समाचार मध्यप्रदेश नीमच 06 मार्च 2024
=================
मोरवन में 48 वर्षीय अधेड़ ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
नीमच। जावद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली सरवानिया महाराज पुलिस चौकी के गांव मोरवन में एक 48 वर्षीय अधेड़ ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना सोमवार की है जब मृतक बसंत पिता दीनानाथ उम्र 48 वर्ष जाति प्रजापति जो की गांव मोरवन का रहने वाला था। उसने अपने घर में फांसी लगा ली। घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल परिजन बसन्त को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। मगर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा गया।
========
नीमच जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित हेण्डपम्पों के संधारण हेतु संपर्क करें
नीमच 5 मार्च 2024, नीमच जिले में लोक स्वास्थय यात्रिकी विभाग द्वारा ग्रामीण
क्षेत्रों में हेडपम्पों के संधारण के लिए हेडपम्प तकनीशियन तैनात किये गये है
।ग्रामीणजन हेडपम्पों के संधारण के लिए इन हेडपम्प तकनीशियन से सम्पर्क कर
सकते है।
विकास खण्ड नीमच में- सहायक यंत्री, श्री वैभव भावसार मोबा. न. 9399955906, उपयंत्री श्री
खुशवंतसिंह राठौर मोबा. न. 9826459949 ग्राम दारू क्षेत्र के लिए, हेण्डपम्प तकनीशियन श्री
सत्यनारायण सुत्रकार मोबा. नं. 9424066410, ग्राम जावी क्षेत्र के लिए श्री प्रदीप राठौर, मोबा.
नं. 9685025134, ग्राम भाटखेडा क्षेत्र के लिए श्री दिलीप तिवारी, मोबा. नं. 9406675638, ग्राम
पालसोडा क्षेत्र के श्री रमेशचन्द्र माली, मोबा. नं. 9827355325, ग्राम कुचडौद क्षेत्र के श्री अलखराय
पुरोहित, मोबा. नं. 9300990429, ग्राम कोठडी इस्तमुरार क्षेत्र के श्री हजारीलाल राठौर, मोबा. नं.
9424080133, ग्राम सावन क्षेत्र के श्री विनोद मांदलिया, मोबा. नं. 9575381457, ग्राम चीताखेडा
क्षेत्र के, हेण्डपम्प तकनीशियन श्री दीपक गुर्जर, मोबा. नं. 9753600098 नियुक्त है ।
विकास खण्ड जावद में– सहायक यंत्री, श्री वैभव भावसार मोबा. न. 9399955906, उपयंत्री श्री
खुशवंतसिंह राठौर मोबा. न. 9826459949, हेण्डपम्प तकनीशियन सिंगोली क्षेत्र के श्री दिलीप
पीरा, मोबा. नं. 9907394238, ग्राम धामनिया क्षेत्र हेतु श्री अंतिम नागदा, मोबा. नं.
9755263753, ग्राम दडौली क्षेत्र हेतु श्री सुरेश मालवीय, मोबा. नं. 9713734465, अठाना क्षेत्र हेतु
श्री सुरेश गुर्जर, मोबा. नं. 9630802682 नियुक्त किये गए है ।
विकास खण्ड मनासा में- सहायक यंत्री, श्री शिवप्रसाद व्यास, मोबा. न. –उपयंत्री 7000867478,
उपयंत्री श्री जितेन्द्र चैंगड, मोबा. न. –उपयंत्री 7747080801, उपयंत्री श्री गौतमचन्द, मोबा. न. –
9694249297, हेण्डपम्प तकनीशियन ग्राम चन्द्रपुरा (रामपुरा) क्षेत्र हेतु श्री के.सी गौड, मोबा. नं.
