शिक्षा विभाग में बड़ी लापरवाही: बिना अनुमति के मदरसा में दर्ज हुआ हिन्दू छात्रा का नाम

शिक्षा विभाग में बड़ी लापरवाही: बिना अनुमति के मदरसा में दर्ज हुआ हिन्दू छात्रा का नाम
✍🏻 विकास तिवारी
रीवा। शिक्षा विभाग के मदरसा शाखा में एक बड़ा मामला सामने आया है। छत्रपति नगर निवासी बलकरण पासी की बेटी काव्या पासी का नाम बिना अनुमति के मदरसा में दर्ज कर दिया गया, जबकि वह पहले से ही वेदांता विद्यालय, छत्रपति नगर में पढ़ाई कर रही है। आधिकारिक रिकार्ड में काव्या पासी का विवरण इस प्रकार दर्ज है।
रजिस्ट्रेशन संख्या: 316538141, स्कूल का नाम: मदरसा बहादुरशाह ज़फ़र [23140813504], शैक्षणिक सत्र: 2025-26 परिजनों का कहना है कि उन्होंने कभी भी अपनी बच्ची का दाखिला मदरसा में नहीं कराया। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि एक हिंदू छात्रा का नाम मदरसा में कैसे दर्ज कर दिया गया। जब इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी डीयो रामराज मिश्रा से सवाल किया गया तो उन्होंने कैमरा बंद करने की बात कहते हुए मामला डीपीसी के पाले में डाल दिया। लेकिन जब परिजन डीपीसी कार्यालय पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि डीपीसी इस समय जबलपुर प्रवास पर हैं इस घटना से शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। इस मामले की शिकायत कब्या के अभिभावक बलकरण पासी उर्फ बन्नू ने डी पी सी कार्यालय में तथा समान थाने में भी की है अब देखना होगा कि जिम्मेदार अधिकारी इस गड़बड़ी पर क्या कार्रवाई करते हैं।