मध्यप्रदेश समाचार नीमच 07 मार्च 2024

///////////////////////////////////////////
आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिकाओं की अंनतिम सूची जारी
नीमच 6 मार्च 2024, बुधवार को आंगनवाडी कार्यकर्ता, आंगनवाडी मिनी कार्यकर्ता,
आंगनवाडी सहायिकाओं की नियुक्ति के लिए खण्ड स्तरीय बैठक आयोजित की गई।
समिति के निर्णय के आधार पर 6 मार्च 2024 को अंनतिम सूची तैयार कर, कार्यालय
कलेक्टर, महिला एवं बाल विकास, अनुविभागीय अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन
अधिकारी जनपद पंचायत एवं संबंधित पंचायत में चस्पा की गई है।
उक्त अनंतिम सूची का अवलोकन करने के पश्चात किसी को आपत्ति हो, तो 7
कार्य दिवस में परियोजना कार्यालय परियोजना नीमच ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय नीमच
भारत निर्वाचन के प्रथम तल पर प्रस्तुत कर सकते है।
=============
नीमच में ‘’साड़ी वॉकथॉन’’ आज
कलेक्टर एवं एडीएम ने सभी वर्ग की महिलाओं से की साड़ी वॉकथॉन में भागीदारी की अपील
नीमच 6 मार्च 2024, जिला मुख्यालय नीमच पर आज 07 मार्च, 2024 को सायं 4:30 बजे से
भारत माता चौराहा (40) नीमच पर “साड़ी वॉकथॉन“ का आयोजन किया जा रहा है। इस साड़ी
वॉकथॉन में बडी संख्या में महिलाओं की भागीदारी रहेगी। कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं अपर
कलेक्टर सुश्री नेहा मीना ने “साड़ी वॉकथॉन“ में अधिकाधिक महिलाओं से शामिल होने की अपील
की है।
इस आयोजन के लिए एसडीएम डॉ.ममता खेडे़ को नोडल एवं डिप्टी कलेक्टर नीमच सुश्री
किरण आजंना को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाकर अन्य अधिकारी, कर्मचारियों को
दायित्व सौपे गये है। ‘’साड़ी वॉकथॉन’’ के दौरान ढोल-नगाडे़,नृत्य, म्यूजिक बैंड, हेण्डलूम साड़ी का
स्टाल एवं अन्य व्यवस्थाएं निर्धारित की गई है। जिला प्रशासन ने सभी वर्ग की महिलाओं से
इस अनूठे आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने का
आव्हान किया है।
=================
नीमच जिले की पंचायतों में सेल्फी पॉइंट बन रहे है आकर्षण का केंद्र
नीमच 6 मार्च 2024, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तहत कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं
जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद द्वारा जिले में किए जा रहे नवाचारों की आमजनों द्वारा
खूब सराहना की जा रही है। जिले के एक छोर से अंतिम छोर तक सभी स्थानों पर सेल्फी
पॉईट लगाए गए है, जो कि दिन में मनमोहक के साथ ही रात में भी ये जगमगातें हुए सेल्फी
पॉईट दिशा संकेत में भी सहायक हो रहे है।
जिले की सभी 243 ग्राम पंचायतों में आई लव माय ग्राम पंचायत के साइन बोर्ड सेल्फी
पॉइंट के नाम से जाना जा रहा है, ये सेल्फी पॉइंट पंचायत एवं सार्वजनिक स्थान पर लगाए गए
हैं, जो कि प्रदेश में नीमच जिले द्वारा किया गया पहला नवाचार है, यह नवाचार ग्रामीणों को
प्रेरणा दे रहा है, कि अपनी ग्राम पंचायत को स्वच्छ, स्वस्थ और सुरक्षित रखना है। ग्राम
पंचायत कोज्या, पलासिया, पावटी में ग्रामीणों, महिलाओं, बच्चों द्वारा सरपंच के साथ सेल्फी
पॉइंट पर फोटो लिए जाकर सोशल मीडिया पर अपना फोटो अपलोड कर, वे अपने आपको
गौरवान्वित महसूस कर रहे है।
इन ग्राम पंचायत के सरपंचों ने बताया, कि सीईओ श्री गुरूप्रसाद के निर्देशानुसार पंचायत में
थ्रीमेटिक बोर्ड भी तैयार करवाए जा रहे है। जिसमें स्वस्थ और हरित, बाल हितोषी, महिला