9752457470, ग्राम जन्नौद (रामपुरा) क्षेत्र हेतु श्री एन.एल. सोकरिया, मोबा. नं. 9981323363,
ग्राम कंजार्डा क्षेत्र हेतु श्री सुनील बैरागी, मोबा. नं. 9630225764, ग्राम आमद (कुकडेश्वर) क्षेत्र
हेतु श्री हेमन्त गौड, मोबा. नं. 9907398275, ग्राम पिपलिया हाडी क्षेत्र हेतु श्री उमेश पंवार,
मोबा. नं. 7000472957, ग्राम हाडी पिपलिया क्षेत्र हेतु श्री कैलाश जाटव, मोबा. नं.
9926277534, ग्राम महागढ़-सजय (मनासा) क्षेत्र हेतु श्री वैभव मालवीय, मोबा. नं. 9098566981
नियुक्त किये गए है । हेडपम्पों के संधारण के लिए इन हेडपम्प तकनीशियन से
सम्पर्क कर सकते है।
=================
नीमच में साप्ताहिक जैविक कृषि बाजार का शुभारम्भ 7 मार्च को
नीमच 5 मार्च 2024नीमच जिले में जैविक कृषि करने वाले किसानों को बिक्री के लिए उचित
मंच प्रदान करने एवं उपभोक्ताओं को जैविक खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए जैविक कृषि
बाजार आरम्भ करने के लिए जिला पंचायत नीमच सभागार में मुख्य कार्य पालन अधिकारी की
अध्यक्षता में एक बैठक जैविक किसानों की गई बैठक में मंडी प्रांगण में शेड क्रमांक 2 में
साप्ताहिक रूप से जैविक किसानों को अपनी उपज बिक्री करने के लिए जैविक कृषि बाजार
बनाये जाने का निर्णय लिया गया। उपरोक्ता बाजार का संचालन जैविक कृषि करने वाले
कृषको की समिति द्वारा किया जाएगा। इस जैविक कृषि बाजार का शुभारम्भ 7 मार्च 2024 को
कृषि उपज मंडी में किया जाएगा इसके साथ ही जैविक कृषको द्वारा अपने उत्पादों की प्रदर्शनी
भी लगाई जावेगी। इस कार्यक्रम में जैविक खेती करने वाले कृषको को मार्गदर्शन देने के लिए
कृषि वैज्ञानिक भी उपस्थित रहेंगे।
उपसंचालक कृषि श्री भगवान सिह अर्गल ने बताया कि यह प्रयास जिले के जैविक कृषको
को सीधा उपभोक्ताओं से जोड़ने और जिले में जैविक कृषि को बढ़ावा देने में सक्षम होगा और
किसानो को भी अपनी उपज का उचित मूल्य प्राप्त हो सकेगा। अतः नीमच जिले के जैविक
उत्पादक कृषको से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम का लाभ
ले तथा शहर के उपभोक्ताओं से भी अपील की है।कि वे इस कार्यक्रम में पहुंचकर किसानो का
उत्साहवर्धन करें।
===========
=============
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव व्दारा 8 हजार 500 से अधिक नियुक्ति पत्रों का वितरण
नगरीय निकायों के विकास कार्यो के लिए एक हजार करोड की राशि अंतरित
नीमच में विधायक श्री परिहार व्दारा नवनियुक्त 46 पटवारियों को नियुक्ति पत्र वितरित
जिला स्तरीय स्वच्छता प्रेरणा समारोह में 20 स्वच्छता मित्रों का हुआ सम्मान
नीमच 5 मार्च 2024, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने मंगलवार को भोपाल के लाल परेड
ग्राउण्ड में आयोजित राज्य स्तरीय स्वच्छता प्रेरणा समारोह में प्रदेश के 8 हजार 500 से
अधिक नियुक्ति पत्रों का वितरण किया गया। मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश
के नगरीय निकायों के विकास कार्यो के लिए एक हजार करोड की राशि का अंतरण भी किया। इस
मौके पर मुख्यमंत्री डॉ.यादव व्दारा 1540 करोड लागत से भोपाल मेट्रो ट्रेन 8 नये रेल्वे
स्टेशनों का भूमिपूजन भी किया गया। इस मौके पर नगरीय प्रशासन एवं नगरीय विकास मंत्री
श्री कैलाश विजय वर्गीय, मंत्री श्री कैलाश सारंग एवं मंत्रीगण तथा अन्य जनप्रतिनिधि मंचासीन
