समाचार मध्यप्रदेश नीमच 02 मार्च 2024

रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव 2024 कार्यक्रम के तहत प्रदेश के साथ नीमच जिले में भी वृहद उद्योग प्रांरभ होगें- सांसद श्री गुप्ता
जिले में 34 सौ करोड लागत की सीमेन्ट ईकाई का भूमिपूजन सम्पन्न
टाउनहॉल नीमच में क्षेत्रीय औद्योगिक सम्मेलन कार्यक्रम संपन्न
नीमच 01 मार्च 2024, उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव 2024
को शुभारंभ किया गया। दो दिवसीय कार्यक्रम अंर्तगत इंवेस्टर मीट, बायर सेलर मीट, उज्जैयनी विक्रम
व्यापार मेला आदि का भी आयोजन किया जा रहा है। रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव उज्जैन में
एमपीआईडीसी उज्जैन द्वारा वृहद उद्योगों को भूमि आवंटित कर आशय पत्र वितरण किया गया। इसी
आयोजन का नीमच जिले में क्षेत्रीय आयोजन टाउनहाल दशहरा मैदान नीमच में किया गया। कार्यक्रम
का शुभारम्भ मॉ सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया।
इस अवसर पर सांसद श्री सुधीर गुप्ता, पूर्व मंत्री व जावद विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा,
नीमच विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार, मनासा विधायक श्री अनिरुद्ध मारू, श्री पवन पाटीदार, जनपद
पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शरदाबाई धनगर, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपड़ा, कलेक्टर श्री दिनेश
जैन, एडीएम सुश्री नेहा मीना, एस.पी. श्री अंकित जायसवाल जिले के उद्योगों के प्रतिनिधिगण, मंडी
व्यापारी, पत्रकारगण, मीडियाकर्मी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में
लाडली बहनें, आमजन उपस्थित थे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने कहा,
कि लाडली बेटी लाडली बहना बनी है।
पूर्व एमएसएमई मंत्री श्री सखलेचा के विशेष प्रयासों से सगराना में सीमेंट उद्योग स्थापित हो रहा है
पूर्व एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा के विशेष प्रयासों से नीमच जिले में अनेक नये उद्योग
स्थापित हो रहे है। इसी के परिणाम स्वरूप जिले के सगराना के नये औद्योगिक कलस्टर में श्री
सखलेचा के प्रयासों से वृहद सीमेंट उद्योग की नई इकाई मैसर्स गोल्ड क्रस्ट प्रा.लि. व्दारा स्थापित
की जा रही है। जिले में औद्योगिक क्षैत्र में बडे स्तर पर कार्य प्रारम्भ हो रहे है। अनेकों विकास कार्य
हो रहे है। जिले के ग्राम सगराना में एक वृहद औद्योगिक ईकाई मेसर्स गोल्ड क्रस्ट सीमेंट प्रायवेट
लिमिटेड के प्लांट का भूमिपूजन वचुर्अल माध्यम से रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव 2024 उज्जैन से
किया गया व कंपनी के निदेशक श्री आर.एस. जोशी को मुख्यमंत्री डॉ.यादव द्वारा आशय पत्र भी प्रदाय
किये गये। सीमेन्ट प्लांट लगने से क्षेत्र के लगभग 1700 युवाओं को रोजगार उपलब्ध होगा। गोल्ड
क्रस्ट सीमेंट प्रायवेट लिमिटेड को जावद क्षेत्र में लगभग 150 हेक्टेयर की खदाने भी आवंटित की गई
है। उल्लेखनीय की पूर्व एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा द्वारा शासन स्तर पर विशेष प्रयास कर
जिले में स्थापित हो रहे हैं इस सीमेंट उद्योग उद्योग के लिए भूमि का अल्प समय चार माह में
एमएसएमई विभाग से एमपीआईडीसी से 72 हेक्डैयर जमीन आवंटित कर गई ।जिस पर संबंधित
