समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 05 मार्च 2024,
====================
सुरक्षा गार्ड पद भर्ती हेतु शिविर का आयोजन 6 से 13 मार्च तक
मंदसौर 4 मार्च 24/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंदसौर द्वारा बताया गया कि सुरक्षा
गार्ड पद भर्ती हेतु आर एस सिक्योरिटी जयपुर द्वारा शिविर का आयोजन किया गया है। सुरक्षा गार्ड पद भर्ती
शिविर जनपद पंचायत मल्हारगढ़ में 6 मार्च को, जनपद पंचायत भानपुरा में 7 मार्च को, जनपद पंचायत
गरोठ में 11 मार्च को, जनपद पंचायत सीतामऊ में 12 मार्च को एवं जनपद पंचायत मंदसौर में 13 मार्च को
प्रात: 11 बजे से 4 बजे तक शिविर का आयोजन किया गया है। इच्छुक युवा जो कक्षा 10वी पास, उम्र 21
से 40 वर्ष, ऊचाई 168 से.मी., वजन 56 किलो से 90 किलो एवं चेस्ट 80-85 हो शिविर में आवेदन कर
सकते है ।
===============
पीएम विश्वकर्मा स्कीम पर सेमिनार व सह जागरूकता कार्यक्रम
मंदसौर 4 मार्च 24/ श्री डी डी गजभिये संयुक्त निदेशक द्वारा बताया गया कि भारत सरकार की
पीएम विश्वकर्मा योजना के क्रियान्वयन का प्रदेश स्तर पर समन्वय किया जा रहा। पीएम विश्वकर्मा
स्कीम पर लक्षित वर्ग में जागरूकता के लिए जिले में 7 मार्च को सेमिनार व सह जागरूकता कार्यक्रम
आयोजित किया गया है। जागरूकता कार्यक्रम 7 मार्च को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत सभागृह मंदसौर में
आयोजित किया जाएगा।
==============
महाशिवरात्रि पर्व पर शिव- सत्य की कला अभिव्यक्तियॉं कार्यक्रम का आयोजन
मंदसौर 4 मार्च 24/ संस्कृति विभाग द्वारा बताया गया कि महाशिवरात्रि पर्व पर शिव-सत्य की
कला अभिव्यक्तियॉं कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम 8 मार्च को सायं 6.30 बजे पशुपतिनाथ
मंदिर, आराधना हॉल मंदसौर में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में लोकगायन, शिव केंद्रित समूह नृत्य
एवं भक्ति गायन का होगा आयोजन।
===============
व्यय निगरानी अंतर्गत गठित दलों का प्रशिक्षण 6 मार्च को
मंदसौर 4 मार्च 24/ नोडल अधिकारी प्रशिक्षण द्वारा बताया गया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के
संबंध में व्यय निगरानी अंतर्गत गठित दलों प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण 6 मार्च 2024 को
प्रात: 11 बजे कुशाभाऊ ठाकरे ऑडोटोरियम मंदसौर में आयोजित किया जाएगा।
==============
अंतराष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज
मंदसौर 4 मार्च 24/ श्री जगदीश प्रसाद अधीक्षक डाकघर मंदसौर द्वारा बतया गया कि भारतीय डाक
विभाग द्वारा अंतराष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में भाग लेने के
लिए आवेदन 5 मार्च 2024 तक कर सकते है। प्रतियोगिता में छात्र- छात्राऍं अंग्रेजी एवं हिन्दी भाषा का
उपयोग कर सकते है। अंतराष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता 10 मार्च 2024 को प्रात: 10 बजे से 11 बजे तक
आयोजित की जाएगी। परिमंडल स्तर पर प्रथम तीन विजेताओं को प्रथम 25 हजार, द्वितीय 10 हजार एवं
तृतीय 5 हजार रूपये व राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम 50 हजार, द्वितीय 25 हजार एवं तृतीय 10 हजार रूपये
पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किये जाएगें। वैश्विक डाक संघ द्वारा चयनित प्रतिभागियों को अन्य पुरस्कार
भी प्रदाय किए जाएँगे । स्वर्ण पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को वैश्विक डाक संघ के मुख्यालय बर्न,
स्विट्ज़रलैंड की यात्रा करने का प्रस्ताव या एक वैकल्पिक पुरस्कार यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन के
विवेकाधिकार पर निश्चित किया जावेगा । प्रतियोगिता में 9 से 15 वर्ष तक की छात्र- छात्राएं प्रतियोगिता में
