मंदसौरमध्यप्रदेश

  मध्यप्रदेश समाचार मंदसौर  07 मार्च 2024

  मध्यप्रदेश समाचार मंदसौर  07 मार्च 2024

लायंस क्लब को श्रीमती मंगला जैन के नेत्रदान प्राप्त हुए

मन्दसौर। लायंस क्लब मंदसौर ने मरणोपरांत श्रीमती मंगला जैन (पोरवाल) के नेत्रदान प्राप्त किये। लायंस क्लब को यह इस सत्र का 15वां नेत्रदान प्राप्त हुआ है।
श्री ओमप्रकाश पोरवाल की धर्मपत्नी तथा रितेश एव संजय की माताजी श्रीमती मंगला जैन (पोरवाल) का श्री श्रीजी शरण हो गया है। पोरवाल परिवार के महान मनोभाव से कुशल नेत्र चिकित्सक लॉयन अध्यक्ष डॉ मजहर हुसैन एवं डॉ. किशोर शर्मा द्वारा नेत्र उत्सर्जन कर नेत्रदान की प्रक्रिया लॉयन्स क्लब मन्दसौर द्वारा संपादित की गयी। लायंस क्लब ने नेत्रदानी पोरवाल परिवार द्वारा मानव कल्याण हेतु किये गए इस पुण्य कार्य के लिए अनुमोदना की।
इस अवसर पर लायन अध्यक्ष डॉ. मजहर हुसैन एवं प्रोजेक्ट चेयरमैन सीए विकास भंडारी  सहित क्लब सदस्यों ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
=====================

राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ की जिला कार्यकारिणी की घोषणा

मन्दसौर। राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ मंदसौर के जिलाध्यक्ष जुल्फिकार शाह ने प्रदेश अध्यक्ष नौशाद खान की सहमति से महासंघ की जिला कार्यकारिणी की घोषणा की है।
जिलाध्यक्ष जुल्फिकार शाह ने राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ मंदसौर का जिला  उपाध्यक्ष रशीद भाई रोदावाले मंदसौर, हारून भाई कुरैशी कचनारा, पम्मी खान भाई शामगढ़, जफर भाई शाह मंदसौर, अखलाक रहमानी भाई मंदसौर, जिला महामंत्री शाहिद निजामी मंदसौर, अफसर खान मंदसौर, जिला कोषाध्यक्ष युनूस खान पटवारी मंदसौर, जिला मंत्री हमीद जनरेटर वाले मंदसौर, मुबारिक भाई मड़िया मुल्तानपुरा, जाकिर भाई गुड्डू मल्हारगढ़, सईद खां लाला चाचा मंदसौर, जिला मीडिया प्रभारी अनवर खान मंदसौर, जिला सहमीडिया प्रभारी मोहम्मद अली मुल्तानपुरा, जिला कार्यालय मंत्री रईस खा दलौदा, जिला सह कार्यालय मंत्री अख्तर अली शामगढ़ को नियुक्त किया है।
============
श्री भूतेश्वर महादेव में महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनेगा
7 क्विंटल खिचड़ी, 71 किलो मिष्ठान का भोग लगेगा, भांग की ठंडाई होगी वितरित

मन्दसौर। नगर के प्राचीन एवं चमत्कारिक श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर में श्री भूतेश्वर महादेव भक्त मण्डल द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर्व 8 मार्च को धूमधाम से मनाया जाएगा।
श्री भूतेश्वर महादेव भक्त मण्डल द्वारा 8 मार्च को प्रातः 8 बजे महादेव का अभिषेक होगा प्रातः 9 महाआरती आयोजित होगी। उसके पश्चात् 7 क्विंटल साबुदाना खिंचड़ी व 71 किलो मिष्ठान का भोग लगाकर भक्तों को वितरित किया जाएगा। साथ ही भांग की ठंडाई भी वितरित की जाएगी। प्रसाद का वितरण भक्तों को दिन भर किया जाएगा।
श्री भूतेश्वर महादेव भक्त मण्डल के पं. सुमित पाण्डेय, धीरज राठौर, दिनेश शर्मा, सुरेन्द्र चौहान, कमलेश दाल पकवान, शांतिलाल सोनी, कैलाश खिंची, रितिक सोनी, भगवादास, मंगलदास, गोवर्धनलाल पालीवाल, विशाल राठौर, अमीष राठौर, रामेश्वर पोरवाल, रामचन्द्र पोरवाल ने सभी शिव भक्तों से श्री भूतेश्वर महादेव के दर्शन करने एवं प्रसादी का लाभ लेने का अनुरोध किया है।
=============

