नगर में जल्द ही हटाया जाएगा अतिक्रमण हटाकर किया जाएगा सड़क का चौड़ीकरण

*******************************
नगर जल्द होगा अतिक्रमण मुक्त
राजकुमार जैन
नगरी। नगर परिषद नगरी में सोमवार को विकास कार्यों को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष संगीता घनश्याम बगड़ की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई ।
जिसमें प्रस्ताव पास किए गए चलित शौचालय का किराया निर्धारण करने बाबत, स्ट्रीट लाइट लगाने हेतु क्रेन मशीन क्रय पर चर्चा , पशु चिकित्सालय से मेहरबान के मकान तक सीसी रोड निर्माण के भुगतान पर चर्चा, स्टेडियम निर्माण की दर स्वीकृति पर चर्चा, नगरी क्षेत्र में डिजिटल स्कूल खोलने पर चर्चा, अन्नपूर्णा धाकड़ धर्मशाला रोड पर सीसी रोड निर्माण पर चर्चा, कुटिया तक सीसी रोड निर्माण के स्थल परिवर्तन पर चर्चा, नामांतरण प्रकरण पर चर्चा, नगर परिषद नगरी क्षेत्र में अस्थाई टैक्स वसूली पर चर्चा ,नगर के समस्त वार्डों में अतिक्रमण हटाने पर चर्चा, वार्ड क्रमांक 15 में मांगलिक भवन निर्माण हेतु शासकीय भूमि अधिकरण पर चर्चा ,कब्रिस्तान की बाउंड्री वॉल एवं चबूतरा निर्माण पर चर्चा, नवीन जेसीबी मशीन क्रय करने पर चर्चा ,रोड से नगराज भेरुजी मंदिर तक सीसी रोड निर्माण पर चर्चा ,नगरी से लामगरा एवं लामगरी जमुनिया एवं ताराखेड़ी पहुंच मार्ग निर्माण पर चर्चा, नवीन बस स्टैंड एवं दुकान निर्माण पर चर्चा, नगरी से कचनारा मार्ग टू लर्न करने पर चर्चा, नगर परिषद नगरी क्षेत्र की भूमि नगर परिषद के अधीन करने पर चर्चा कर प्रस्ताव पास किए गए ।
इसके साथ ही नामांतरण शुल्क का निर्धारण पर एवं स्वागत द्वार की मरम्मत एवं नवीनीकरण पर नवीनीकरण का प्रस्ताव पास नहीं हो सका। मीटिंग में नगर परिषद उपाध्यक्ष घनश्याम ऑटोलिया सीएमओ धर्म चंद जैन एवं पार्षद गण उपस्थित थे।