मारपीट के विडियो वायरल पर मन्दसौर पुलिस ने एसपी सुजनिया के निर्देशन में 07आरोपियों को किया गिरफ्तार

=====================
मंदसौर ।30.06.2024 को पीडित राहुल पिता सुरेश माली निवासी ग्राम वरुखेड़ा जिला नीमच को तोपखेडा बालाजी मन्दीर के पास गलियाखेडी बुलाकर मारपीट करने का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिस पर पु्लिस अधीक्षक मन्दसौर श्री अनु्राग सुजानिया के द्वारा तत्काल थाना प्रभारी वायडीनगर को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मन्दसौर श्री गौतम सोलंकी एवं नगर पुलिस अधीक्षक मन्दसौर श्री सतनामसिंह के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी वायडीनगर श्री सन्दीप मंगोलिया ने पृथक-पृथक टीमो का गठन किया गया जिसमे एक टीम को पीडित राहुल से घटना के संबंध मे पुछताछ एवं प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने हेतु रवाना किया गया जो टीम के द्वारा नीमच जाकर पीड़ित से घटना के सम्बंध में पूछताछ 0 पर एफआईआर लेख की गई , उपनिरीक्षक कपिल सौराष्ट्रीय एवं उपनिरीक्षक विनय बुन्देला की टीम को आरोपियो की धरपकड हेतु रवाना किया गया पीड़ित की रिपोर्ट पर से पुलिस के द्वारा अपराध धारा 323,294,506,147,148 आईपीसी 3(1) द, 3 (1) ध 3(2) va sc st act में कायमी कर
घटना कारित करने वाले आरोपी गण परसराम माली पिता लक्ष्मीनारायण निवासी गल्याखेडी, दिनेश माली पिता हेमशंकर निवासी खिलचीपुरा, सुनील माली पिता मिश्रीलाल माली निवासी गल्याखेड़ी, मुन्नालाल पिता लक्ष्मीनारायण माली निवासी गल्याखेड़ा वासुदेव माली पिता ओमप्रकाश माली निवासी गल्याखेड़ा, रवि पिता रामनाराय्रण माली निवासी मल्हारगढ़, संजय पिता नागुलाल माली निवासी गल्याखेड़ी को गिरफ्तार किया गया है एवं अन्य फरार साथियो की तलाश सरगर्मीं से जारी है। पीड़ित ने आरोपीगणो की बहन से प्रेम विवाह किया था इसी कारण आरोपियो ने घटना की थी विवेचना कार्यवाही जारी है।