सीकेएनकेएच सुशिक्षा के तहत भागीरथ बच्चो को करवा रहे है निःशुल्क क्लासेस

महाराजपुर, मध्यप्रदेश
16 सितंबर 2024मध्यप्रदेश के निवासी भागीरथ पटेल, चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन के शिक्षा विभाग द्वारा संचालित प्रोजेक्ट सीकेएनकेएच सुशिक्षा के अंतर्गत नि:शुल्क क्लासेस का आयोजन कर रहे हैं। इस पहल के माध्यम से वंचित बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है। फाउंडेशन के शिक्षा विभाग के डायरेक्टर, प्रित्तेश तिवारी, ने भागीरथ के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा, “भागीरथ जैसे युवाओं की वजह से ही समाज में इस तरह के प्रयास सफल हो पाते हैं। ये युवा न केवल शिक्षा के प्रसार में सहयोग कर रहे हैं, बल्कि समाज में जागरूकता और विकास के प्रति भी समर्पित हैं।
“सीकेएनकेएच सुशिक्षा प्रोजेक्टके तहत, फाउंडेशन का उद्देश्य शिक्षा से वंचित बच्चों को मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है। भागीरथ पटेल के नेतृत्व में यह प्रोजेक्ट प्रभावी ढंग से प्रगति कर रहा है, जिससे कई बच्चों को लाभ मिल रहा है। प्रोजेक्ट के तहत आयोजित की जा रही कक्षाओं में बच्चों को विशेष कोर्सेस और व्यक्तिगत मार्गदर्शन दिया जा रहा है।