थे।
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता में
अग्रणी रहकर, विश्व स्तरीय अधोसंरचना निर्माण से मध्यप्रदेश को नम्बर वन बनाने का
संकल्प पूरा किया जायेगा। भोपाल देश की सबसे स्वच्छ राजधानी बन गया है। इंदौर को
लगातार 7वीं बार देश में नम्बर वन स्वच्छ शहर का पुरस्कार मिला है।
भोपाल में आयोजित इस स्वच्छता प्रेरणा समारोह का जिला स्तर पर भी सीधा प्रसारण
किया गया। उपस्थित अतिथियों एवं नागरिकों ने राज्य स्तरीय स्वच्छता प्रेरणा समारोह का
सीधा प्रसारण देखा व सुना तथा मुख्यमंत्री जी का उदबोधन भी सुना व देखा। नीमच के
वात्सल्य भवन में आयोजित जिला स्तरीय स्वच्छता प्रेरणा समारोह में विधायक श्री दिलीप
सिह परिहार, नीमच नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपडा, कलेक्टर श्री दिनेश जैन भी
मंचासीन थे।
जिला स्वच्छता प्रेरणा समारोह में विधायक श्री परिहार व कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं
अतिथियों ने नवनियुक्त 46 पटवारियों को नियुक्ति आदेश प्रदान किए साथ ही 20 स्वच्छता
मित्रों को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार भेंट कर, सम्मानित किया।
जिला स्वच्छता प्रेरणा समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक श्री परिहार ने अपने
उदबोधन में कहा कि बेरोजगार युवाओं को सरकार व्दारा रोजगार प्रदान किया जा रहा है। आज
मुख्यमंत्री डॉ. यादव व्दारा 8 हजार 500 से अधिक बेरोजगार युवाओं को विभिन्न विभागों में
नियुक्ति पत्र वितरित किए गए है। नियुक्ति का यह क्रम निरंतर जारी रहेगा। विधायक श्री
परिहार ने कहा कि केबिनेट व्दारा नीमच बायपास निर्माण का कार्य स्वीकृत कर दिया गया है।
हर्खियाखाल डेम की उँचाई बढाकर जाजू सागर की जल भराव क्षमता बढाने का प्रयास भी कियाजा रहा है। उन्होने नीमच में हुए विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यो तथा स्वीकृत कार्यो केबारे में विस्तार से बताया।कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने अपने उदबोधन में कहा, कि इस समारोह में राजस्व विभाग मेंनवनियुक्त 46 पटवारियों को नियुक्ति आदेश प्रदान किए जा रहे है। उन्होने सभीनवनियुक्त पटवारियों को बधाई देते हुए जनसेवा की भावना के साथ अपने दायित्वों कानिवर्हन करने की बात भी कही। उन्होने कहा कि स्वच्छता मित्रों की सराहनीय सेवाओं काप्रतिफल है, कि नीमच शहर आज साफ सुथरा नजर आ रहा है। नीमच सहित अन्य नगरीयनिकायों को भी स्वच्छता के मामले में नम्बर वन बनाने का प्रयास किया जा रहा है। यहसभी के सहयोग से ही संभव हो सकेगा।
प्रारंभ में अतिथियों ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर
कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सीएमओ श्री महेन्द्र वशिष्ठ , अधीक्षक श्री कन्हैयालाल शर्मा,
स्वास्थ्य अधिकारी श्री घनश्याम नागदा, आदि ने अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत
किया। कार्यक्रम का संचालन श्री विजय बाफना ने किया तथा प्रवीण आर्य ने आभार माना।
इस मौके पर संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश शाह, सुश्री प्रीति संघवी, एसडीएम डॉ.ममता खेडे,
पार्षदगण, जनप्रतिनिधिगण, पत्रकारगण, गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी एवं बडी संख्या
में महिलाएं एवं आम नागरिक उपस्थित थे।
