दी ही यह योजना
स्‍वीकृत होगी और नीमच जिले के किसानों के खेतों में सिंचाई के लिए पाईप लाईन के जरिए पानी
पहुंचेगा। नई कृषि उपज मण्‍डी भी प्रारंभ हो गई है। प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए अलग से कृषि‍
बजट का प्रावधान किया है। यह बात विधायक श्री दिलीपसिह परिहार ने गुरूवार को कृषि‍ उपज मण्‍डी
में जैविक कृषि बाजार एवं प्रदर्शनी के शुभारंभ समारोह को सम्‍बोधित करते हुए कही। इस मौके पर
जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री सज्‍जन सिंह चौहान, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ श्री
गुरूप्रसाद, मण्‍डी व्‍यापारी संघ के सचिव श्री नवल मित्‍तल एवं जिला किसान संघ के अध्‍यक्ष श्री
धाकड विशेष रूप से भी उपस्थि‍त थे।
जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री सज्‍जनसिह चौहान ने अपने उदबोधन में कहा कि हम सब जैविक एवं
प्राकृतिक खेती के महत्‍व को समझे और जैविक व प्राकृतिक खेती करने का संकल्‍प ले। कलेक्‍टर श्री
दिनेश जैन ने कहा कि बीमारियों को बढने से रोकने के लिए हमें जैविक कृषि/ प्राकृतिक खेती को बढावा
देना होगा। इसके लिए हमें तैयार होना होगा। जैविक उत्‍पादों का उपयोग करें, हमें इसका फर्क महसूस
होगा। कलेक्‍टर ने कहा कि इस कृषि बाजार से एक ही स्‍थान पर आम जनों को जैविक उत्‍पाद
उपलब्‍ध होंगे। मण्‍डी प्रांगण में इस शेड को जैविक उत्‍पादों की बिक्री के उपयोग के लिए सुरक्षित
किया गया है। यहां सप्‍ताह में एक दिन आमजनों को जैविक उत्‍पाद उपलब्‍ध होंगे। साथ ही जैविक
उत्‍पादक कृषकों को अपने उत्‍पादों के प्रदर्शन एवं विपणन की सुविधा भी यहां मिलेगी।
प्रारंभ में विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री सज्‍जनसिह चौहान,
कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन एवं अति‍थियों ने जैविक बाजार एवं प्रदर्शनी में जैविक किसानों व्‍दारा लगाई
गई स्‍टॉलों, प्रदर्शनीयों का अवलोकन कर, जैविक उत्‍पादों के महत्‍व एवं विशेषताओं की जानकारी ली।
अतिथियों ने मॉ नर्मदे एवं भगवान बलराम के चित्र पर माल्‍यार्पण एवं दीप प्रज्‍जवलित कर कार्यक्रम
का शुभारंभ किया। उप संचालक कृषि‍ श्री भगवान सिंह अर्गल, उप संचालक उद्यानिकी श्री उमेश शर्मा
बसेडिया, श्री यतिन मेहता, कृषक श्री कन्‍हैयालाल धाकड, श्री रामगोपाल धाकड ने अतिथियों का स्‍वागत
किया। अतिथियों ने मण्‍डी के दो उत्‍कृष्‍ट कर्मचारियों प्रशस्ति पत्र प्रदान कर, सम्‍मानित किया। कृषि
वैज्ञानिक डॉ.सीपी पचौरी एवं डॉ.श्‍याम सिह सारंगदेवत ने जैविक खेती/ प्राकृतिक खेती का महत्‍व पर
प्रकाश डालते हुए किसानों को जैविक खेती के लाभ एवं उन्‍नत तकनीक के बारे में विस्‍तार से
जानकारी दी।
इस अवसर पर श्री योगेश जैन, अन्‍य जनप्रतिनिधि, मण्‍डी व्‍यापारी, एसडीएम डॉ.ममता खेडे, व
अन्‍य अधिकारी, गणमान्‍य नागरिक, जैविक उत्‍पादक कृषक एवं बडी संख्‍या में किसान भाई उपस्थित
थे।

=====================

गांधीसागर समूह जलप्रदाय येाजना से हर घर नल से मिलेगा जल-श्री चौहान

????????????????????????????????????