ग्लोबल वूमेन ब्रेकफास्ट  2024 का आयोजन

 

राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय] मंदसौर के रसायन विभाग द्वारा] इंटरनेशनल यूनियन ऑफ प्यूर एंड एप्लाइड केमिस्ट्री  (IUPAC) एवम एसोसिएशन ऑफ केमिस्ट्री टीचर्स (ACT) के संयुक्त तत्वाधान में ग्लोबल वूमेन ब्रेकफास्ट 2024] दिनांक 27-02-2024 को  श्री नरेश जी चंदवानी अध्यक्ष  स्थानीय प्रबंधन समिति एवम प्राचार्य डॉ- एल-एन- शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गयाA

इस वर्ष GWB कार्यक्रम की थीम   “Catalysing Diversity in Science” थीA डॉ- धनंजय द्विवेदी] प्रोफेसर] पी एम बी गुजराती साइंस कॉलेज] इंदौर ने अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया, जिसमे उन्होंने माइक्रोएग्रसिव] इंक्लूसिव] इंप्लसीव एवम इक्विटी को विस्तारपूर्वक] साधारण उदाहरण द्वारा विद्यार्थियों को समझायाA रसायन विभाग की विभागाध्यक्ष] प्रो- खुशबू मंडावरा ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए] ग्लोबल वूमेन ब्रेकफास्ट आयोजित करने का उद्देश्य विद्यार्थियों को बतायाA कार्यक्रम का संचालन प्रो- सायमा  परवीन ने किया एवम आभार प्रो- शिवानी जाट ने व्यक्त कियाA कार्यक्रम में आयोजन समिति के सदस्य प्रो- राजेश भावसार] डॉ- अपर्णा द्विवेदी] डॉ- नितिन कारपेंटर] प्रो- अर्चना उपाध्याय, श्री दिनेश पंवार  एवम एमएससी रसायन शास्त्र के सभी विद्यार्थी उपस्थित थे।

===============

अमलेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनेगा

मंदसौर। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी अमलेश्वर महादेव मंदिर में धूमधाम से महाशिवरात्रि पर्व मनाया जायेगा। इस हेतु ट्रस्ट द्वारा समस्त तैयारी पूर्ण कर ली गयी है। महाशिवरात्रि के दिन मंदिर को विद्युत साज-सज्जा एवं पुष्पों से सजाया जायेगा। भगवान अमलेश्वर महादेव के दर्शन हेतु पुरुष एवं महिलाओं की अलग-अलग कतार लगाने की व्यवस्था की गयी है।
ट्रस्ट अध्यक्ष गोपाल गुरू एवं सचिव सुरेश शर्मा द्वारा बताया गया की शिवरात्रि पर्व के दिन दोपहर 1 बजे महारूद्राभिषेक एवं सायं 7 बजे महाआरती एवं प्रसादी वितरण के पश्चात् रात्रि को मंदिर में भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा। इस अवसर पर संचालक गण नीरज नीमे, शरद पारिख, महेन्द्र सोकल, विक्रम विद्यार्थी, सत्यनारायण शर्मा आदि ने भक्तजनो से आग्रह किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या मे पधारकर महशिवरात्रि पर्व पर भगवान अमलेश्वर महादेव के दर्शनों का लाभ लेवें।
============
शामगढ़ व सुवासरा में नवीन ट्रेनों के स्टापेज का समय तय  
मंदसौर – रेलवे में संसदीय क्षेत्र प्रतिदिन नए कीर्तिमान रच रहा है। दोहरीकरण हो या अमृत भारत योजना में स्टेशनों को विकस। इसी के साथ ही नवीन ट्रेनों के परिचालन में भी क्षेत्रिय सांसद सुधीर गुप्ता द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे है। उन्ही के प्रयासों से रेलवे द्वारा दो नवीन ट्रेनों का स्टापेज की स्वीकृति शामगढ़ व सुवासरा स्टेशन पर की गई थी जिसके बाद आज रेलवे द्वारा स्वीकृत नवीन ट्रेनों की समय सारणी तय कर दी।
शामगढ़ में 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस 15 मार्च को रात्रि 12 बजकर 18 मिनिट पर पहुंचेगी और 12 बजकर 20 मिनिट पर रवाना होगी। इसी के साथ ही ट्रेन संख्या 20814 ट्रेन शामगढ़ स्टेशन पर 10 मार्च को 12 बजकर 33 मिनिट पर पहुंचेगी और 12 बजकर 35 मिनिट पर रवाना होगी।
इसी के साथ ही 20843/20844 बिलासपुर भगत की कोठी एक्सप्रेस का स्टॉपेज सुवासरा में स्वीकृत  किया गया। ट्रेन संख्या 20844  ट्रेन सुवासरा स्टेशन पर 9  मार्च को 1 बजकर 41 मिनिट पर पहुंचेगी और 1 बजकर 43 मिनिट पर रवाना होगी।  वहीं 20843 ट्रेन सुवासरा स्टेशन पर 12  मार्च को 2 बजकर 21 मिनिट पर पहुंचेगी और 2 बजकर 23 मिनिट पर रवाना होगी।  सांसद गुप्ता ने कहा कि इन ट्रेनों के स्टापेज से जगन्नाथ पुरी, भुवनेश्वर जाने वाले यात्रियों को सीधी कनेक्टीविटी मिलेगी। वहीं जोधपुर तक जाने वाले यात्रियों को भी इस ट्रेन की सुविधा मिलेगी। वहीं ट्रेन संख्या 20843/20844 बिलासपुर भगत की कोठी एक्सप्रेस का स्टॉपेज सुवासरा में होने से छत्तीसगढ़ के साथ बिलासपुर, रायपुर व नागपुर, इटारसी, व नर्मदापुरम की ओर जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी। वहीं इस ट्रेन का लाभ जोधपुर एवं जयपुर जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
===============

