श्री शिव महापुराण की परम पावनी कथा श्रवण करने वाले को काल का डर भी नहीं सताता-पं-डा. मिथलेश जी नागर

द्वितीय दिवस की भव्य श्री शिवमहापुराण कथा भगोर में बोले
भृगु बाबा की पावन नगरी ग्राम भगोर में नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर पर चल रही सात दिवसीय भव्य श्री शिव महापुराण कथा के द्वितीय दिवस परम पूज्य गुरुदेव राष्ट्रीय संत पंडित डा.मिथलेश जी नागर ने कहा कि श्री शिव महापुराण की परम पावनी कथा श्रवण करने वाले को काल का डर भी नहीं सताता है, बाबा भोलेनाथ की ये कथा सुनने वाले की हर चिंता, व्यथा का हरण करेगी, सभी तरह के पाप मिट जायेंगे, कथा के पहले दिन शिव महात्म्य कथा, देवराज कथा, द्वितीय दिवस बिदुंग चंचला की कथा प्रसंगों की चर्चा करते हुए इनका महत्व समझाया गया, शिव की यह कथा सुनने से जीवन पवित्र और धन्य हो जाता हे परमात्मा हमसे ज्यादा दूर नहीं हे बस सच्चे मन से उनकी आराधना और भक्ति करनी होती है तुम जिसका ध्यान करोगे वो तुम्हारा ध्यान रखेगा,बाबा महाकाल तो कालो के भी काल है,अपने बच्चों को सनातनी संस्कृति और संस्कारों की शिक्षा दें, मर्यादाओं का पालन करना, बुजुर्गों का सम्मान करना, धर्म के दिखाए मार्ग पर चलने से ही पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव को रोका जा सकता है भगोर और आसपास गांवों के भक्तो ने भगवान के भजनों में आनन्दरस प्राप्त करते हुवे कथा श्रवण की,समिति के सदस्य भाजपा मंडल मंत्री दशरथ सोलंकी,सरपंच जरेलाल डांगी ने बताया कि प्रतिदिन सुबह बाबा नीलकंठेश्वर महादेव के अभिषेक, पूजन के बाद 12 बजे से 3 बजे तक प्रतिदिन 8 मार्च तक कथा चलेगी
5 तारीख को रात्रि में भव्य सुंदरकांड का आयोजन परम पूज्य गुरुदेव के मुखार बिंद से होगा..