भाग ले सकते है। अधिक जानकारी के लिये नोडल अधिकारी श्री दिलीप कुमार गुप्ता सहायक अधीक्षक के
मोबाइल नं. 7587598470 पर, डाक विभाग की वेबसाइट http://www.indiapost.gov.in या कार्यालय
में संपर्क कर सकते है।
================
जिले के किसान गेहुं उपार्जन के पंजीयन 6 मार्च तक कराएं
मंदसौर 4 मार्च 24/ खाद्य आपूर्ति अधिकारी मंदसौर द्वारा बताया गया कि जिले में रबी विपणन वर्ष
2024-25 समर्थन मूल्य पर गेहुं उपार्जन के लिए पंजीयन 6 मार्च 2024 तक करा सकते है। किसान गेहुं
उपार्जन के पंजीयन, पंजीयन केंद्र पर करा सकते है।’
=========
देव-स्थानों के विकास के लिए धर्मस्व, राजस्व और संस्कृति विभाग की मंत्रिमंडलीय उप समिति गठित की जाएगी- मुख्यमंत्री डॉ. यादव
अयोध्या धाम में राज्य सरकार धर्मशाला विकसित करेगी
देवी-देवताओं के वस्त्र-आभूषण व मूर्ति निर्माण को कुटीर उद्योग के रूप में प्रोत्साहित किया जाएगा
मंदसौर 4 मार्च 24/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक मंत्रालय में
वंदे-मातरम् के सामूहिक गान के साथ आरंभ हुई। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बैठक से पहले संबोधन में कहा कि
मंत्रि-परिषद के सदस्यों का भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए शासकीय रूप से अयोध्या जाना ऐतिहासिक दृष्टि
से महत्वपूर्ण अवसर है। यह यात्रा भगवान श्रीराम के प्रति आदर का प्रकटीकरण है। उन्होंने इस शुभ घड़ी के
लिए सभी को बधाई और शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अयोध्या यात्रा के बाद देव-
स्थानों के संबंध में लिए गए निर्णय और संकल्पों के क्रियान्वयन में राज्य शासन तेजी से आगे बढ़ेगा। मंत्रि-
परिषद की अगली बैठक में मंत्रिमंडलीय उप समिति बनाकर धर्मस्व, राजस्व और संस्कृति विभाग को जोड़ा
जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र में स्थित देव-स्थानों के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा नगरीय क्षेत्र के देव-
स्थानों के लिए नगरीय विकास एवं आवास विभाग भी इसमें शामिल रहेंगे। सभी विभाग परस्पर तालमेल
और समन्वय से देव-स्थानों के विकास के लिए कार्य योजना बनाकर उनका क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे। राज्य
शासन का उद्देश्य है कि मंदिर देव-स्थान के साथ-साथ सामाजिक चेतना और समरसता का भी केंद्र बनें और
मंदिरों में सामूहिक विवाह जैसे सामाजिक कार्य संपन्न हों।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अयोध्या धाम में राज्य सरकार धर्मशाला विकसित करेगी। प्रदेश के
अंदर और बाहर स्थित प्रमुख देवस्थानों में भी राज्य सरकार द्वारा धर्मशालाएं विकसित करने की दिशा में
पहल की जाएगी। अन्य राज्य सरकारों को मध्यप्रदेश स्थित देवालयों में अपने राज्य की तरफ से धर्मशालाएं
विकसित करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के इस प्रस्ताव का मंत्रि-परिषद के
सदस्यों ने मेजें थपथपाकर स्वागत किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि देवालयों में लगने वाली सामग्री
जैसे भगवान श्री कृष्ण के वस्त्र-आभूषण, श्रृंगार सामग्री, धातु व पत्थर की मूर्तियों के निर्माण को कुटीर उद्योग
के अंतर्गत प्रोत्साहित किया जाएगा। स्व-सहायता समूह तथा क्षेत्र के युवाओं को इसके लिए मथुरा एवं जयपुर
आदि के कलाकारों से प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा और मंदिरों में इन सामग्रियों के विक्रय के लिए स्टॉल
की व्यवस्था भी की जाएगी।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव को मंत्रि-परिषद के सदस्यों ने उज्जैन में हुई रीजनल इंडस्ट्रियल समिट की
सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि रीजनल इंडस्ट्रियल समिट में उज्जैन के