नपा की बजट बैठक आज

मन्दसौर। मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि नपा की बजट बैठक आज दिनांक 7 मार्च 202, गुरूवार को दोप. 1 बजे नपा सभागृह में रखी गई है। नपाध्यक्ष व नपा परिषद की पीठासीन अधिकारी श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-2025 के अनुमानित आय-व्यय (बजट) को प्रस्तुत किया जायेगा तथा वित्तीय वर्ष 2023-24 के आय-व्यय को भी प्रस्तुत किया जायेगा। नपा के सभी पार्षदगणों को बजट बैठक की सूचना भेजी गई है।

============

लापरवाह चालक को 2 वर्ष के कठोर कारावास की सजा
मंदसौर। माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, श्रीमान निकिता वाष्र्णेय साहब द्वारा आरोपी सुभाषचन्द्र पिता मोटूराम यादव उम्र 40साल नि0ग्रा0 रामपुरा बेगा जिला सीकर राजस्थान को लापरवाही से वाहन चलाकर मृत्यु कारित करने के अपराध में दोषी पाते हुये 2 वर्ष के कठोर कारावास और 1000/- अर्थदण्ड से दण्डित किया।

अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी दीपक जमरा द्वारा घटना के संबंध में बताया कि घटना दिनांक 10.02.2017 को रात्रि करीब 08ः30 बजे के लगभग मृतक फारूख कुरैशी घर की ओर से महू नीमच हाईवे रोड पर पैदल-पैदल रोड पार कर रहा था तभी जावरा तरफ से एक सफेद स्काॅर्पियो वाहन क्रमांक एच.आर. 14 एच 0239 का चालक सुभाषचन्द्र वाहन को तेज गति और लापरवाही से चलाकर लाया और फारूख कुरैशी को टक्कर मार दी जिससे उसे गंभीर चोटें आई थी और उसकी मृत्यु हो गई थी। घटना की रिपोर्ट मृतक के परिजनों द्वारा थाना भावगढ पर की गई थी जिस पर से थाना भावगढ द्वारा आरोपी वाहन चालक सुभाषचन्द्र पिता मोटूराम के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर सम्पूर्ण संपूर्ण विवेचना उपरांत अभियोग पत्र माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया।

प्रकरण में अभियोजन की ओर से सफल संचालन सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री बलराम सोलंकी द्वारा किया गया।

==================

पी.जी. कॉलेज में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए इलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब का गठन हुआ

मंदसौर। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय की रासेयो इकाई द्वारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के निर्देशानुसार नवीन मतदाताओं को जागरूक करने के लिए इलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब का गठन किया गया । इस अवसर पर विद्यार्थी अर्पित परमार, प्रिया माली, युक्ता बोराना एवं जया धनगर को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत परिसर दूत नियुक्त किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संस्था प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों को परिसर दूत के रूप में नवीन मतदाताओं को जागरूक करते हुए सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में भूमिका निभानी चाहिए । इस अवसर पर डॉ. के.आर. सूर्यवंशी जिला संगठक एवं कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अनिल कुमार आर्य ने सम्बोधित स्वयंसेवकों को सम्बोधित किया ।