हर घर नल से जल जलप्रदाय योजना का कार्य समय-सीमा में पूर्ण करें-श्री जैन
जल जीवन मिशन तहत जिलासतरीय कार्यशाला आयोजित

नीमच 7 मार्च 2024, जल जीवन मिशन अंतर्गत गांधी सागर-2 समूह जल प्रदाय योजना के
संबंध में एक दिवसीय जिला  स्तरीय कार्यशाला जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिंह  चौहान के
मुख्‍य आतिथ्‍य, जिला कलेक्टर श्री दिनेश जैन की अध्यक्षता एवं जिला पंचायत सीईओ
गुरुप्रसाद एवं महाप्रबंधक जितेन्द्रसिंह राणावत , विकास प्रबंधक विजय बारेवार के आतिथ्य में
गुरुवार को मप्र टूरिस्ट मोटल कनावटी में मप्र जल निगम की सहयोगी क्रियान्वयन सहायक
संस्था कम्युनिटी एक्शन थू मोटिवेशन प्रोग्राम (कैम्प) के माध्यम से आयोजित की गई। जिला
प्रशासन के सभी विभागो के साथ आपसी समन्वयन एवं सहयोग से योजना के कार्यों को
समयावधि में पूर्ण करने, सहभागिता सुनिश्चित करने के उददेश्‍य से यह कार्यशाला आयोजित
की गई। मध्य प्रदेश जल निगम परियोजना क्रियान्वयन ईकाई नीमच प्रबंधक  विजय बारेवार,
डिप्टी मैनेजर लोकेश राठौर , कैंप परियोजना प्रबंधक मृदुल खरे , एसक्यूी टीम लीडर एम.एच.
खान ने अतिथिगणों का स्वागत किया।
जिला  स्तरीय कार्यशाला में महाप्रबंधक श्री जितेन्‍द्रसिंह तौमर ने विषय एवं योजना पर
संक्षिप्त जानकारी दी गई। तत्पश्चात्  जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद ने कार्यशाला में योजना
के तकनीकी पहलू एवं सामाजिक पहलू को विस्तार पूर्वक बताया। कलेक्टर दिनेश जैन ने सभी
सरकारी विभागो से योजना को तीव्रगति प्रदान करने हेतु जानकारी साझा की एवं घरेलू कार्यशील
नल कनेक्शन की उपयोगिता के साथ-साथ जल के महत्व की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।  जिला
पंचायत अध्यक्ष  श्री सज्जनसिंह चौहान ने जल के महत्व एवं जल उपयोगिता के साथ योजना
को सराहा एवं कार्य को गति प्रदान करने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया।  जनसहभागिता प्रबंधक
श्री विजय बारेवार  ने समिति  व योजना के संचालन संधारण की जानकारी प्रदान की गई एवं
मृदुल खरे परियोजना प्रबंधक, (कैम्प) द्वारा सहयोगी संस्था कैम्प के माध्यम से संचालित
प्रचार-प्रसार गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी।  कार्यक्रम के अंत में  श्री विजय मेश्राम व
परियोजना समन्‍वयक सुश्री श्रुति सेन ने कार्यशाला के सफल आयोजन में उपस्थित हुए सभी
जिला अधिकारियों व कर्मचारियो का आभार व्यक्त किया ।

===============

शिवरात्रि पर शिवघाट पर विषेष श्रृंगार
नीमच। शिवघाट महादेव पर इस वर्ष शिवरात्रि को विशेष श्रृंगार तथा उसके बाद रात्रि 11 बजे से सुबह 7 बजे तक अभिषेक तथा हवन उसके पश्चात अभिषेक किए गए नर्बदेश्वर शिवलिंग का वितरण प्रातः 7 से 8 बजे तक किया जाएगा।

=================

देश में नारी शक्ति हमेशा से सम्‍मानीय रही है-श्री परिहार
नीमच में एक भारत साड़ी वॉकथॉन में महिलाओं ने उत्‍साहपूर्वक की भागीदारी