==================
भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिकों के बच्चों के लिए स्कूल छात्रवृति योजना लागू
नीमच 5 मार्च 2024, मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल
श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिकों के बच्चों के लिए स्कूल छात्रवृति
योजना 2024 लागू की गई है। इस योजना के तहत कक्षा एक से 5वी तक छात्राओं के लिए 150
रूपए कक्षा 6 से 8वी तक छात्रों के लिए 200 एवं छात्राओं के लिए 600 कक्षा 9वी से 10वी तक
छात्रों के लिए 600 एवं छात्राओं के लिए 1200 कक्षा 11वी एवं 12वी के लिए छात्र.छात्राओं को
2300 की वार्षिक राशि प्राप्त होगी।
इस योजना के तहत मण्डल के पोर्टल पर वैध पंजीयनधारी निर्माण श्रमिकों की संतानें
अधिकतम दो ही पात्र होगी। प्रथम कक्षा को छोड़कर शेष सभी कक्षाओं के पूर्व के शैक्षणिक सत्र
में न्यूनतम 60 प्रतिशत प्राप्तांक वाले विद्यार्थी पात्र होंगे। योजना में आवेदन शैक्षणिक सत्र ऐसे
छात्र.छात्राएं ही पात्र होंगे। जिनके द्वारा उस शैक्षणिक सत्र में अन्य विभागों से छात्रवृति प्राप्त
नही की जा रही है। पंजीकृत निर्माण श्रमिक ही सदस्य की समग्र आईडी का आधार ई.केवायसी
होना चाहिए और आधार के साथ डीबीटी इनेबल्ड खाता होना चाहिए। विद्यार्थियों की कक्षाओं में उपस्थिति 50 प्रतिशत से अधिक होनी चाहिए। यह जानकारी जिला श्रम पदाधिकारी श्री एससी
पटेल व्दारा दी गई।
===========
मुख्यमंत्री डॉ. यादव करेंगे देश के पहले “क्राफ्ट हेण्डलूम टूरिज्म विलेज” प्राणपुर का लोकार्पण
चंदेरी में बुनकरों के कौशल विकास, बाजार मुहैया कराने एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से किया गया है विकसित
नीमच 5 मार्च 2024, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 6 मार्च को अपरान्ह 3 बजे अशोकनगर के प्राणपुर
में देश के पहले “क्राफ्ट हेण्डलूम टूरिज्म विलेज” का लोकार्पण करेंगे। लोकार्पण समारोह में केंद्रीय
नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया, केंद्रीय वस्त्र राज्य मंत्री एवं
केंद्रीय रेल राज्य मंत्री श्रीमति दर्शना जरदोश और संस्कृति,पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य
मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति तथा प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड श्री शिव शेखर शुक्ला ने
बताया है कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव के मार्गदर्शन में पर्यटन विभाग द्वारा हस्तशिल्प उत्पादों की
गुणवत्ता का विकास, उत्पादों को बाजारोन्मुखी बनाना, कारीगरों को कौशल विकास, उन्नत तकनीकी
का प्रशिक्षण, आधुनिक वितरण का प्रदाय तथा उत्पादों की विणपन सहायता उपलब्ध कराया जा रहा
है। म.प्र. टूरिज्म बोर्ड की पहल पर वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार एवं म.प्र. शासन द्वारा 7 करोड़
45 लाख रूपये की लागत से अशोक नगर के प्राणपुर-चन्देरी में ‘’क्राफ्ट हेण्डलूम टूरिज्म
विलेज’’ का विकास किया गया है।
===============
प्रधानमंत्री श्री मोदी आज स्व सहायता समूह की बहनों से वर्चुअल चर्चा करेंगे
नीमच 5 मार्च 2024, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी आज 6 फरवरी को प्रात: 11 बजे ग्वालियर से
वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से देश की स्व सहायता समूह की बहनों से चर्चा करेंगे। इस