======================

महाविद्यालय की रासेयो इकाई की न्यूज को आपके द्वारा संपादित समाचार पत्र में प्रकाशित करने का कष्ट करें।
 डॉ. एल.एन. शर्मा प्राचार्य
पी.जी. कॉलेज में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए इलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब का गठन हुआ
मंदसौर। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय की रासेयो इकाई द्वारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के निर्देशानुसार नवीन मतदाताओं को जागरूक करने के लिए इलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब का गठन किया गया । इस अवसर पर विद्यार्थी अर्पित परमार, प्रिया माली, युक्ता बोराना एवं जया धनगर को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत परिसर दूत नियुक्त किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संस्था प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों को परिसर दूत के रूप में नवीन मतदाताओं को जागरूक करते हुए सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में भूमिका निभानी चाहिए । इस अवसर पर डॉ. के.आर. सूर्यवंशी जिला संगठक एवं कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अनिल कुमार आर्य ने सम्बोधित स्वयंसेवकों को सम्बोधित किया ।

——————–

मुख्‍यमंत्री द्वारा प्रदेश के साथ जिले के 2 लाख 63 हजार 203 किसानों खातें में सिंगल क्लिक से राशि अंतरित की

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने किया स्‍व सहायता समूह की बहनों से वर्चुअली संवाद
मंदसौर 6 मार्च 24/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भिंड में किसान एवं सहकारिता सम्मेलन में 80
लाख से अधिक किसानों को किसान कल्याण योजना के एक हजार 816 करोड़ रूपए और 25 लाख से अधिक
किसानों को फसल बीमा योजना (खरीफ 2023) के 755 करोड़ रूपए सिंगल क्लिक से अंतरित किए। जिसमें
जिले के 2 लाख 63 हजार 203 किसानों के खातें में 86 करोड 8 लाख रू सिंगल क्लिक से अंतरित की गई ।
मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव के जिला स्‍तरीय लाईव प्रसारण कार्यक्रम को जनपद पंचायत के सभागार में
देखा एवं सुना गया। इस दौरान सांसद श्री सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, जनपद पंचायत
अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, स्थानीय जनप्रतिनिधि, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, श्री अनिल कुमार
मरावी जिला परियोजना प्रबंधक म.प्र.डे-राज्‍य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं किसान उपस्थित थे।
राज्‍य सभा सांसद श्री गुर्जर ने कहा कि सरकार ने हमेशा किसानों के बारे में सोचा है। खेती को लाभ
का धंधा बनाने के लिए सरकार द्वारा योजनाएं बनाई जा रही है। आज किसानों के खातें में फसल बीमा
योजना (खरीफ 2023) की राशि मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिंगल क्लिक से अंतरित की गई है।
सांसद श्री गुप्‍ता ने कहा कि केन्‍द्र एवं प्रदेश सरकार ने महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं के
कल्‍याण के लिए अनेको कदम उठाए है। महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्‍मनिर्भर बनाने के लिए महिला
स्‍व सहायता समूह के माध्‍यम से महिलाओं को जोडा जा रहा है। इससे महिलाएं आत्‍मनिर्भर बन रही है।
प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा वीसी के माध्यम से स्व-सहायता समूहों की बहनों से संवाद किया
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीसी के माध्यम से प्रदेश की स्व-सहायता समूहों की बहनों से संवाद
किया । जिला स्तरीय कार्यक्रम को जनपद पंचायत मंदसौर के सभागार में कार्यक्रम को देखा एवं सुना गया ।
प्रधानमंत्री द्वारा समूह सदस्‍यों को लखपति दीदी एवं ड्रोन सखी बनाये जाने हेतु चर्चा की गई।

=====================
कुशलता पूर्वक अपने कार्य का निर्वहन करें – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री यादव
एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी, वीवीटी, एटी एवं एईओएस का प्रशिक्षण सम्‍पन्‍न
मंदसौर 6 मार्च 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत जिले में निर्वाचन की विभिन्न व्यवस्थाओं और
मतदान के सुचारू रूप से संचालन एवं कुशल व्‍यवस्‍थाओं के लिये जिले के अधिकारी-कर्मचारियों को दिये गये
दायित्‍व एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी, वीवीटी, एटी एवं एईओएस का प्रशिक्षण कुशाभाउ ठाकरे ऑडिटोरियम
मंदसौर में जिले के मास्‍टर ट्रेनर्स डॉ. जे.के. जैन एवं अन्‍य सहायक मास्‍टर ट्रेनर्स के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव, एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी,
वीवीटी, एटी एवं एईओएस के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप यादव ने कहा कि सभी अपने कार्य
कुशलता पूर्वक निर्वहन करें। कार्य में लापरवाही न बरते। लेखा दल चुनाव संबंधी रैलियों एवं सभाओं के खर्च एवं
व्‍यय संबंधी आयोग द्वारा रेट लिस्‍ट अनुसार ही रेट निर्धारित करें। प्रत्येक अभ्यर्थी के पृथक-पृथक साक्ष्यों का
फोल्डर तथा छाया प्रेक्षण रजिस्टर, जिसमें अभ्यर्थी द्वारा किये गये व्यय का ब्यौरा व्हीव्हीटी एवं अन्य स्त्रोतों से
प्राप्त जानकारी जैसे वाहन अनुमती प्रिंटिंग, विज्ञापन एमसीएमसी से प्राप्त जानकारी के आधार पर व्यय का
आंकलन कर छाया प्रेक्षण रजिस्‍टर में संधारित करें। फोटो संलग्‍न

