मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 23 अगस्त 2025 शनिवार

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सैलाना में कराए गए विभिन्न कार्य

रतलाम 22 अगस्त 2025/प्राचार्य एकलव्य आदर्श आवासीय  विद्यालय सैलाना ने बताया कि संस्था में सत्र 2025-26 में विभिन्न कार्य करवाएं गए है। कार्य इस प्रकार है- विद्यालय के दोनों भवनों (जूनियर एवं सीनियर) में आर. ओ. एवं वाटर कूलर की स्थापना, बालक एवं बालिका छात्रावासों तथा विद्यालय के शौचालयों एवं स्नानागारों की रंगाई पुताई, बालिका छात्रावास के कक्षों की खिडकियों में जाली लगाने का कार्य, विद्यालय के सम्पूर्ण परिसर में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था, बालिका छात्रावास के सभी कक्षों में पर्याप्त पंखे एवं ट्यूबलाइट की व्यवस्था, मैस में छात्र एवं छात्राओं के बैठने हेतु पर्याप्त टेबल की व्यवस्था, मैस में बच्चों के बर्तन रखने हेतु अलमारी में दरवाजे लगाने का कार्य, बालिका छात्रावास के सम्पूर्ण परिसर में खरपतवार नाशक दवा का छिडकाव एवं साफ-सफाई का कार्य, बालिका छात्रावास में आर. ओ. की मरम्मत, बालक छात्रावास में पंखे एवं ट्यूबलाइट लगाने का कार्य प्रगति पर है, बालक छात्रावास के सम्पूर्ण परिसर में खरपतवार नाशक दवा का छिडकाव किया जा चुका है एवं साफ-सफाई का कार्य प्रगति पर है, विद्यालय के सम्पूर्ण परिसर, छात्रावासों एवं मैस में सीसीटीवी कैमरे लगवाने का कार्य पूर्ण हो चुका है, छात्र एवं छात्राओं को माह अप्रेल, जुलाई एवं अगस्त के दैनिक उपयोगी सामग्री का वितरण हो चुका है, छात्र एवं छात्राओं को स्कूल बैग का वितरण हो चुका है, बालक छात्रावास में नवीन आर. ओ. की स्थापना का कार्य प्रगति पर है, बालक एवं बालिका छात्रावास के सभी कक्षों में बाल्टी, मग, पोंछा तथा झाडू का वितरण किया जा चुका है।

==============

शांति समिति की बैठक 23 अगस्त को

रतलाम 22 अगस्त 2025/ आगामी दिवसों में आने वाले त्यौहारों पर रतलाम शहर में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से 23 अगस्त 2025 प्रातः 11.30 बजे न्यू पुलिस अधीक्षक कार्यालय महू रोड, रतलाम (सभा कक्ष) में शांति समिति की बैठक आयोजित की जाएगी।

===============

29 अगस्त से गुलाब चक्कर रतलाम में सात दिवसीय आकांक्षी हाट का आयोजन होगा

कैबिनेट मंत्री श्री चैतन्य काश्यप के करकमलो से होगा शुभारंभ

रतलाम 22 अगस्त 2025/गुलाब चक्कर में 29 अगस्त से सात दिवसीय आकांक्षी हाट  आयोजित होगा। इस सात दिवसीय हाट में आर्गेनिक कृषि उत्पाद, हैंडी क्राफ्ट, विभिन्न स्थानीय उत्पाद, स्थानीय खाने पीने के स्टॉल, सरकारी योजनाओं की जानकारी,  प्रदर्शनी आदि के स्टॉल लगाए जाएंगे।इसमें पूरे जिले से विभिन्न वेंडर अपनी सामग्री और उत्पाद की सीधे बिक्री करेंगे, जहां से कोई भी किसी भी सामान को बहुत ही रीजनेबल दर पर क्रय कर सकते है। खाने पीने की विभिन्न डिश का लुत्फ उठा सकते है और साथ ही साथ सरकारी योजनाओं की महत्वपूर्ण जानकारियां भी एक ही जगह प्राप्त कर सकते है।

इस आकांक्षी हाट का शुभारंभ 29 अगस्त को कैबिनेट मंत्री एवं एमएसएमई मंत्री श्री चैतन्य काश्यप द्वारा किया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर श्री राजेश बाथम द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन कर हाट के आयोजन के लिए संबंधित  अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए है।उक्त हाट में जिला प्रशासन सभी नागरिकों को सादर आमंत्रित करता है। इसमें सहभागिता कर ज्यादा से ज्यादा स्थानीय उत्पादों को प्रमोट करे तथा लोकल फॉर वोकल को प्रमोट कर देश को शक्तिशाली बनाने में सहभागी बने।

=============

मध्यप्रदेश तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष श्री रविकरण साहू का भ्रमण कार्यक्रम

रतलाम 22 अगस्त 2025/कैबिनेट मंत्री दर्जा, मध्यप्रदेश तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष श्री रविकरण साहू  25 अगस्त को रतलाम के जावरा आयेंगे। प्राप्त भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्री रविकरण साहू का 25 अगस्त को दोपहर 1 बजे जावरा मननखेडा आगमन होगा। दोपहर 3 बजे जावरा के मनकामेश्वर चंबल तीर्थ त्रिवेणी संगम पर शिवजी का अभिषेक करेंगे एवं सामाजिक जनों से चर्चा करेंगे एवं रात्रि विश्राम रतलाम सर्किट हाउस में करेंगे।

==========

पिछले 24 घंटे में रतलाम जिले में औसत 48.50 मि.मी. वर्षा दर्ज

रतलाम 22 अगस्त 2025/कलेक्टर कार्यालय भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में रतलाम जिले में औसत 48.50 मि.मी वर्षा दर्ज की गई है। इसमें आलोट में 29 मि.मी., जावरा में 96 मि.मी., ताल में 25 मि.मी., पिपलोदा में 65 मि.मी, बाजना में 39 मि.मी., रतलाम में 36 मि.मी., रावटी में 38 मि.मी और सैलाना में 60 मि.मी वर्षा दर्ज की गई है । 01 जून से लेकर आज दिनांक तक रतलाम जिले में औसत वर्षा 768 मि.मी दर्ज की जा चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}