श्री राधेश्याम सेठिया भारत विकास परिषद गरोठ के नए अध्यक्ष चुने गए

(((((((((((((((()))))))))))))))))
हेमंत पाटीदार एक बार पुनः सचिब सुरेश शर्मा को कोषाध्यक्ष का दायित्व
गरोठ-भारत विकास परिषद मध्य भारत पश्चिम प्रांत शाखा गरोठ की सत्र 2024 -25 के निर्वाचन हेतु एक आवश्यक बैठक आर्शीवाद क्लिनिक गरोठ में संपन्न हुई जिसमें चुनाव पर्यवेक्षक परिषद के प्रांतीय संगठन मंत्री विनोद काला एवं प्रांतीय पदाधिकारी मुकेश दानगढ़ राजेश चौधरी नरेंद्र चौधरी की विशेष उपस्थिति में सत्र 2024 -25 के लिए श्री राधेश्याम सेठिया (सेवानिवृत्त मध्य प्रदेश विद्युत मंडल )को अध्यक्ष एवं श्री हेमंत पाटीदार( संचालक पंचशील एकेडमी) को एक बार पुनः सचिव एवं श्री सुरेश शर्मा (होटल राजस्थानी) को कोषाध्यक्ष का दायित्व दिया गया
वर्तमान सचिव हेमंत पाटीदार संचालन करते हुए ने गत वर्ष की गतिविधियों का ब्यौरा रखा आभार वर्तमान अध्यक्ष डॉ संजय पंजाबी ने किया
सनद रहे श्री राधेश्याम सेठिया पूर्व में भारत विकास परिषद गरोठ कोषाध्यक्ष एवं पोरवाल समाज गरोठ के लगातार 9 वर्ष तक अध्यक्ष रहे चुनाव पर्यवेक्षक प्रांतीय पदाधिकारीयो एवं सभी सदस्यों ने नवीन कार्यकारिणी को बधाई देते हुए यशस्वी कार्यकाल की शुभकामनाएं प्रेषित की।