==================एक भारत साड़ी वॉकथान  7 मार्च को शाम 5:45 बजे महाराणा प्रताप बस स्टैंड से होगा – सीईओ जिला पंचायत श्री सत्‍यम

एक भारत साड़ी वॉकथान के संबंध में बैठक सम्‍पन्‍न

मंदसौर 6 मार्च 24/ आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत  एक भारत साड़ी वॉकथान के संबंध में सीईओ
जिला पंचायत श्री कुमार सत्‍यम की अध्‍यक्षता में बैठक जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक
के दौरान उन्‍होने कहा कि  ;एक भारत साड़ी वॉकथान   7 मार्च को शाम 5:45  बजे महाराणा प्रताप बस
स्टैंड से होगा। समापन कुशाभाऊ ठाकरे आडिटोरियम मंदसौर में होगा। साड़ी वॉकथान में भारतीय
परंपरागत पहनावा अर्थात साड़ी पहनकर महिलाएं शामिल होगी। जिसमें महिलाएं साड़ी पहनकर महाराणा
प्रताप बस स्टैंड से कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम तक पैदल जाएगी। इस साड़ी वॉकथान का प्रमुख उद्देश्य
स्थानीय पारंपरिक पहनावे को बढ़ावा देना है अर्थात लोकल फॉर वोकल को महत्व देना है।

=================

प्रधान जिला न्‍यायाधीश ने नेशनल लोक अदालत प्रचार रथ दिखाई हरी झंडी
मंदसौर 6 मार्च 24/ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर द्वारा बताया गया कि 9 मार्च 2024 को
नेशनल लोक अदालत का आयो‍जन किया गया है। नेशनल लोक अदालत में अधि‍क से अधिक प्रकरणों का
निराकरण हो, इसके लिये जिले में नेशनल लोक अदालत के प्रचार-प्रसार रथ को प्रधान जिला न्‍यायाधीश
श्री अजय कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान न्‍यायाधीश श्री किशोर कुमार
गहलोत, न्‍यायाधीश श्रीमती प्रीति श्रीवास्‍तव, कार्यकारी अभियंता श्री प्रेम पालीवाल एवं अधिकारी
उपस्थित थे।
म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष,
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर श्री अजय कुमार सिंह साहब के मार्गदर्शन 09 मार्च 2024 को
नेशनल लोक अदालत जिला स्तर एवं तहसील स्तर पर आयोजित की जाएगी।

===========

पीएम विश्‍वकर्मा स्‍कीम पर सेमिनार व सह जागरूकता कार्यक्रम आज

मंदसौर 6 मार्च 24/ श्री डी डी गजभिये संयुक्‍त निदेशक द्वारा बताया गया कि भारत सरकार की
पीएम विश्‍वकर्मा योजना के क्रियान्‍वयन का प्रदेश स्‍तर पर समन्‍वय किया जा रहा। पीएम विश्‍वकर्मा
स्‍कीम पर लक्षित वर्ग में जागरूकता के लिए जिले में 7 मार्च को सेमिनार व सह जागरूकता कार्यक्रम
आयोजित किया गया है। जागरूकता कार्यक्रम 7 मार्च को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत सभागृह मंदसौर में
आयोजित किया जाएगा।

==============
सुरक्षा सुपर वाईजर व सशस्‍त्र सुरक्षा कर्मियों की भर्ती हेतु आवेदन 18 मार्च तक जमा कराये
मंदसौर 6 मार्च 24/ ग्रुप कैप्‍टेन श्री संजय दीक्षित (से.नि.) जिला सैनिक कल्‍याण अधिकारी द्वारा
बताया गया कि मध्‍यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी, गांधीसागर में सुरक्षा हेतु डीजीआर रेट पर सुपरवाइजर
और सशस्‍त्र सुरक्षा कर्मियों की आवश्‍यकता है। सशस्‍त्र सुरक्षा कर्मी के पद के लिए इच्‍छुक पूर्व सैनिक सेवा
निवृत्ति पुस्तिका, पेंशन भुगतान आदेश, जिला सैनिक कल्‍याण कार्यालय द्वारा जारी भूतपूर्व सैनिक पहचान
पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, बैक पासबुक, शस्‍त्र लाइसेंस, नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (तीन) एवं
नियोक्‍ता से अनापत्ति प्रमाण-पत्र ( सेवा निवृत्ति उपरांत जिस संस्‍था में पहले कार्यरत थे) के मूल दस्‍तावेज
के साथ 18 मार्च 2024 तक जमा कराये। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय के फोन नं. 07422-299117
पर संपर्क कर सकते है।