नीमच 7 मार्च 2024, देश में प्राचीन काल से ही नारी शक्ति‍ सम्‍मानीय रही है। सरकार ने महिलाओं
को आरक्षण देकर उनकी स्‍थानीय संस्‍थाओं, नगरीय निकायों और शासकीय सेवाओं में भागीदारी को
बढाया है। यह बात नीमच विधायक श्री दिलीपसिह परिहार,ने नीमच में अंर्तराष्‍ट्रीय महिला दिवस की
पूर्व संध्‍या पर आयोजित ‘’एक भारत साड़ी वॉकथॉन’’ के समापन अवसर पर कही। इस मौके पर
कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, एडीएम सुश्री नेहा मीना, न.पा.अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति चौपड़ा, श्रीमती सुचित्रा
परिहार भी मंचासीन थी।
कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा, कि ‘’एक भारत साडी वॉकथॉन’’
का यह आयोजन अपने उद्देश्‍यों में सफल रहा है। महिलाएं आज हर क्षेत्र में बढ़चढ़ कर भागीदारी निभा
रही है। अपना योगदान दे रही है। एडीएम सुश्री नेहा मीना ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा, कि
महिलाओं का अर्थव्‍यवस्‍था में भी महत्‍वपूर्ण योगदान है। आज हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी
नजर आ रही है। उन्‍होने उपस्थित सभी महिलाओं से देश के विकास में अपना योगदान देने और अपनी
जिम्‍मेदारियों के साथ ही अधिकारों के प्रति जागरूक होने का आव्‍हान किया। न.पा.अध्‍यक्ष श्रीमती
स्‍वाति चौपडा ने कहा कि नारी कोमल है, कमजोर नहीं, शक्ति का नाम ही नारी है। नारी के बगैर
समाज की कल्‍पना नहीं की जा सकती है। उन्‍होने मजबूत इरादों के साथ सामाजिक, आर्थिक,
शैक्षणिक, राजनैतिक आदि सभी क्षेत्रों में आगे आने का भी आव्‍हान किया। कार्यक्रम में उपस्थित
महिलाओं ने उत्‍साहपूर्वक नृत्‍य, व गायन प्रतिभा का प्रदर्शन किया तथा महिला सशक्तिकरण पर
आधारित प्रस्‍तुतियां दी।
विधायक श्री दिलीप सिह परिहार एवं एडीएम सुश्री नेहा मीना ने हरी झण्‍डी दिखाकर वृहद ‘’एक
भारत साडी वॉकथॉन’’ का फोर जीरो चौराहे से शुभारंभ किया। यह साडी वॉकथॉन भारत माता चौराहे से
प्रारंभ होकर कमल चौक घंटाघर सर्राफा बाजार, पुस्‍तक बाजार होते हुए पुन: फोर जीरो चौराहे पर आकर
साड़ी वॉकथॉन का समापन हुआ। यहां अतिथियों ने प्रतिभागी उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को
प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्‍मानित किए। इस वॉकथॉन में शहर की इनरव्‍हील क्‍लब, हेल्पिंग हेण्‍ड़
संस्‍था नीमच सहित विभिन्‍न महिला स्‍वयं सेवी संस्‍थाओं, संगठनों, क्‍लबो, महिला जनप्रतिनिधियों
की पदाधिकारी व सदस्‍य महिलाओं, महिला अधिकारी, कर्मचारियों और आम महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर
उत्‍साहपूर्वक साडी वॉकथॉन में भाग लिया। साडी वॉकथॉन में हेल्‍पींग हेण्‍ड फाउण्‍डेशन नीमच की
महिला पदाधिकारियों एवं सदस्‍यों व्‍दारा सराहनीय योगदान दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन सुश्री ईशिका माईकल ने किया। अंत में सुश्री किरण आंजना ने आभार माना।
प्रारंभ में एसड़ीएम डॉ.ममता खेडे़, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री किरण आंजना व सुश्री मयूरी ने अतिथियों का
स्‍वागत किया।

