टिड़वास पंचायत सचिव समय पर पंचायत मे नही आने से कार्य हो रहा प्रभावित, नंदन फलोउद्यान सहित कई योजनाओं के हितग्राही परेशान

*****””****************
बंशीदास बैरागी
मल्हारगढ़। जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत टिड़वास मे सचिव उम्मेद सिंह सोलंकी समय पर नहीं आने से नंदन फलों उद्यान सहित कई योजनाओं के हितग्राहियों को परेशान होना पड़ रहा है।
ग्रामीणों द्वारा बताया गया है की सचिव महीने मे दो चार बार आ रहे है ग्रामीणों का नहीं हो रहा समय समय पर काम किसी का प्रमाण पत्र बनना है तो किसी के वृद्धा पेंशन मे नाम जोड़ना, किसी के पेंशन नहीं आ रही है तो पेंशन चालू करवाना तो किसी के आकाशीय बिजली गिरने से पशुओ की मौत हो गईं तो ना पंचायत जाकर ग्रामीण से बात करना ये सब प्रभावित हो रहा है सचिव का पंचायत मे ना जाने से ग्रामीण भेरूलाल रामलाल डांगी, बसंतीलाल भेरूलाल , प्रभुलाल रत्न लाल, मंगीलाल रतनलाल डांगी और हनुमान जी के मन्दिर के यहां इन सब के घरों में पानी भर गया, राकेश जेतराम इनको मकान का प्रमाण पत्र नही दिया तो इधर प्रभुलाल जेतराम इनको गाय का मृतक का प्रमाण पत्र नही दिया, कैलाश भागीरथ के डबरी मे चलाये गए नरेगा तहत मस्टर की राशि नही डाली गईं व नाथूलाल बगदीराम के डबरी के राशि बाकी, प्रभुलाल अमरा के नंदन फलों उद्यान की राशि बाकी तो राजाराम सूर्यवाशी की सुनवाई नही कर रहे बाकी कई लोग प्रमाणपत्र के लिए परेशान हो रहे हैं तो कही लोगो को विधवा व वृद्धा पेंशन भी नही आ रही है और कई पेशंनधारी के नाम भी जोड़ने पड़े मगर सचिव ग्रामीणों की एक भी नहीं सुन रहा है ग्रामीणों रोजाना सचिव के मोबाइल नंबर पर बात करते है की आप कब आओगे तो उनके दो चार दिन ख़त्म ही नहीं हो रहे है आने के लिए पंचायत मे ग्रामीणों मे सचिव उमेद सिंह सोलंकी के प्रति काफ़ी रोष उत्पन्न हो रहा है ।
इनका कहना –
मकान आबादी क्षेत्र मे नहीं है कैसे देदू प्रमाण पत्र और रही बात नंदन फलोउद्यान की तो कम पौधे मे राशि कैसे डाल दू जल भराव की समस्या का निराकरण जल्द किया जायेगा ।
–उमेदसिंह सोलंकी सचिव ग्राम पंचायत टिड़वास