हितोषी, आत्मनिर्भर, सामाजिक रूप से सुरक्षित, सुशासित, ओडीएफ प्लस, टीबीमुक्त, लाडली
फ्रेंडली, नशामुक्ति, बाल विवाह मुक्त, विवाद मुक्त, पंचायत बनाने के प्रयास किए जा रहे है ।
पंचायतों में लाउड स्पीकर एवं सीसीटीवी कैमरे लगाने की कार्यवाही भी प्रचलित है।
==============
जावद में विधायक श्री सखलेचा 9 मार्च को समीक्षा बैठक लेंगे
नीमच 6 मार्च 2024, पूर्व एमएसएमई मंत्री एवं विधायक जावद श्री ओमप्रकाश सखलेचा 9 मार्च
2024 को प्रात:11 बजे शासकीय चिकित्सालय जावद के डोम में ग्रामीण विकास कार्यो की
बैठक में समीक्षा करेंगे। एसडीएम जावद श्री राजकुमार हलदर ने उक्त जानकारी देते हुए जावद
क्षेत्र के सभी सरपंचों एवं सचिवों तथा जिला अधिकारियों से बैठक में उपस्थित होने का आगृह
किया है।
=====================
नीमच में साप्ताहिक जैविक कृषि बाजार एवं प्रदर्शनी का शुभारम्भ आज
नीमच 6 मार्च 2024, नीमच जिले में जैविक कृषि करने वाले किसानों को बिक्री के लिए उचित
मंच प्रदान करने एवं उपभोक्ताओं को जैविक खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए जैविक कृषि
बाजार आरम्भ करने के लिए जिला पंचायत नीमच के सभागार में जिला पंचायत सीईओ श्री
गुरूप्रसाद की अध्यक्षता में बैठक जैविक किसानों की आयोजित की गई। बैठक में मंडी प्रांगण
नीमच के शेड क्रमांक 2 में साप्ताहिक रूप से जैविक किसानों को अपनी उपज बिक्री करने के
लिए जैविक कृषि बाजार बनाने का निर्णय लिया गया। इस जैविक बाजार का संचालन जैविक
कृषि करने वाले कृषको की समिति करेगी।
इस जैविक कृषि बाजार का शुभारम्भ आज 7 मार्च 2024 को प्रात:11 बजे कृषि उपज
मंडी नीमच में किया जा रहा है। इस मौके पर जैविक कृषको द्वारा अपने उत्पादों की प्रदर्शनी
भी लगाई जावेगी तथा जैविक खेती करने वाले कृषको को मार्गदर्शन देने के लिए कृषि वैज्ञानिक
भी उपस्थित रहेंगे।
उपसंचालक कृषि श्री भगवान सिह अर्गल ने बताया कि यह प्रयास जिले के जैविक कृषको
को सीधा उपभोक्ताओं से जोड़ने और जिले में जैविक कृषि को बढ़ावा देने में सक्षम होगा और
किसानो को भी अपनी उपज का उचित मूल्य प्राप्त हो सकेगा। अतः नीमच जिले के जैविक
उत्पादक कृषको से अपील है, कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर, कार्यक्रम का लाभ ले
तथा शहर के उपभोक्ताओं से भी अपील है, कि वे इस कार्यक्रम में पहुंचकर किसानो का
उत्साहवर्धन करें।

महाशिवरात्रि पर फूलों से सजेगा भोले बाबा का आलौकिक दरबार, महाभिषेक और छप्पन भोग 8 मार्च को
नीमच। नगर के अतिप्राचीनतम व आस्था के केंद्र भूतभावन भगवान श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि पर्व पर आज से तीन दिवसीय विशाल मेले का आयोजन किया जा रहा है।
श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर समिति के अध्यक्ष राकेश भारद्वाज, सचिव राजेन्द्र पांडे, समिति के सदस्य राधेश्याम मित्तल (भगवान), अनिल चौरसिया, प्रभुलाल नागदा, मेला समिति संयोजक अश्विन डांगी ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर पर गत वर्ष की भांति इस वर्ष तीन दिवसीय भव्य मेले का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमे आज दिनांक 7 मार्च 2024 गुरूवार को सायंकाल आरती पश्चात मेले का विधिवत शुभारंभ आमंत्रित मुख्य अतिथि विधायक दिलीपसिंह परिहार और स्वाति चोपड़ा की उपस्थिति में होगा। 8 मार्च 2024 शुक्रवार को बाबा भूतेश्वर महादेव का महाभिषेक व फूलों से शाही श्रृंगार के साथ छप्पन भोग का आयोजन होगा।
