डीसीसीए की मेहनत रंग लाई, छतरपुर जिले की पहली रणजी प्लेयर बनीं क्रांति गौड़

************
एमपी की ओर से रणजी खेलेगी घुआरा की बेटी
छतरपुर। जिले में क्रिकेट के विकास के लिए उल्लेखनीय भूमिका निभा रहे डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट अकेडमी की मेहनत आखिरकार रंग लाई है। निरन्तर अभ्यास को बढ़ावा देने वाले डीसीसीए के मार्गदर्शन में छतरपुर की एक बेटी क्रांति गौड़ ने मध्यप्रदेश की रणजी टीम में जगह बनाई है। क्रांति मूलतः छतरपुर जिले के घुआरा कस्वे की रहने वाली हैं।वे जिले की पहली ऐसी खिलाड़ी बन गई हैं जो रणजी ट्रॉफी में सहभागिता करेंगी।
क्रांति गौड़ की इस सफलता पर डीसीसीए के अध्यक्ष विनय चौरसिया और सचिव राजीव विलथरे ने क्रांति को बधाई दी है।डीसीसीए के अध्यक्ष विनय चौरसिया ने बताया कि क्रांति एक होनहार युवा क्रिकेट खिलाड़ी हैं जिनमे अच्छे क्रिकेट की संभावना कुछ वर्षों पहले ही नज़र आ गई थी।क्रांति लंबे समय से कठिन अभ्यास और अपनी लगन के बलबूते पर एमपी की महिला टीम का हिस्सा बनी हुईं हैं। क्रांति घुआरा के एक सामान्य मध्यम वर्गीय परिवार की बेटी हैं।उनके पिता मुन्ना सिंह और माताजी नीलम सिंह हैं। उनकी इस सफलता से न सिर्फ पूरा छतरपुर जिला गौरवान्वित हुआ है बल्कि क्रांति की सफ़लता अन्य खिलाड़ियों को भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।