कमल नाथ से भाजपा जिला उपाध्यक्ष हितेश शुक्ला ने पूछे 12 सवाल

////////////////////
वचन पत्र केवल दिखावा,सत्ता के लिए जनता से झूठ बोल रही कांग्रेस
मंदसौर । कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी मन्दसौर के चुनावी दौरे पर आ रहे है । कमल नाथ जी पिछली बार आपने 900 वादे किए थे जो महज झूट सिद्ध हुए थे । जबकि भाजपा ने जो कहा वह सब किया है । और जो नही कहा वह भी जन हित में सैकड़ों कार्य कर दिखाये है इसलिए भाजपा जनता के मन मे है। आप वचनों से पलटीमार गए थे । इसलिए जनता ने उपचुनावों में आपको पलटी दे दी थी । उक्त बात भाजपा जिला उपाध्यक्ष हितेश शुक्ला ने एक प्रेस वक्तव्य में कही । उन्होंने कहा कि आपने इस बार फिर 1200 से ज्यादा सब्ज़बाग दिखाने वाले झूठे वादे किये है । जिस तरह 15 माह में आपके सारे वादे झूट साबित हुए थे । जिसके परिणाम स्वरूप मध्यप्रदेश में तख्तापलट हुआ और फिर से जन कल्याण के संकल्प वाली भाजपा सरकार बनी और उसे उप चुनाव में जनता ने भरपूर समर्थन दिया था । इस बार भी जनता आपके झूठे वादों में नही आने वाली है । जनता आपके झूठे वचनों के झांसे नही आने वाली अगर आपमे साहस है तो खुले मंच से इन सवालों के जवाब अवश्य देंगे ।
1. पिछले वचन पत्र में आपने युवाओं को 4000 देने का वचन दिया था, बताइये पिछली बार क्यों पलटे थे ?
2. सभी वर्गों के लिए शुरू हुई मेधावी छात्र योजना की फंडिंग सरकार में आते ही क्यों रोकी थी ?
3. पिछली बार आपने कन्यादान योजना में 51 हजार और इसबार एक लाख की घोषणा की है क्या पिछली बार 15 माह में 51 हजार क्यों नही दे सके थे इतना छलावा क्यों ?
4. राहुल गांधी जी ने पिपलिया मंडी में मोबाइल फैक्ट्री लगाने का की घोषणा की थी उसको आपने पिछली बार और न इस बार अपने वचन पत्र में सम्मीलित क्यों नही किया ?
5. पिछली बार आपने अतिथि शिक्षकों और विद्वानों को 90 दिन में नियमित करने का वचन दिया था उनके साथ यह छल क्यो किया ?
इसबार वचन पत्र से ही गायब यह छलावा क्यों ?
6. पिछली बार आपने कर्जमाफी के नाम पर प्रदेश की भोले किसानों को ठगा था ,जिसके कारण कॉपरेटिव सेक्टर बर्बादी की और बढ़ गया था , किसान डिफाल्टर हो गए थे । इसका जिम्मेदार कौन है , राहुल जी के 10 दिन का वादा 15 माह में पूरा क्यो नही किया ?
7. बेटियों से क्या दुश्मनी थी , सरकार में आने पर लाडली लक्ष्मी योजना का रुपया क्यो रोका था ? गांव की बेटी का फंड क्यो रोका था ?
8 . मध्यप्रदेश की प्रतियोगिता परीक्षा में बाहरी अभ्यर्थियों की आयु सीमा में कटौती कर मध्यप्रदेश युवाओं का हक छिनने का प्रयास आखिर क्यों किया था ?
9. सरकार के आते ही प्रति सप्ताह होने वाला वंदेमातरम गान क्यों रोका था ?
10 . 15 माह के दौरान प्रधानमंत्री आवास गरीबों के लिए मिले आवास क्यों रोके गए रुपये वापस क्यो किये ?
11. संबल योजना बंद क्यों की थी ?
12 . आप खुद को बजरंगबली के भक्त बताते है, लेकिन जब आपकी केंद्र सरकार राम सेतु और आपके आराध्य के आराध्य राम के अस्तित्व को नकारने वाले वाले हलफनामे का विरोध क्यों नही किया क्या आपकी भक्ति भी चुनावी है ?
जिला उपाध्यक्ष शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष अगर साहस है सार्वजनिक मंच से मेरे सवालों का जवाब दे अन्यथा जनता तो उन्हें 17 नवम्बर को जवाब देने ही वाली है । शुक्ला ने कहा कि कॉंग्रेस के झूठे वचनों का दंश 15 माह भोग चुके है । कर्नाटक में भी कांग्रेस ने अपने ही वादों से पलटी मार ली है । इसलिए कमलनाथ जी आपके झांसों में जनता नही आने वाली है ।फिर भी आप मे साहस है तो 2020 की तरह सवालों से भागिए मत सवाल देने का साहस जुटाईये । आशा है आप जनहित के मुद्दों से भागने की बजाय जवाब अवश्य देंगे ।