साथ-साथ प्रदेश के अन्य स्थानों पर भी औद्योगिक गतिविधियाँ आरंभ हुई हैं। आगामी रीजनल इंडस्ट्रियल
समिट जबलपुर, रीवा और ग्वालियर में की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जानकारी दी कि राजस्व
महाअभियान के अंतर्गत नामांतरण के 03 लाख 03 हजार प्रकरण निराकृत किए गए। अभियान में 37 हजार
बंटवारे के प्रकरणों, 40 हजार सीमांकन, 25 हजार अभिलेख दुरूस्ती, दो लाख 23 हजार 830 नक्शा-
तरतीम के प्रकरणों का निराकरण किया गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सायबर तहसील
व्यवस्था भी लागू की गई है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बड़ी संख्या में राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए
राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा को बधाई दी।
==================
रामराज्य के पावन मूल्यों को आत्मसात कर विकसित मध्यप्रदेश के निर्माण को समर्पित है राज्य सरकार : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव मंत्रि-परिषद के सदस्यों सहित विमान से अयोध्या धाम रवाना
विमानतल पर जय श्रीराम के उद्घोष के साथ हुआ स्वागत
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेशवासियों से रामलला के दर्शन का किया आहवान
मंदसौर 4 मार्च 24/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राम राज्य के पावन मूल्यों और
आदर्शों को आत्मसात कर विकसित और प्रगतिशील मध्यप्रदेश के निर्माण के पवित्र संकल्प के
क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार समर्पित है। आज की मंत्रि-परिषद की बैठक प्रभु श्रीराम को समर्पित
की है, हमारा परम सौभाग्य है कि प्रभु श्रीराम का आर्शीवाद प्राप्त करने के लिए प्रदेश के मंत्री-मंडल
को अयोध्या धाम प्रवास का अवसर प्राप्त हुआ। सम्राट विक्रमादित्य और अयोध्या धाम व प्रभु श्रीराम
का संबंध कालातीत है, हम सबके रोम-रोम में राम बसे हैं। भगवान श्रीराम के दर्शन और उनका
आर्शीवाद प्राप्त कर राज्य सरकार जनकल्याण कार्यों को और विस्तार देगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव मंत्रि-
परिषद के सदस्यों के साथ अयोध्या धाम भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए रवाना होने से पहले
विमानतल पर मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेशवासियों से भी
रामलला के दर्शन का आहवान किया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव मंत्रि-परिषद की बैठक के बाद मंत्री-मंडल के सदस्यों के साथ मंत्रालय से
बस द्वारा विमानतल पहुंचे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के विमानतल पहुंचने पर जय श्रीराम के उद्घोष एवं
ढोल के उत्साह के साथ उनका स्वागत किया गया। राजाभोज विमानतल पर अधिकारियों ने पगड़ी
पहनाकर, तिलक कर जय श्रीराम अंकित अंग वस्त्रम तथा पुष्प-गुच्छ भेंट कर मुख्यमंत्री डॉ.यादव और
मंत्रि-परिषद के सदस्यों का अभिनन्दन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव और मंत्रि-परिषद के सदस्य
सपत्नीक विमान से अयोध्या के लिए रवाना हुए।
============
====================
डॉ. चंदा भरत कोठारी अध्यक्ष, संगीता संजय गोधा सचिव, पद्मा राजेश बड़जात्या कोषाध्यक्ष मनोनीत
मन्दसौर। श्री दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप मेन की साधारण सभा ग्रुप के संस्थापक संरक्षक श्री शांतिलाल बड़जात्या के आतिथ्य में संस्थापक अध्यक्ष श्री भरत कुमार कोठारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई,
जिसमें वर्ष 2024 की ग्रुप की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया।
साधारण सभा मे सर्वानुमति से अध्यक्ष पद पर डॉ. चंदा भरत कोठारी,सचिव संगीता संजय गोधा व कोषाध्यक्ष पद पर पद्मा राजेश बड़जात्या का मनोनयन किया गया।
