पंकज बैरागी को लोकसभा से उम्मीदवार बनाये जाने के मांग

===================
मंदसौर नीमच जावरा संसदीय क्षेत्र से मानव प्रेमी व गो भक्त पंकज बैरागी को लोकसभा से उम्मीदवार बनाये जाने के मांग उठी। जुझारु सेवा भावी मिलनसार ईमानदार होना हर कांग्रेस की रीति नीति से वह चाहे धरना आंदोलन हो चाहे और भी कई कार्यक्रम हो चाहे जन्मतिथि पुण्यतिथियां हो और भी अन्य कार्यक्रमों के आए जनों में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने वाले सरल सजल से जाने पहचाने कांग्रेस के लिए लोकसभा के लिए युवा तुर्क भाई पंकज बैरागी को लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने की मांग उठी है व उनके समर्थन में मंदसौर नीमच जावरा संसदीय क्षेत्र के पत्रकारों ने भी अपनी मांग रखी है क्योंकि वह पत्रकार जगत के वह सुवासरा पेट्रोल पंप चौराहा पर राजस्थान के जैसलमेर जिले के बाबा रामदेवरा तीर्थ स्थल के लिए 11 वर्षों से सुवासरा पेट्रोल पंप चौराहा पर श्री कृष्णा राम रसोड़ा एवं विशाल भंडारा उनके द्वारा संचालित किया जाता है वही दिल्ली से लेकर भोपाल तक के कांग्रेस के बड़े नेता उनको जानते हैं वही मंदसौर नीमच जावरा संसदीय क्षेत्र के सभी बड़े नेता के संपर्क में बने रहते हैं इसका सीधा-सीधा फायदा कांग्रेस पार्टी को मिल सकता है निश्चित तौर पर अगर इनको कांग्रेस का लोकसभा का प्रत्याशी बनाया जाता है तो निश्चित तौर पर यह सीट कांग्रेस की झोली में आ सकती हैं क्योंकि इस लोकसभा सीट पर सिर्फ और सिर्फ दो-तीन बार जैन समाज मंदसौर नीमच जावरा संसदीय क्षेत्र से लोकसभा का उम्मीदवार बनाए जावे वही वही ब्राह्मण समाज व बैरागी समाज के नाते स्वर्गीय बालकवि बैरागी को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया था वह मंदसौर नीमच जावरा संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित किया कांग्रेस से निर्वाचित किए गए थे वहीं फिर कांग्रेस हाई कमान ने मंदसौर नीमच जावरा से दूसरे मीनाक्षी नटराजन को टिकट दिया था वह भी 35 से 36000 वोटो से विपक्ष के प्रत्याशी स्वर्गीय लक्ष्मीनारायण पांडे को हराकर निर्वाचित हुई थी इसलिए ब्राह्मण समाज व बैरागी समाज को मंदसौर नीमच जावरा क्षेत्र से लोकसभा प्रत्याशी बनाया जाता है तो कांग्रेस मंदसौर पशुपतिनाथ की नगरी में अच्छा प्रदर्शन करेगी