====================
दिव्य वातावरण में घुलेंगे शिव के स्वर, नृत्य में दिखेगा देवाधिदेव का सौंदर्य,
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर आज भोजपुर सहित 10 स्थानों पर होगा “महादेव” महोत्सव*
मंदसौर। मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग द्वारा मंदसौर सहित मध्यप्रदेश के 10 स्थानों पर महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर 8 मार्च से 10 मार्च 2024 को “महादेव” महोत्सव आयोजित किया जाएगा, जिसमें शिव—सत्य की कला अभिव्यक्तियों से सम्पूर्ण मध्यप्रदेश दमक उठेगा। जिन स्थानों पर यह महोत्सव किया जाना हैं वे भगवान शिव के पवित्र एवं प्रसिद्ध स्थल हैं। संचालक संस्कृति श्री एन.पी. नामदेव ने बताया कि शिव मंदिर पशुपतिनाथ मंदसौर, के आराधना हॉल में 8 मार्च को श्री शंकर लाल धौलपुरे एवं साथी, देवास द्वारा लोकगायन, सुश्री प्राची घारे एवं साथी, इंदौर द्वारा शिव केंद्रित समूह नृत्य एवं श्री नमन तिवारी एवं साथी, भोपाल द्वारा भक्ति गायन की प्रस्तुति दी जावेगी। कार्यक्रम सायं 6:30 बजे से प्रारंभ होगा। कार्यक्रम में प्रवेश निःशुल्क होगा।
=================
निःशुल्क प्रसूति एवं स्त्री रोग परामर्श शिविर 10 मार्च को नीमच में
फिजिशियन भी देखेगी शुगर व ब्लड प्रेशर की जांच
नीमच, निप्र । नगर समस्या एवं सुझाव ग्रुप द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 10 मार्च 2024, रविवार को निशुल्क प्रसूति एवं स्त्री रोग तथा महिलाओं की सामान्य बीमारियों के लिए परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त जानकारी ग्रुप एडमिन विवेक खण्डेलवाल ने देते हुवे बताया कि शिविर में अंचल की ख्याति प्राप्त चिकित्सक डॉ सोनाली गोयल, डॉ निधी प्रधान, डॉ अंगुरबाला पाटीदार एवं डॉ साई श्रेया द्वारा मरीजों की स्वास्थ्य जांच एवं स्त्री रोगों से जुड़ी समस्याओं के निदान हेतु परामर्श देंगी।
शिविर सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक जिला अस्पताल के सामने स्थित रेडक्रास फिजियोथेरेपी सेन्टर पर आयोजित किया जावेगा।
स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा शिविर में महिलाओं में महावारी संबंधी अनियमितताएं, मरीजो में बांझपन प्रेगनेंसी के दौरान ब्लडप्रेशर एवं रक्त की कमी, बच्चेदानी, केंसर से सुरक्षित रहने की सावधानियां, नसबंदी खोलना व बंद करना, बार बार गर्भपात की शिकायत आदि समस्याएं देखी जावेगी साथ ही सामान्य बीमारियों के अलावा हार्ट, डायबिटीज, ब्लडप्रेशर आदि बीमारियों पर जनरल फिजिशियन द्वारा उचित परार्मश भी दिया जावेगा।
शिविर में ज्ञानोदय के नर्सिंग स्टॉफ के सहयोग से महिलाओं का निःशुल्क ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर व बॉडी वेट की जांच निःशुल्क की जावेगी।
असुविधा से बचने के लिये शिविर में पंजीयन हेतु ग्रुप की महिला सदस्याओं मीना मनावत 7049822194, रितिका लालवानी 8223986222, सरोज गांधी 9425416714, पंकज धींग 79747 76283, अर्चना तिवारी 84610 50873, अमन चौहान 98267 77883 को अपना नाम नोट करवा सकते है।
शिविर संबन्धी अधिक जानकारी के लिए ग्रुप एडमिन विवेक खण्डेलवाल, संजय श्रीवास्तव, दिनेश मनावत के मोबाइल नम्बर पर भी संपर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}