बस पर रखा सामान पेड़ से टकराया, उड़ी मधुमक्खियों से आठ हुए घायल

बस पर रखा सामान पेड़ से टकराया, उड़ी मधुमक्खियों से आठ हुए घायल
तितरोद। सीतामऊ- सुवासरा रोड़ पर मंगलवार सुबह मधुमक्खियों के हमले में 8 लोग घायल हो गए। जिसमें पति पत्नी सहित तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को सीतामऊ अस्पताल में भर्ती कराया है।जानकारी के अनुसार सीतामऊ सुवासरा रोड़ सड़क किनारे स्थित एक पेड़ पर बने मधुमक्खियों के छत्ते के कारण हुई।
मंगलवार सुबह एक निजी बस के ऊपर रखा सामान पेड़ की टहनी से टकरा गया। इसी पेड़ पर छत्ता भी लगा था जिससे मधुमक्खियां उड़ गई और आसपास के राहगीरों और पशुओं पर हमला कर दिया। हमले में तितरोद निवासी स्नेहलता लोहार 50 वर्ष, सुरेश लोहार 55 वर्ष, महेश लोहार 28 वर्ष, जगदीश धींगा 57 वर्ष, अश्विन धींगा 11 वर्ष और अंश धींगा 7 वर्ष सहित 8 घायल हुए। सभी को सीतामऊ अस्पताल में भर्ती कराया गया।स्थानीय लोगों के अनुसार, इस मार्ग पर यह पहली बार नहीं हुआ है। यहां पर अक्सर ऊंचाई वाले वाहनों के पेड़ से टकराने पर मधुमक्खियां अक्सर हमला कर देती हैं।