कार्यक्रम का उपखण्ड, जनपद एवं नगरीय निकायों स्तर पर सीधा प्रसारण भी किया जावेगा।
स्थानीय कार्यक्रम प्रात: 10.30 बजे से प्रारंभ होगा। कार्यक्रम के लिए संबंधित एसडीएम नोडल
अधिकारी एवं जनपद सीईओ एवं सीएमओ सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में महिला हितग्राहियों की
अधिकाधिक उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।
आज 6 मार्च को ग्वालियर में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रमोदी द्वारा वीसी के माध्यम से देश की स्व-
सहायता समूहों की बहनों से चर्चा का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसके अलावा भिंड में
सहकारिता एवं किसान सम्मेलन का आयोजन होगा। अशोकनगर में क्राफ्ट हेंडलूम टूरिज्म विलेज
परियोजना का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल
कन्वेंशन सेन्टर के सभागार में मध्यप्रदेश में गौ-शालाओं के बेहतर प्रबंधन पर हितधारकों की
कार्यशाला का समापन सत्र आयोजित होगा।
==================
राजस्व अधिकारी सीमांकन के आवेदनों का निराकरण कर सींमाकन करवायें-श्री जैन
जनसुनवाई में 77 लोगों की सुनी समस्याएं-निराकरण के दिए निर्देश
नीमच 5 मार्च 2024,नीमच जिले की मनासा तहसील के ग्राम जन्नौद निवासी ओमप्रकाश नागदा के
सीमांकन आवेदन पर सीमांकन क्यों नही हो रहा है, तत्काल सीमांकन करवाकर अवगत कराये। यह
निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने जनसुनवाई करते हुए तहसीलदार मनासा को दिये। जनसुनवाई में-77
लोगों की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित जिला अधिकारियों को दिए।
इस मौके पर एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने भी जनसुनवाई की और
आवेदकों की समस्याएं का निराकरण किया।
जनसुनवाई में थडोली के घीसालाल, आशाराम, रामचन्द्र आदि के आवेदन पर सर्वे नम्बर-
308,310 व 327 पर आने-जाने के अवरूद्ध मार्ग को खुलवाने के निर्देश भी कलेक्टर ने तहसीलदार
नीमच को दिए। ग्राम लखमी की कारीबाई ने अपने देवर द्वारा घर का ताला तोडकर दस्तावेज, फसल
गेहूं, लहसुन आदि ले जाने और सामान हडपने संबंधी आवेदन पर एसडीओं राजस्व नीमच को भरण-
पोषण अधिनियम के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिए। नगर परिषद के कर्मियों के आवेदन पर
कलेक्टर ने पीओ डूडा नीमच को आवेदन का परीक्षण करवाकर पात्रतानुसार कर्मियों का
विनियमितीकरण करवाने के निर्देश दिए। नीमच सिटी के शौकीनलाल जैन ने ग्राम पंचायत कानाखेडा में
आवास येाजना के प्लाट पर अवैध कब्ज कर मकान बनाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश
जनपद सीईओ को दिए, कि वे परीक्षण करवाये, कि दूसरे ने किस अधिकार से मकान बनाया है। पात्र
व्यक्ति को कब्जा दिलवाने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिए।
जनसुनवाई में निपानिया आबाद के बाबुलाल नायक ने भूमि का कब्जा दिलवाने, लसुडियाआंत्री
के रमेशचंद्र ने पैतृक भूमि से हिस्सा दिलवाने, वार्ड नम्बर-8 नीमच के शिवराम पाटीदार ने मूलभूत
सुविधा दिलवाने, बडकुआं के बलराम यादव ने विद्युत पोल हटवाने, रामपुरा के रमेश ने पैर के उपचार
हेतु आर्थिक सहायता दिलवाने, जावद की बाबरीबाई ने भूमि का सर्वे नम्बर नक्क्षे में दर्ज करवाने,