संरक्षक डॉ राजकुमार बाकलीवाल, संयोजक श्री अभय अजमेरा,परामर्शदाता जयकुमार बड़जात्या व राजेश बड़जात्या, उपाध्यक्ष श्रीमती उषा कमल विनायका व ज्योति बाला प्रदीप जैन,सहसचिव संगीता दिनेश जैन कुंचड़ौद, प्रवक्ता नीता डॉ. संजय गांधी, धार्मिक एवम सांस्कृतिक समिति में श्रीमती नमिता संजय पाटनी, साक्षी संदीप जैन, नीलू अजय गांधी,बबली पंकज अग्रवाल,श्वेता नीलेश जैन,सारिका दिनेश बाकलीवाल, निधि अमित गोधा, नीलू मनीष पाटनी, भावना मनीष पाटनी व रचना अनीत पहाड़िया तथा संचालक मण्डल में संगीता मनीष पाटनी, सिम्पल मनीष सेठी, आशा महेश जैन, दीपिका आशीष जैन, सुषमा कमल झांझरी, सुलोचना भुपेन्द्र कोठारी, नेहा अमित बाकलीवाल, योजना संजय कोठारी को लिया गया।
संचालन पूर्व अध्यक्ष अभय अजमेरा ने किया, आभार राजेश बड़जात्या ने माना।
==============
रासेयो शिविर के षष्ठ दिवस “नशे की लत और बचाव” विषय पर व्याख्यान आयोजित हुआ
मंदसौर। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय की रासेयो इकाई द्वारा आदर्श ग्राम पंचायत बालागुड़ा के सौजन्य से आयोजित इकाई स्तरीय सप्त दिवसीय रासेयो शिविर के षष्ठ दिवस में स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिल कुमार आर्य, प्रो.प्रहलाद भट्ट और प्रो. रितु शर्मा के नेतृत्व में ग्राम बालागुड़ा में प्रभात फेरी का आयोजन किया, इस रैली में स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों को नशा मुक्ति का संदेश भी दिया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिल कुमार आर्य ने स्वयंसेवकों को कराटे का अभ्यास कराया एवं छात्र-छात्राओं को आत्म सुरक्षा के गुर सिखाएं।
परियोजना कार्य में स्वयंसेवकों ने शास. माध्यमिक कन्या विद्यालय बालागुड़ा के परिसर में स्वच्छता अभियान किया। साथ ही ग्राम बालागुढ़ा के बस स्टैंड से लेकर स्कूल परिसर तक सड़क की दोनों ओर प्लास्टिक बिनकर ग्राम में स्वच्छता अभियान चलाया।
रासेयो शिविर के बौद्धिक सत्र में पधारे चंदा मैडम (सुपरिटेंडेंट, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ) ने अपने उद्बोधन में स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में युवा नशे और मादक पदार्थों की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं, नशे का सेवन करना एक फैशन सा बनता जा रहा हैं। उन्होंने अपने उद्बोधन में नशे और मादक पदार्थों से होने वाले दुष्परिणाम व इससे बचने के उपाय बताएं। युवाओं को “नशे को ना, जीवन को हां” के सिद्धांत पर चलने के लिए प्रेरित किया।
सहज योग केंद्र मंदसौर से पधारे सनत कुमार जोशी ने स्वयंसेवकों को सहज योग के बारे में विस्तार से बताया, इसको अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया।
इसी कड़ी में पधारे प्रभारी रेड रिबन क्लब श्री राजेश जी रजक ने एड्स के बारे में बताते हुए इससे बचने के उपाय भी बताएं। साथ ही हेपेटाइटिस बी और सी से बचने के उपाय भी बताएं।
सेवानिवृत शिक्षक श्री कन्हैयालाल भावसार ने स्वयंसेवकों को परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने के टिप्स व जीवन में सदैव सकारात्मक रहने का संदेश दिया। इसी के साथ शास. स्नात. महावि. मंदसौर के प्राणिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. संदीप सोनगरा ने स्वयंसेवकों के द्वारा किए जा रहे स्वच्छता व जन जागरूकता की सराहना की। स्वामी विवेकानंद के बारे बताते हुए, व्यावहारिक ज्ञान के महत्व के बारे में भी उन्होंने स्वयंसेवकों को अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन शिविर नायक अर्पित परमार ने किया एवं आभार कार्यक्रम अधिकारी डॉ.गोरा मुवेल ने माना। रात्रि में कैंप फायर एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।