===============भारत साड़ी वॉकथॉन कार्यक्रम का आयोजन आज

मंदसौर 6 मार्च 24/ प्रभारी अधिकारी संत रविदास म.प्र. हस्‍तशिल्‍प एवं हाथकरघा विकास निगम
मंदसौर द्वारा बताया गया कि अंतराष्‍ट्रीय महिला दिवस के पूर्व संध्‍या 7 मार्च को 2024 को भारत साड़ी
वॉकथॉन का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का मुख्‍य उद्देश्‍य भारत भर के कारीगरों को सम्‍मानित करना
है, और हैण्‍डलूम साड़ी वॉक पहनने की पारंपरिक कला को जिवंत रखना, हैण्‍डमूल क्षेत्र को बढ़ावा देना है।
भारत साड़ी वॉकथॉन का आयोजन 7 मार्च को शाम 5.45 बजे कुशाभाऊ ठाकरे आटिडोरियम में आयोजित
किया जाएगा।

==============

नेशनल लोक अदालत में विद्युत प्रकरणों का कराए निराकरण

मंदसौर 6 मार्च 24/ मध्‍यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लि. मंदसौर के अधीक्षण यंत्री श्री
आरसी जैन द्वारा बताया गया है कि जिला एवं सत्र न्‍यायालय मंदसौर द्वारा मंदसौर, मल्‍हारगढ एवं
सीतामऊ संभाग के विभिन्‍न न्‍यायालयीन प्रकरणों एवं उपभोक्‍ताओं के विरूद्ध विशेष न्‍यायालय मंदसौर
में चल रहे विद्युत चोरी के प्रकरणों का 9 मार्च 2024 को आयोजित नेशनल लोक अदालत में निराकरण
किया जावेगा । इसी प्रकार गरोठ संभाग के न्‍यायालयीन एवं विद्युत चोरी के प्रकरणों का निराकरण तहसील
न्‍यायालय गरोठ व भानपुरा में किया जावेगा । अत: ऐसे समस्‍त उपभोक्‍ता जिनके विरूद्ध विद्युत चोरी के
प्रकरण विशेष न्‍यायालय में लंबित  है वे 9 मार्च को आयोजित लोक अदालत के माध्‍यम से कंपनी की ओर
से जारी नियमानुसार छूट का लाभ लेकर प्रकरण का निराकरण करावें ।
कंपनी की ओर से विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 126, 135 के अंतर्गत न्‍यायालयों में लंबित
प्रकरणों के निराकरण के लिये लंबित प्रकरणों में निम्‍नदाब श्रेणी के समस्‍त घरेलू समस्‍त कृषि 5 किलोवॉट
भार तक के गैर घरेलू, 10 एच.पी. भार तक के औद्योगिक उपभोक्‍ताओं को निम्‍न प्रकार की छूट प्रदान की
जावेगी।
प्री-लिटिगेशन स्‍तर पर कंपनी द्वारा आंकलित सिविल दायित्‍व की राशि पर 30%  छूट प्रदान की
जावेगी एवं लगने वाले ब्‍याज की राशि पर 100 प्रतिशत की छूट दी जावेगी ।
लिटिगेशन स्‍तर पर कंपनी द्वारा आंकलित सिविल दायित्‍व की राशि पर 20% छूट प्रदान की
जावेगी साथ  ही लगने वाले ब्‍याज की राशि पर 100 प्रतिशत की छूट दी जावेगी ।
उपभोक्‍ताओं की सुविधा हेतु जिला न्‍यायालय परिसर मंदसौर एवं तहसील न्‍यायालय गरोठ में
कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारी समझौता वार्ता हेतु उपस्थित रहेंगे । अत: समस्‍त वे उपभोक्‍ता जिनके
प्रकरण न्‍यायालय में लंबित है, उनसे विद्युत कंपनी के अधीक्षण यंत्री श्री आरसी जैन ने अपील की है कि वे 9
मार्च 2024 को आयोजित लोक अदालत में उपस्थित होकर कंपनी द्वारा नियमानुसार जारी छूट एवं राहत
योजनाओं का लाभ उठाकर न्‍यायालयीन प्रक्रिया से छुटकारा पावें ।