गत वर्ष मेले को मिली अपार सफलता को देखते हुए इस बार तीन दिवसीय भव्य मेला- भगवान भूतेश्वर महादेव पर गत वर्ष प्रथम बार दो दिवसीय विशाल मेले का आयोजन किया गया था। जिसे श्रद्धालुओं ने काफी सराहा था। गत वर्ष मेले को मिली अपार सफलता को देखते हुए इस बार मंदिर समिति ने इस बार तीन दिवसीय मेला आयोजित करने का निर्णय लिया है। गत वर्ष के मुकाबले इस वर्ष समिति ने इसे और व्यापक स्तर पर मनाने हेतु सारी तैयारियां पुण कर ली है। इस बार मेले में बच्चों के मनोरंजन हेतु झूले चकरी, मिक्की माउस व खान-पान के स्टॉल लगाई गई है। खिलौने, प्लास्टिक सामान, ज्वेलरी शॉप, मनिहारी सामान की दूकानें आकर्षण का केन्द्र रहेंगी।
फूलों से होगा बाबा भूतेश्वर महादेव का शाही श्रृंगार- महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान भोलेनाथ का दोनों दिन फूलों से भव्य शाही श्रृंगार किया जाएगा। बाबा के दरबार पर मन को मोह लेने वाली विद्युत साजसज्जा की गई है। पूरे मंदिर परिसर सहित आस पास के क्षेत्र को विशेष रंगबिरंगी लाइटिंग से पाट दिया गया है। जिससे मंदिर की अनुपम छवि लोगों को आकर्षित कर रही है।
बाबा को लगेगा छप्पनभोग- 18 फरवरी शनिवार को महाशिवरात्रि पर सांयकाल विशेष पूजा अर्चना व महाआरती पश्चात भूतभावन भगवान भूतेश्वर महादेव को छप्पनभोग का भोग लगाया जाएगा।
दिनभर चलेगा पूजा अर्चना और अभिषेक का दौर– देवों के देव महादेव को रिझाने के लिए भक्तों द्वारा शिवरात्रि पर सुबह से ही अभिषेक और पूजा अर्चना का दौर शुरू होगा जो पूरे दिनभर चलेगा। महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन भी किये जाएंगे। भक्तों की आस्था को ध्यान में रखते हुए मंदिर समिति ने भी किसी को दर्शन व पूजा अर्चना में किसी प्रकार का व्यवधान न हो इसके लिए व्यापक व्यवस्था की गई है।
सेल्फी पॉइंट, स्वांगधारी और वेशभूषा प्रतियोगिता- इस बार भूतेश्वर महादेव मंदिर पर आयोजित हो रहे मेले पर श्रद्धालुओं के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है। साथ ही अलग अलग स्वांगधारी स्वांग धर कर मेले की शोभा बढ़ाएंगे। वहीं श्रद्धालुओं के लिए भारतीय संस्कृति वाली वेशभूषा पहनने वालों के लिए प्रतियोगिता भी रखी गई है।
पार्किंग व्यवस्था- प्रथम बार आयोजित हो रहे विशाल एवं भव्य दो दिवसीय मेले में श्रद्धालुओं व भक्तों की सुलभता का ध्यान रखते हुए एमपीईबी कार्यालय ग्राउंड और टेलीफोन एक्सचेंज टॉवर के पास ग्राउंड में वाहन पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।
नीमच। विधायक दिलीपसिंह परिहार एवं सांसद सुधीरजी गुप्ता के अथक प्रयासों से नीमच विधानसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य किए जा रहे हैं। विकास कार्यों की इस श्रृंखला में नीमव विधानसभा की 31 ग्राम पंचायतों में 15-15 लाख रूपए के डोम निर्माण की स्वीकृति मिली है। साथ ही आंवरीमाताजी में यात्री विश्राम हेतु स्थाई शेड निर्माण हेतु 40 लाख रूपए, नीमच नगर में 5 डोम निर्माण हेतु 1 करोड रूपए, जीरन नगर में डोम निर्माण हेतु 40 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुई है।
