मल्हारगढ़मंदसौर जिला
उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा पहुंचे संजीत, भाजपा के वरिष्ठ नेता का जाना कुशल-क्षेम

मंदसौर। प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री एवं मल्हारगढ़ क्षेत्रीय विधायक श्री जगदीश देवड़ा आज शनिवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता शरद जैन के निवास स्थान गांव संजीत पहुंचे। जहां उपमुख्यमंत्री ने उनसे मुलाकात कर उनकी कुशल-क्षेम जानी एवं जल्द स्वस्थ होने की कामनाएं की व परिवार वालों के भी हाल-चाल जाने। इसके साथ ही स्थानीय भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने उपमंत्री को ज्ञापन देकर मंदसौर से नीमच जिले को जोड़ने वाली संजीत, रेतम नदी में जल्द से जल्द ब्रिज बनाने को लेकर अवगत कराया गया। साथ ही उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा का संजीत सदर बाजार में पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।