=====================

स्वर्गीय कमलाबाई सोनी की स्मृति में 3 लाख 11 हजार रूपये दान की घोषणा

मन्दसौर। अफजलपुर वाला बुचाना (सोनी) परिवार की ममतामयी मॉं कमला बाई सोनी की स्मृति में उनके पति सराफा व्यवसायी भंवरलाल सोनी एवं उनके पुत्र शैलेश सोनी ने स्वर्णकार समाज शहर पंचायत की धर्मशाला में हाल निर्माण हेतु 3 लाख 11 हजार रूपये देने की घोषणा की। उठावना कार्यक्रम के दौरान भी आपके परिवार जन ने 22500 रूपये विभिन्न संस्थाओं को दान स्वरूप दिये थे।
स्वर्णकार समाज शहर पंचायत के अध्यक्ष अर्जुन डाबर एवं समाज जनों एवं रोटरी क्लब के पदाधिकारियों के अनुरोध पर आपने मोसर कार्यक्रम में सिर्फ एक मिठाई बनाने का निर्णय लेकर अनुकरणीय आदर्श , लाण प्रथा पर रोक लगाकर समाज की धर्मशाला निर्माण हेतु 3 लाख 11 हजार रूप्ये की घोषणा की, पगड़ी कार्यक्रम में भी सिर्फ ससुराल पक्ष की ही पगडी स्वीकार की गई। समाज के द्वारा नोथ की प्राप्त राशि भी लाल बाई फुलबाई मन्दिर में भेट कर दी गई।
समाजसेवा में अपनी अग्रणीय भूमिका निभाने वाले पीएचएफ भंवरलाल सोनी वर्षो से रोटरी क्लब के माध्यम से समाज सेवा में जुड़े हुए है वही आपके पुत्र शैलेष सोनी समाज सेवा में लगे हुए है।
स्वर्णकार समाज शहर पंचायत के अध्यक्ष अर्जुन डाबर ने इस अवसर पर समाज जनों को जानकारी देते हुए बताया कि समाज की धर्मशाला हेतु दान से प्राप्त नवीन भूमि पर निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है। कुछ कमरे भी तैयार हो रहे है। शीघ्र ही समाज जनों को अवलोकन करवाया जावेगा। समाज के ट्रस्ट के पंजीयन की कार्यवाही भी पूर्ण चुकी है। जनरल मिटिंग बुलाकर बायलाज स्वीकृत करवाया जावेगा। ट्रस्ट का पंजीयन होते ही दानदाताओं द्वारा भूमि दान पत्र ट्रस्ट के पक्ष में पंजीबद्ध करवायी जावेगी। धर्मशाला निर्माण हेतु समूचे मंदसौर जिले के समाज जनों का भी सहयोग अपेक्षित है।

===============

गरोठ नवागत एसडीएम सोलंकी ने लिया प्रभार

गरोठ- एसडीएम रविंद्र परमार ने नवागत अनुविभागीय अधिकारी चंदरसिंह सोलंकी को सौपा प्रभार

मंदसौर जिले के चारो अनुविभागीय अधिकारियों में हुवा फेरबदल , श्री शिवलाल शाक्य मल्हारगढ , श्री चन्दर सिह सोलंकी गरोठ , श्री रविन्द्र परमार मंदसौर , सुश्री स्वाति तिवारी सीतामऊ एसडीएम होंगी

===============

शादी के 15 साल बाद बेटे ने बाप से कहा कि तुमने मेरी शादी गलत जगह करवाई

दूसरी शादी करवाओ और करने लगा मारपीट

शामगढ़-फरियादी राम सिंह पिता अमर सिंह जाति गुर्जर उम्र 57 वर्ष निवासी ग्राम भगोरी थाना शामगढ ने अपने बेटे द्वारा की गई मारपीट की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

राम सिंह ने शामगढ़ पुलिस थाना में लिखाई गई रिपोर्ट में बताया कि मै खेती का कार्य करता हु व अपने परिवार के साथ गाँव भगोरी में रहता हु । दिंनाक 29.02.24 को रात्रि करीब 9 बजे मै अपने घर के बाहर ही ओटले पर सो रहा था तभी मेरा लडका बद्रीसिंह गुर्जर आया व बोलने लगा की तुमने मेरी शादी अच्छी जगह नही कराई व मेरी औरत गलत जगह से लेकर आ गये, मेरी दुसरी औरत लेकर आओ तो मैने बद्रीसिंह को बोला की तेरी शादी को 15 साल से ज्यादा हो गए, अब मै दुसरी शादी कहाँ से कराऊ तो इस बात पर बद्रीसिँह मुझे गालीया देने लगा। मेने गालीया देने से मना किया तो बद्री सिंह ने मेरे साथ थप्पडो व घुसो से मारपीट करना चालु कर दी ओर मुझे नीचे गिरा दिया। मारपीट से मुझे दाहिनी आँख गले व सीने पर चोट आई तभी मेरे परिवार का इश्वर सिंह पिता कचरु सिँह बीच बचाव करने आया व मुझे छुडाया।