विधायक दिलीपसिंह परिहार के अथक प्रयासों से ग्राम पंचायत बोरदिया कलां में कम्युनिटी हॉल (डोम) निर्माण, ग्राम पंचायत छायन, जवासा, सेमलीमेवाडा, भंवरासा, विशन्या, सावन, हनुमन्त्या पंवार, बिसलवास सोनीगरा, अडमालिया, दारू, सेमली चन्द्रावत, ढोलपुरा, पिपलोन, बिसलवास खुर्द, दुदरसी, भरभडिया, नेवड, थडौली, कानाखेडा, धनेरिया कलां, सोनियाना, तालखेडा, जमुनिया कलां, चम्पी, पालसोडा, पावटी, चल्दु, आसपुरा, जयसिंहपुरा, हरवार, वार्ड क्र. 14 जीरन, वार्ड क्र. 7 जीरन, बघाना, ग्वालटोली, नीमच सिटी, वार्ड क्र. 23 नीमच केन्ट, इन्द्रानगर मांगलिक भवन सहित 5 आउटडोर जिम में डोम निर्माण की स्वीकृति पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग व नगरीय विकास एवं आवास विभाग से मिली है। साथ ही आरोग्यस्थल आंवरीमाताजी चीताखेडा में यात्रियों के विश्राम के लिए स्थाई शेड निर्माण हेतु 40 लाख रूपए की स्वीकृति हुई है।
विधायक परिहार ने नीमच विधानसभा की 31 ग्राम पंचायतों, नीमच नगर व जीरन में डोम निर्माण एवं आंवरीमाताजी में स्थाई शेड निर्माण सहमति स्वीकृति के लिये मुख्यमंत्री डॉ.मोहन जी यादव एवं वित्तमंत्री जगदीश जी देवडा का आभार व्यक्त किया है।
खेती छीन जाने से भोई समाज के 73 परिवार बेघर,मनासा विधायक के खिलाफ मछुआरों में आक्रोश,
उद्योगों को भूमि आवंटन निरस्त नहीं की गई तो भोई समाज जनों व महिलाओं ने आत्महत्या की चेतावनी दी, 50 वर्षों से खेती कर रहे किसानों को बेदखल करने से महिलाएं अपने आंसुओं को नहीं रोक पाई
नीमच । जिले की मनासा विधानसभा क्षेत्र के रामपुरा निवासी भोई समाज के 73 ग्रामीण परिवारों ने बुधवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर खेती की जमीन पर उद्योग विभाग को आवंटन निरस्त करने के की मांग को लेकर एक ज्ञापन जिला कलेक्टर को सोंपा। हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन के माध्यम से बताया कि मनासा विधायक माधव मारू पर आरोप लगाते हुए माधव मारू के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए नारे लगाए,साथ ही आरोप लगाए हैं कि गोविंद सोनी एवं कैलाश पिता किवान लाल पंजाबी निवासी रामपुरा द्वारा हमारी 1970 -71 से निरंतर कब्जे की खेती-बाड़ी की भूमि पर जबरन कब्जा कर लिया गया है और हमें खेती का कार्य करने वाले मजदूर किसानों को भूमिहीन कर दिया गया है अब हमारे सामने भूखे मरने की नौबत आ गई है ग्रामीणों ने उनके कब्जे की भूमि वापस दिलाए जाने की मांग को लेकर एक मांग पत्र भी कलेक्टर प्रतिनिधि डिप्टी कलेक्टर राजेंश शाह को सोंपा । हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन के माध्यम से बताया कि मनासा विधानसभा की रामपुरा कस्बे में शासकीय भूमि हल्का नंबर 93, सर्वे नंबर 288 पैकी रकबा नंबर 61.200 की भूमि पर हमारे पूर्वजो का वर्ष 1971 से पहले का कब्जा है और उक्त भूमि पर 75 परिवार खेती कर फसल उगाते आ रहे हैं भूमि की सुरक्षा हम लोगों के द्वारा खंबे लगाकर तार फेंसिंग कर की गई थी। जिस पर मनासा विधायक के इशारे पर उन्हीं के लोगो कैलाश पिता किशनलाल पंजाबी निवासी रामपुरा और उनके अन्य साथियों द्वारा हमारे द्वारा लगाई गई खेत की बाउंड्री और तार फेंसिंग को तोड़ दिया गया और हमारे हिस्से की जमीनों पर जबरन कब्जा किया गया और हमें भूमि से बेदखल कर दिया गया है, जबकि भूमि वर्षों से हमारे कब्जे में है और शासन का अर्थ दंड भी हम लोगों द्वारा निरंतर जमा कराया जा रहा है। पटवारी और उच्च अधिकारियों द्वारा साजिश पूर्वक 2014 के बाद से रसीद काटना बिना किसी कारण के रोक दी गई थी जिसकी शिकायत भी कलेक्टर कार्यालय में कई बार की गई लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस भूमि को वर्तमान में उद्योग विभाग मध्य प्रदेश शासन के नाम दर्ज की गई है अब इस जमीन पर उच्च भूमिया एवं पूंजीपति लोगों की निगाहें गड़ी है जिनके द्वारा इस भूमि को हड़पने