देवरान की सुगनाबाई ने भूमि का कब्जा दिलवाने एवं विकास नगर नीमच की भागवती प्रमाणी ने
नामांतरण करवाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया।
इसी तरह रामपुरा के अशरफ बेग, नीमच के चंदनसिंह हरित, पिपल्यारावजी के अरूणनाथ
योगी, दलावदा के कचरूलाल,स्कीम नं.-9 नीमच के सूरजमल सैनी, चम्पी के गणेशदास बैरागी, जीरन
के पुनमचंद धानुका, गिरदौडा की बसंतीबाई मेघवाल, कदवासा की रीनाकुवर राजपूत, लासूर के भूपेन्द्र
कारपेंटर, ग्राम नवेली तहसील पिपलोदा जिला रतलाम के दीपक पाटीदार एवं मानपुरा सिंगोली के
प्यारचंद धाकड ने भी अपना आवेदन जनसुनवाई में प्रस्तुत कर अपनी समस्याएं सुनाई।
=============
पेयजल व्यवस्था के सम्बंध में कंट्रोल रूम स्थापित
नीमच 5 मार्च 2024,प्रमुख अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग भोपाल के निर्देशों के परिपालन
में जिला स्तर पर ग्रीष्मकाल में पेयजल समस्याओं के त्वरित निराकरण, जलजनित बीमारियों पर
नियंत्रण एवं रोकथाम तथा पेयजल व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु नियंत्रण प्रकोष्ठ(कंट्रोल रूम)की
स्थापना की गई है।
इस नियंत्रण प्रकोष्ठ (कंट्रोल रूम)का दूरभाष क्रमांक 07423-230192 है।नीमच जिले में जनपद
पंचायत नीमच एवं जावद के लिए प्रभारी उपयंत्री श्री खुशवंतसिह राठौर मो.न.9826459949, प्रभारी
सहायक यंत्री श्री वैभव भावसार के मो.न.9399955906 एवं जनपद मनासा के लिए प्रभारी उपयंत्री श्री
गौतमंचद के मो.न.9694249297 एवं प्रभारी सहायक यंत्री श्री एस.पी.व्यास के मो.न.7000867478 है।
पेयजल समस्या समाधान के लिए उक्त मोबाईल नम्बर पर संपर्क किया जा सकता है।
=======================
आगामी दिनों में ग्रामीण पेयजल आपूर्ति व्यवस्था की पूरी तैयारी करें-श्री जैन
कलेक्टर ने दिए अधिकारियों को निर्देश
नीमच 5 मार्च 2024, राजस्व महाअभियान की अवधि एक सप्ताह के लिए बढा दी गई है। सभी
राजस्व अधिकारी राजस्व महाअभियान के तहत दर्ज प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण
सुनिश्चित करें। नक्शा तरमीम, ई-केवायसी का कार्य प्राथमिकता से पूर्ण करवाये। यह निर्देश
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में समय-सीमा पत्रों के
निराकरण की समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री
गुरूप्रसाद, संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश शाह, सुश्री प्रिती संघवी, सभी एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर
व जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने आगामी दिनों में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय
कार्यक्रमों का जिले में सुव्यवस्थित एवं प्रभावी आयोजन सुनिश्चित करने तथा कार्यक्रमों में
जनप्रतिनिधियों और आमजनों की भागीदारी सुनिश्चित करने, लाईव प्रसारण की व्यवस्था करने
के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को राजस्व की बकाया वसूली पर
विशेष फोकस करने और बडे बकायादारों से प्राथमिकता से बकाया राजस्व भी वसूली करवाने के
निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने सभी एसडीएम, जनपद सीईओ एवं लोक स्वा.या.विभाग
के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी दिनों में ग्रामीण पेयजल आपूर्ति व्यवस्था की तैयारी
कर ले। सम्भावित समस्यामूलक गांवों को चिन्हित कर लें, सरपंच, सचिवों की बैठक कर