बद्रीसिंह बोला कि डोकरे तुझे तो जाँन से ही खत्म करूंगा, फिर बाद मे रात्रि होने के कारण मै बचकर अपने रिश्तेदारो के यहाँ ग्राम ढाबला गुर्जर चला गया था।

=================

मेरी पत्नी के कपड़े फाड़े और अभद्रता की,सुसाइड नोट लिख पति ने अपने 2 बच्चों के साथ की आत्महत्या

पेड़ से लटकी मिली लाश

मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। शामगढ़ थाना क्षेत्र के चंदावासा चौकी अंतर्गत ग्राम रुंडी में एक पिता ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली। पहले पिता ने अपने बेटे-बेटी को फंदे पर लटकाया फिर खुद भी आत्महत्या कर ली।

तीनों की लाशें पेड़ पर लटकी मिली। बताया जा रहा है कि पिता 3-4 महीनों से काफी परेशान चल रहा था। घटनास्थल से सुसाइड नोट बरामद किया गया है, जिसमें उसने गांव के राजू बंजारा और उसके परिवार पर पत्नी के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया है।

घटना काफी हैरान कर देने वाली है क्योंकि तीनों ही लाशें पेड़ पर लटकी मिली। दरअसल, मृतक प्रकाश बंजारा मोटरसाईकल पर घूमकर कंबल बेचता था। रविवार रात को वह कंबल बेचकर आया और सोमवार को उसने यह कदम उठाया। गरोठ एएसपी, गरोठ एसडीओपी समेत थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे हुए है।

पहले बच्चों को दी दर्दनाक मौत
मृतक पिता ने पहले अपने दोनों बच्चों (सुमन और आकाश) को पेड़ पर लटकाया फिर बाद में खुद भी फांसी पर लटक गया। मौके से बरामद किए गए सुसाइड नोट में मृतक ने राजू बंजारा और उसके परिवार पर आरोप लगाया है कि सभी ने उसकी पत्नी के कपड़े फाड़े और उसके साथ अभद्रता की। मृतक ने इसके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। मृतक ने अपने सुसाइड नोट में राजू द्वारा प्रताड़ित करने का भी जिक्र किया है।

पिता और दो मासूम की दर्दनाक मौत देख ग्रामीणों का गुस्सा फूटा। गांव वालों ने आरोपियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की और पुलिस को शवों को देने से मना कर दिया। पुलिस के विरोध में ग्रामीणों ने 3 से 4 महीने तक हंगामा किया और आरोपियों के घर पर जमकर तोड़फोड़ की। पुलिस पर पथराव किया गया। ग्रामीणों में सबसे अधिक महिलाएं विरोध कर रही है। हालात इतने खराब हो गए कि सुवासरा थाने का फोर्स को घटनास्थल पर पहुंचना पड़ा।

==================

मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच द्वारा सफाई प्रकोष्ठ का गठन, सलोद अध्यक्ष एवं भगत उपाध्यक्ष मनोनीत
मंदसौर। नगरिय निकायो में सफाई कर्मचारियो के हितो के लिये संर्घरत मान्यता प्राप्त संगठन मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच द्वारा सफाई कर्मी प्रकोष्ठ की मंदसौर जिला इकाई का गठन किया गया है। मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच के प्रदेशाध्यक्ष श्री अशोक पांडेय ने मंदसौर जिला अध्यक्ष पद पर श्री यशपाल सलोद की नियुक्ति की है। इसके साथ ही उपाध्यक्ष पद पर श्री राजु भगत का मनोयन किया है।
प्रदेशाध्यक्ष श्री अशोक पांडेय ने अध्यक्ष श्री यशपाल सलोद एवं उपाध्यक्ष श्री राजु भगत की नियुक्ति करते हुये मनोनीत सदस्यो के अतिरिक्त संगठन का विस्तार करने हेतु दिशा निर्देश प्रदान करते हुये सफाई कर्मचारियो के हितो के लिये संघर्ष हेतु यथा संभव कार्य करने का आव्हान किया है।

============

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}