सीमेंट उद्योग को अल्प समय में ही विशेष प्रयास कर72 हेक्टेयर भूमि आवंटित करवाई गई। इसी के
फल स्वरुप 3400 करोड़ के इस नवीन सीमेंट उद्योग की सौगात मिलने जा रही है ।इस उद्योग से काफी संख्या में लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा
पूर्व मंत्री एवं जावद विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने उदबोधन में कहा, कि चेम्बर ऑफ कॉमर्स
व उद्योग संघों की समय-समय पर बैठके आयोजित करवायी जाये। जिले में उद्योग स्थापित होने से
क्षेत्र के युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध होगा।
उद्योगों के सुचारू संचालन के लिए मेन पावर आवश्यक है। किसानभाई अपने कृषि के साथ-साथ छोटे
लघु उद्योगो को भी बढाने का प्रयास करें। साथ ही श्री सखलेचा ने बताया कि जिले में 01 अप्रैल 2020
के बाद से 282 नवीन उद्योग स्थापित हुए है। जिनसे 3929 व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त हुआ है।
04 नवीन बहुउत्पाद राज्य क्लस्टर नीमच जिले को मिले है। जिनमें 54 इकाईयां स्थापित होकर
3201 व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध कराएगी।
नीमच विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार ने कहा कि बहन-बेटियॉं आज आत्मनिर्भर बनी है और
समाज में उनका सम्मान भी बढा है। अब माह की पहली तारीख को लाडली बहनों के खाते में राशि
अंतरित की जा रही है। नीमच जिले में आज रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव 2024 के तहत मुख्यमंत्री
डा.यादव द्वारा 01 लाख 60 हजार 723 महिलाओं को 19 करोड़ 46 लाख रूपये की लाडली बहना
योजना के तहत सिंगल क्लिक के माध्यम से सीधे उनके खाते में राशि अंतरित की गई।
मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध मारू ने कहा,कि जिले में विकास के अनेकों कार्य हो रहे है। शिक्षा
के स्तर पर में परिवर्तन आ रहा है। जिससे स्वरोजगार को बढावा मिलेगा। कोई भी कार्य छोटा नही
होता। युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकार हर सम्भव सहायता कर रही है। युवागण
नौकरी मांगने के बजाए स्वरोजगार अपना कर नौकरी देने वाले एवं आत्मनिर्भर बने। उद्योगपतियों
द्वारा अपने विचार एवं अनुभव साझां किये। जिसमें उद्योग संघ नीमच अध्यक्ष श्री अशोक चोरडिया
फर्म- मेसर्स सीलवेल एवं अन्य उद्योगपतियों द्वारा अपने अनुभव साझा किए गए। आभार
एमपीआईडीसी उज्जैन के सबइंजीनियर श्री पंकज जैन ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन श्री
अरूण सौलंकी ने किया। स्थानीय कार्यक्रम में उज्जैन में हुए रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव 2024 का
सीधा प्रसारण उपस्थितजनों ने देखा व सुना। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा नीमच जिले
से वर्चुअली जुडकर उद्योगपतियों से वन टू वन संवाद किया गया।
===========
कलेक्टोरेट में सामुहिक राष्ट्रगॉन] म.प्र.गॉन एवं वन्दे मातरम का गायन हुआ
नीमच 1 मार्च 2024,जिला कलेक्टर कार्यालय नीमच में सामुहिक राष्ट्रगॉन एवं वंदेमातरम के
गायन से कार्यो की शुरूआत हुई। राष्ट्रगॉन एवं वन्देमातरम का गायन संयुक्त कलेक्टर
सुश्री प्रीति संघवी की उपस्थिति में हुआ।
इस अवसर पर कलेक्ट्रेट भवन स्थित सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने सामुहिक