की साजिश की जा रही है हमारे हिस्से की जमीन को पूंजीपति एवं नेता लघु उद्योग के माध्यम से हड़पकर कई गुना कीमत पर हस्तांतरण कर रहे हैं। जो कि हम गरीबों के साथ खिलवाड़ है ज्ञापन में मांग की गई है कि उक्त भूमि से पूंजीपति एवं भूमाफियाओं का कब्जा हटाकर पुनः जमीन गरीब मजदूर किसानों को दी जाए, अन्यथा आने वाले समय में सभी ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय में भूख हड़ताल पर बैठेंगे भूमि नहीं मिलने की दशा में हमारे समक्ष आत्महत्या के सिवाय और कोई चारा नहीं रहेगा। ज्ञापन के दौरान कई महिलाएं वहां मौजूद अधिकारियों के पैरों में गिर गई और न्याय की गुहार लगाई। ज्ञापन सोपते समय तेजकरण पिता मथुरा लाल भोई लक्ष्मण पिता रूपलाल भोई राजू पिता पन्नालाल भोई परमानंद पिता रूपलाल भोई, गौरी शंकर पिता नंदालाल भोई, भाई समाज से मोहनलाल लक्ष्मण अशोक रामचंद्र विनोद बाबूलाल राजू दुर्गा प्रसाद दिलीप लखन दौलत राम तथा भोई समाज की महिला वर्ग से इंदिरा बाई ,हीराबाई, सुनीता बाई ,डाली बाई, ममता बाई, गीताबाई, तुलसीबाई, कृष्णाबाई, रामकन्या बाई, केसरबाई मंजू बाई ,रेखा बाई शाहिद बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।
============
प्रधानमंत्री जी द्वारा विडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से ‘‘स्व सहायता समूहों की बहनो से किया संवाद
नीमच 6 मार्च 2024, को माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा विडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से ‘‘स्व
सहायता समूहों की बहनो का प्रशिक्षण सह-कार्यशाला’’ का आयोजन कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गुरूप्रसाद के निर्देशानुसार ब्लाक स्तरीय कार्यक्रम आयोजन
जनपद पंचायत मनासा में किया गया।
म.प्र.डे. राज्य ग्रामीण अजीविका मिशन से संबंधित समस्त जानकारी श्री नरेन्द्र परमार ने
दी। कार्यक्रम में हितलाभ वितरण किया गया। जिसमें श्याम के दिवाने स्व सहायता समूह
भाटखेडीबुजुर्ग को 215000 राशि, बाबा रामदेव स्व सहायता समूह को 600000 राशि, मीरा स्व
सहायता समूह मालाहेडा को 150000 राशि एवं जय मिनेश स्व सहायता समूह चिकली ब्लाक को
150000 राशि का बैंक ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र विधायक प्रतिनिधि श्री प्रद्युमन मारू, श्री
कैलाश पुरोहित, जनपद उपाध्यक्ष श्री मोहन गुर्जर, जनपद सदस्य श्री विजय शर्मा, जनपद सदस्य
प्रतिनिधि श्री नगजीराम गरासिया, श्री दिनेश राठौर, अनुविभागीय अधिकारी श्री पवन बारिया,
मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री रितेश पाटीदार, विकाखण्ड प्रबंधक श्री नरेन्द्र परमार, श्री जितेन्द्र
यादव, महेन्द्र अलावा, कमल भूरिया, दीपक डावर एवं पंचायत समन्वयक अधिकारी श्री गोपाल
कृष्ण परिहार द्वारा वितरित किए गए। स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा अपने अनुभव
बताए गए।
तदपश्चात माननीय प्रधानमंत्री जी का लाईव प्रसारण कार्यक्रम महीलाओ को दिखाया गया।
कार्यक्रम में स्व सहायता समूह की महिलाएं, जनपद का समस्त अधिकारी कर्मचारी, नगर
पालिका मनासा के समस्त कर्मचारियों ने भाग लिया ।
===============
बेकरी उद्योग पर 18 और मसाला उद्योग पर 21 से प्रशिक्षण
नीमच 6 मार्च 2024, उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेश (सेडमैप) द्वारा स्थापित फूड
प्रोसेसिंग इन्क्यूबेशन सेंटर में इसी माह बेकरी और मसाला उद्योग पर आधारित तीन-तीन
दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किए जा रहे हैं। बेकरी उद्योग पर 18 मार्च से और मसाला
उद्योग पर 21 मार्च से प्रशिक्षण शुरू होंगे। दोनों ही प्रशिक्षण के लिए आवेदन करने की अंतिम
तिथि 14 मार्च है।
प्रशिक्षण में सम्मिलित होने के लिए पूर्व पंजीयन आवश्यक है। 30-30 प्रतिभागियों के दो
बैच बनाकर सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। राजधानी के अरेरा
हिल्स भोपाल स्थित उद्यमिता भवन में 18 से 20 मार्च तक बेकरी उत्पादों पर और
मसाला उत्पादों पर 21 से 23 मार्च तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। सशुल्क प्रशिक्षण में स्वरोजगार
संभावनाओं, नियम-प्रक्रियाओं और शासकीय योजनाओं आदि की जानकारी प्रदान की जाएगी।
प्रशिक्षणार्थियों को बेकरी उत्पादों में मुख्य रूप से बिस्किट, नॉनखटाई, पेस्ट्री, केक आदि के बारे
में सिखाया जाएगा और मसालों पर आधारित प्रशिक्षण में सभी तरह के मसालों
की पैकेजिंग, ग्राइडिंग आदि को लेकर प्रशिक्षित किया जाएगा। इच्छुक प्रतिभागी 14 मार्च तक
पंजीयन करा सकते हैं।
सेडमैप फूड प्रोसेसिंग इन्क्यूबेशन सेण्टर में प्रतिभागी सीधे प्रैक्टिकल कर सकेंगे। सशुल्क
प्रशिक्षण में विषय विशेषज्ञों द्वारा अत्याधुनिक तरीके से बेकरी उद्योग अथवा मसाला उद्योग
की स्थापना से सम्बंधित मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। इच्छुक व्यक्तियों की जिज्ञासाओं का
समाधान भी किया जाएगा। बेकरी अथवा मसाला उद्योग पर आधारित स्वरोजगार के इच्छुक
व्यक्ति अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9301389062 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
================
व्यय अनुवीक्षण समिति व राजनैतिक दलों की बैठक सम्पन्न
नीमच 6 मार्च 2024, आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु जिला नीमच के अन्तर्गत निर्वाचन
प्रचार में प्रयुक्त विभिन्न मदों की दरों के निर्धारण के संबंध में बुधवार को कलेक्टर कार्यालय
सभाकक्ष में प्रातः11 बजे जिला पंचायत सीईओ एवं नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण
समिति श्री गुरुप्रसाद की अध्यक्षता में व्यय अनुवीक्षण समिति के सदस्यों तथा मान्यता प्राप्त
राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में श्री एल.एन. चौहान, श्री राजीव परिहार तथा निर्वाचन पर्यवेक्षक के साथ मान्यता
प्राप्त राजनैतिक दल, इंजी.श्री नवीन अग्रवाल,श्री के.के.शर्मा,श्री जुल्फीकार बोहरा आदि उपस्थित
थे।
सर्वप्रथम बैठक में श्री चौहान, सहायक नोडल अधिकारी, व्यय अनुवीक्षण समिति ने
विधानसभा निर्वाचन 2023 के अन्तर्गत निर्वाचन प्रचार में प्रयुक्त सामग्री की अनुमोदित दरों की
जानकारी की प्रति उपस्थित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों को दी गई तथा उक्त
निर्धारित दरों पर चर्चा की गई। उपस्थित प्रतिनिधियों के द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के
अन्तर्गत स्वागत द्वार एवं शॉल हेतु निर्धारित की गई दरों में संशोधन किये जाने का अनुरोध
किया गया। जिसे अध्यक्ष द्वारा उपस्थित सदस्यों से चर्चा उपरांत मान्य करते हुए उक्त दोनों
सामग्रियों की दरों में संशोधन करते हुए आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत प्रचार में
प्रयुक्त विभिन्न मदों की दरों का उपस्थित प्रतिनिधियों एवं समिति सदस्यों की सहमति से
निर्धारण करते हुए निर्धारित दरों की सूची पर उपस्थित प्रतिनिधियों एवं सदस्यों का अनुमोदन
प्राप्त किया गया ।