अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहम्मद एज़ाज खान का किया इस्तक़बाल

मन्दसौर । भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहम्मद एज़ाज खान के भोपाल से अजमेर की तरफ रेल मार्ग द्वारा प्रवास पर जाते समय मंदसौर स्टेशन पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच मध्य प्रदेश के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा लोकसभा सह प्रभारी मंदसौर एवं राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ मध्य प्रदेश के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शाकिर हुसैन गढ़वी, राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ मंदसौर के जिला अध्यक्ष श्री जुल्फिकार अली शाह, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच मंदसौर के जिला संयोजक श्री शकील खान नूरानी एवं स्वच्छता एम्बेसेडर अज़ीज़ुल्लाह ख़ान ख़ालिद एडवोकेट ने प्रदेश अध्यक्ष मो. एजाज खान का साफा बांधकर, शाल ओढ़ाकर, मिठाई खिलाकर अपनी खुशियों का इज़हार करते हुए स्वागत सम्मान कर उन्हें मुबारकबाद पेश की।
इस अवसर पर सदरे अंजुमने इस्लाम मंदसौर श्री सादिक हुसैन शानू भाई, सेक्रेटरी श्री आबिद भाई मछली वाले, श्री नासिर हुसैन दढ़वाल, श्री मेहफ़ूज़ ख़ान, श्री गुड्डा भाई, श्री फिरोज़ फौजी, श्री भय्यु भाई जी ,श्री शौकत भाई ने भी अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद एजाज खान साहब का पुष्पमालाएं पहना कर साफा बांधकर , शाल ओढ़ाकर ,मिठाई खिलाकर बड़े हर्षोल्लाह के साथ स्वागत सम्मान करते हुए अपनी खुशियों का इजहार कर मुबारकबाद दीं।