रूप से राष्ट्रगॉन एवं वंदे मातरम एवं म.प्र.गॉन का गायन किया। तदपश्चात शासकीय कार्यो
की शुरूआत की गई। कलेक्टोरेट, राजस्व, भू-अभिलेख, श्रम, आदिम जाति कल्याण,
आबकारी, खनिज, शिक्षा, कोषालय, पुलिस विभाग, जिला जनसम्पर्क, शहरी विकास अभिकरण
सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।
================
टाउनहॉल नीमच में बेस्ट एम्पलाई ऑफ दी मंथ पुरस्कार से 12 अधिकारी-कर्मचारियों को किया सम्मानित
नीमच 1 मार्च 2024, अधिकारी-कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए बेस्ट एम्लाई ऑफ
दी मंथ पुरस्कार योजना के तहत माह फरवरी-2024 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 12
अधिकारी-कर्मचारियों को बेस्ट एम्पलाई ऑफ दी मंथ पुरस्कार का वितरण टाउनहॉल नीमच
में पूर्वमंत्री एंव विधायक जावद श्री ओमप्रकाश सखलेचा, नीमच विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार,
जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शारदाबाई धनगर, नपा. अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपडा,
कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं एस.पी. श्री अंकित जायसवाल, एडीएम सुश्री नेहा मीना की
उपस्थिति में किया गया।
टाउनहॉल नीमच में आयोजित कार्यक्रम में-12 अधिकारी-कर्मचारियों को बेस्ट एम्पलाई
ऑफ दी मंथ के पुरस्कार वितरण समारोह में जिला पंचायत के समन्वयक स्वच्छता भारत
मिशन श्री प्रवीणनाथ, पंचायत समन्वय अधिकारी श्री मांगीलाल भेंवर, विकास प्रबंधक
एनआरएलएम श्री नरेन्द्र परमार, प्राचार्य शा.उ.मा.वि.कराडिया महाराज श्री आर.के.शर्मा, शिक्षा
विभाग के सहायक ग्रेड-2 श्री अजयसिंह राठौर, महिला बाल विकास के परियोजना अधिकारी श्री
अशोक ज्ञानवानी, प्रर्यवेक्षक श्रीमती चन्दा दाहिया, आंगवानवाडी कार्यकर्ता श्रीमती गायत्री सौनी,
नीमच तहसील के पटवारी श्री दिनेश चौरडिया, कोटवार श्री मनोहर मीणा, तहसीलदार सिगोंली श्री
राजेश सोनी, तहसील कार्यालय नीमच के सहायक ग्रेड-3 श्री आरीफखॉन को शासकीय कार्यो के
क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य करने पर बेस्ट एम्पलाई ऑफ दी मंथ के पुरस्कार से
===============
गेंहू उपार्जन की पंजीयन तिथि अब 6 मार्च तक बढी
नीमच 1 मार्च 2024, रबी विपण वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन करने के लिए पंजीयन
की अवधि एक मार्च निर्धारित की गई थी, विगत वर्ष की तुलना में किसान पंजीयन कम होने की स्थिति
को दृष्टिगत रख, अब 6 मार्च 2024 तक पंजीयन अवधि बढाई गई है। सभी किसान बन्धुओं से आग्रह
है,कि रबी पंजीयन के लिए अने नजदीकी पंजीयन केन्द्र पर 6 मार्च 2024 से पूर्व किसान पंजीयन
करवाएं। यह जानकारी जिला आपूर्ति अधिकारी नीमच द्वारा दी गई है। स.क्र./337/04/
पीडित परिवार को आर्थिक सहायता स्वीकृत
नीमच 1 मार्च 2024, एसडीएम श्री पवन बारिया द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र भाग-6/4 के अन्तर्गत
पीडित परिवार को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। आंत्रीबुजुर्ग निवासी पीयूष
पिता विष्णुप्रसाद सुथार की पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने पर मृतक की वारिस माता प्रेमलता पति
विष्णुप्रसाद को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
========