पेयजल समस्या के समाधान की ग्रामवार सुचारू कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करें। हेण्डपम्प
संधारण एवं स्पेयर पाईप राईजर पाईप की पयाप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें। नवीन नलकूप
निर्माण के लिए गावों स्थानों को चिन्हित कर लें। पेयजल की गुणवत्ता पर भी नजर रखी
जाए। यदि पेयजल आपूर्ति के लिए कोई विकल्प ना हो, तो ऐसी स्थिति में पेयजल परिवहन के
लिए जल स्त्रोतो कोक चिन्हित कर लिया जावे। कलेक्टर ने मिलावट से मुक्ति अभियान के
लिए विशेष अभियान चलाकर, दूध और दुग्ध उत्पादों के सभी संस्थानों की जांच करवाने के
निर्देश भी एसडीएम एवं एफएसओ को दिए। कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियों को सीएम
हेल्पलाईन में अपने विभाग की रैंक सुधारने के निर्देश भी दिए।
=========================
‘’ कुदरत के रंग, होली के संग’’
लोगो को खूब भा रहे है प्राकृतिक रंग और गुलाल
आजीविका स्वसहायता समूह व्दारा उपलब्ध है प्राकृतिक रंग गुलाल
नीमच 5 मार्च 2024, नीमच जिले के ग्राम सुवाखेडा के जय सावरियां आजीविका स्वसहायता समूह
व्दारा प्राकृतिक फूलो, पत्तियों से प्राकृतिक रंग गुलाल तैयार किया गया है। यह प्राकृतिक रंग गुलाल
आमजनों के लिए नीमच में विभिन्न स्थानों पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। म.प्र.डे.राज्य ग्रामीण
आजीविका मिशन जावद व्दारा गठित जय सावरिया आजीविका स्वसहायता समूह की महिलाओं व्दारा
‘’ कुदरत के रंग, होली के संग’’ थीम पर आधारित प्राकृतिक फूलों और पत्तियों से विभिन्न प्रकार के
प्राकृतिक रंग एक गुलाल तैयार करवाकर आकर्षक पैकिंग में आमजनों के लिए उपलब्ध करवाये गये है।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने मंगलवार को कलेक्टोरेट में
समूह व्दारा तैयार किए गये प्राकृतिक गुलाल एवं रंगो का अवलोकन किया और इन प्राकृतिक रंगों,
गुलाल की महत्वता एवं विशेषताओं के बारे में जानकारी ली। उन्होने इन रंग, गुलाल को बिक्री के लिए
शहर में विभिन्न स्थानों, दुकानों पर उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए।
समूह व्दारा प्राकृतिक फूलों व पत्तियों से तैयार किए गए प्राकृतिक रंग गुलाल शारीरिक हानि
रहित है और बाजार में उपलब्ध अन्य रंगों व गुलाल की तुलना में सस्ते भी है। समूह की महिलाओं
व्दारा प्राकृतिक रंग गुलाल तैयार करने से जहां आम जनों को होली पर अच्छे गुणवत्तापूर्ण रंग
गुलाल स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हुए है। वहीं समूह की महिलाओं की आमदनी भी बढ रही है।
आमजनों को पलाश, गुलाब, गेंदे के फूल, कनेर, पालक, नीम की पत्तियों से बने यह प्राकृतिक रंग और
गुलाल काफी पसंद आ रहे है और उनमें प्राकृतिक रंग व गुलाल से होली खेलने के प्रति उत्साह एवं
जागरूकता भी नजर आ रही है।
================
बेहतर और व्यवस्थित हों, आगामी सभी कार्यक्रम:-मुख्यमंत्री डॉ.यादव
मुख्यमंत्री ने आगामी 10 मार्च तक के विभिन्न कार्यक्रम तैयारियो की समीक्षा की
नीमच 5 मार्च 2024,मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा है,कि प्रदेश में आगामी 10 मार्च 2024 तक होने
वाले विभिन्न कार्यक्रमों की प्रभावी तैयारी की जाना सुनिश्चित की जाए।सभी कार्यक्रम बेहतर और
