परमात्मा शिव देवाधिदेव महादेव कालों का काल महाकाल है तथा ब्रह्मांड में उनसे बड़ी कोई भी शक्ति नहीं -बी के आशा दीदी

88 वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव मनाया
“ये मत कहो खुदा से, मेरी मुश्किलें बड़ी हैं, इन मुश्किलों से कह दो, मेरा खुदा बड़ा है”
निंबाहेड़ा/अशरफ मेव
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय* के निंबाहेड़ा सेवा केंद्र पर त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव का आयोजन चित्तौड़गढ़ सेवा केंद्र प्रभारी बी.के.आशा दीदी, गंगरार सेवा केंद्र प्रभारी बी.के. ज्योति दीदी, बी.के.अनिता दीदी, निम्बाहेड़ा सेवाकेंद्र प्रभारी बी.के.शिवली दीदी, समाजसेवी एवं श्री सांवरिया गोशाला संचालक बंशीलाल राईवाल, आचार्य तुलसी ब्लड फाउंडेशन महिला जिलाध्यक्ष वर्षा कृपलानी,हेल्प सोसायटी अध्यक्षा एकता सोनी, मानवाधिकार सुरक्षा संगठन संभाग अध्यक्ष शिल्पा जैन आदि की विशेष उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में चित्तौड़गढ़ सेवा केंद्र प्रभारी बी के आशा दीदी ने उपस्थित सभी भाई बहनों को परमपिता परमात्मा शिव भोलेनाथ का सत्य परिचय देते हुए उन्होंने बताया कि परमात्मा शिव देवाधिदेव महादेव, कालों का काल महाकाल है तथा इस धरती पर इस पूरे ब्रह्मांड में उनसे बड़ी कोई भी शक्ति नहीं है।
बीके आशा दीदी ने बताया कि परमात्मा शिव सभी की आराध्य रहे हैं सभी देवों ने भी उनकी आराधना की तो असुरों ने भी उनकी आराधना की है आशा दीदी ने बताया कि सारी शिव की शक्तियां जो की चैतन्य में देवी देवताएं हैं वह परमात्मा शिव से ही सारी शक्तियां प्राप्त कर कर अपना अपना उच्च पद प्राप्त करते हैं। कार्यक्रम में अनिल भाई ने बाला बहन ने रामेश्वरी बहन ने सुनीता बहन ने भी अपने विचार व्यक्त किया तथा कुमारी रूचि , कुमारी शिवन्या ने भी सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया।
बी के अनिता बहन ने सभा में उपस्थित सभी भाई बहनों को आत्मा का परिचय बताते हुए बताया कि शरीर को चलने वाली चैतन्य सता है और आत्मा ही परमात्मा की संतान है बीके ज्योति दीदी ने सभा में उपस्थित सभी भाई बहनों को राजयोग का अभ्यास करते हुए बताया कि राजयोग के द्वारा ही हम परमात्मा से निरंतर जुड़े रह सकते हैं और उनकी असीम शक्तियों का हर करम में हम अनुभव कर सकते हैं।
इस मौके पर निषात एकेडमी संचालक आसिम खान की पुत्री नूरेन नाज.द्वारा प्रस्तुत किया गया गीत ” ये मत कहो खुदा से, मेरी मुश्किलें बड़ी हैं, इन मुश्किलों से कह दो, मेरा खुदा बड़ा है” पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का विशेष ध्यान आकर्षित किया।
कार्यक्रम के दौरान नगर की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहे जेसेकी रेखारानी तिवारी, एकता मराठा, राकेश भराडिया , पुष्कर सोन, डॉ.कलाम सोसायटी अध्यक्ष भेरू लाल टांक, संस्थापक अशरफ मेव, हेल्पिंग हैंड फूड कैंपेन के संयोजक भोपाल सिंह बोड़ाना, बबलू माली,पत्रकार श्याम सुंदर अग्रवाल,श्री नारी सेवा संस्थान अध्यक्षा सिम्मी खान, कोतवाली थाना सहायक उप निरीक्षक सूरज कुमार,शिक्षक आसीम खान, मनोहर माली, विजय बैरवा ,पार्षद संजू कंवर निंबाहेड़ा सेवा केंद्र प्रभारी बीके शिवली दीदी ने सभा में उपस्थित सभी भाई बहनों का सभी दीदियों का तथा सभी का आभार व्यक्त किया। समारोह के अंत में सभी ने मिलकर परमपिता परमात्मा शिव भोलेनाथ बाबा का शिवध्वज जीवी लहराया तथा शिव ध्वज के नीचे प्रतिज्ञा की अंत में सभी को प्रसाद वितरित किया गया।