सुवासरा में मालवीय मेहर समाज द्वारा आज 03 मार्च को गणेश मगरा पर बैठक का आयोजन

——————————
सत्यनारायण सूर्यवंशी
सुवासरा -सुवासरा नगर में मालवीय मेहर समाज द्वारा एक विशेष आज दिनांक 3/3/2024 समय दोपहर 1:00 बजे गणेश मगरा पर किया जा रहा है
नगर में मालवीय मेहर समाज के द्वारा जिसमे सामूहिक विवाह सम्मेलन सुवासरा मे आयोजित करने के लिए विचार विमर्श किया जायेगा और रुपरेखा तय की जाएगी मालवीय मेहर समाज के समस्त पदाधिकारीगण व वरिष्ठजन एवं मालवीय मेहर समाजसेवी के सभी की उपस्थिति में 3/3/2024 समय दोपहर 1:00 बजे गणेश मगरा पर बैठक रखी गई है जिसमें मालवीय मेहर समाज के अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील सामूहिक विवाह सम्मेलन के आयोजितकर्ता मालवीय मेहर समाज के तुलसीराम मेहर पूर्व पीटीआई सुवासरा ,रणछोड़ मेहर एंड मेहरा कंस्ट्रक्शन मालवीय मेहर समाज जिला उपाध्यक्ष मंदसौर, शंभूलाल केलवा देवरिया विजय, विनोद मेहर सरपंच गोवर्धनपुरा, शंभूदयाल अध्यापक, राघुनेता गोराडिया झाला, देवीलाल जी, मोहनलाल देवरिया विजय, दिनेश ठेकेदार कोटडी, दशरथ राठौर देवरिया विजय, विनोद परमार सुवासरा, एवं नगर व आसपास के सभी ग्रामीण क्षेत्र वासियों को बैठक में अनिवार्य रूप से पधार कर समय से पहले पहुंच कर बैठक को सफल बनाएं एवं मालवीय मेहर समाज के सभी सादर आमंत्रित है बैठक पश्चात सभी अतिथियों का पधारे हुए का सहभोज भी वहीं पर रहेगा आयोजक सामूहिक विवाह सम्मेलन मालवीय मेहर समाज सुवासरा