व्यवस्थित हों।मुख्यमंत्री डॉ.यादव सोमवार को प्रदेश में होने वाले आगामी कार्यक्रमों की तैयारियों की
मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में समीक्षा कर रहे थे।बैठक में नगरीय विकास एवं आवासमंत्री श्री
श्री कैलाश विजयवर्गीय, मुख्य सचिव श्रीमती वीराराणा, सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।जनप्रतिनिधि,
संभागायुक्त और कलेक्टर वीसी के माध्यम से बैठक से जुड़ें।
मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा,कि 5 मार्च को भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर नियुक्ति पत्रों के वितरण,
स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 का राज्यस्तरीय सम्मान समारोह, नगारीय निकायों को 820.20 करोड़ का अंतरण
सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।उन्होंने कहा, कि प्रदेश के चयनित अभ्यर्थियों को सिंगल
क्लिक के माध्यम से नियुक्ति पत्र वितरित होंगे।कुल 8 हजार 835 नियुक्ति पत्र वितरित होंगे जिनमें से
तीन हजार अभ्यार्थियों को मौके पर ही नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा,कि 6 मार्च को ग्वालियर में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रमोदी द्वारा वीसी के
माध्यम से देश की स्व-सहायता समूहों की बहनों से चर्चा का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसके
अलावा भिंड में सहकारिता एवं किसान सम्मेलन का आयोजन होगा। अशोकनगर में क्राफ्ट हेंडलूम
टूरिज्म विलेज परियोजना का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे
इंटरनेशनल कन्वेंशन सेन्टर के सभागार में मध्यप्रदेश में गौ-शालाओं के बेहतर प्रबंधन पर हितधारकों की
कार्यशाला का समापन सत्र आयोजित होगा।
मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा,कि 7 मार्च को चित्रकूट जिला सतना में श्रीराम वन पथ गमन के
कार्यक्रम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली जुड़ेंगे। इसके लिए समय रहते प्रभावी तैयारी सुनिश्चित
कर ली जाए। उन्होंने कहा,कि इसी दिन सिंगरौली में राज्य ग्रामीण और शहरी आजीविका मिशन
कार्यक्रम आयोजित होगा। इस अवसर पर विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया
जाएगा।
7 मार्च को ही इंदौर में राज्यस्तरीय साड़ी वॉकथॉन कार्यक्रम होगा।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा,कि 10
मार्च 2024 को प्रधानमंत्री श्री मोदी ग्वालियर एयरपोर्ट भवन के उद्घाटन से वीसी के माध्यम से
जुड़ेंगे।इस अवसर पर संबल योजना के हितग्राहियों को सिंगल क्लिक से राशि वितरण कार्यक्रम भी होगा।
मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा, कि सभी कलेक्टर्स शासन की अच्छी छवि बनाने के लिए नवाचार करें।
मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा, कि भगवान श्री राम और भगवान श्री कृष्ण के जहां-जहां पग पड़े हैं,उन
स्थानों का चयन किया जाए। उन्होंने कहा, कि गौवंश एवं गौ-शालाओं के लिए सु-प्रबंधन सुनिश्चित किया
जाए। लोगों को घरों में ही गाय रखने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।किसी भी हालत में गायें सड़कों पर
न रहें। नीमच के एनआईसी कक्ष में विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार, कलेक्टर श्री दिनेश जैन, जिला
पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
=============