मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 02 मार्च 2024

 

“अनुराग” जनजागरण पदयात्रा 3 मार्च 2024, रविवार को
मन्दसौर (निप्र) स्वच्छता, पर्यावरण व जल संवर्धन के लक्ष्य को लेकर मन्दसौर नगर से अनुराग (प्रेम) रखने वाले गणमान्य नागरिकों के मार्गदर्शन में पदयात्रा निकाली जाएगी । प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को निकाली जाने वाली पदयात्रा दिनांक 3 मार्च 2024, रविवार को प्रातः ठीक 8.30 बजे श्री राम जानकी मंदिर, नरसिंहपुरा से प्रारम्भ होकर नरसिंहपुरा व मदारपुरा क्षेत्र में भ्रमण करेगी ।
पैदल चलने में असमर्थ महानुभाव प्रातः 9 से 9.15 के मध्य एकत्रीकरण स्थल श्री राम जानकी मंदिर, नरसिंहपुरा में पधारकर आमजन हित के इस अभियान को अपना नैतिक समर्थन अवश्य प्रदान करें ।

===================

बच्चों को  वित्तीय साक्षरता एवं बैंकिंग में होने वाले फ्रॉड के संबंध में जानकारी प्रदान की

मंदसौर-आरबीआई द्वारा चलाए जा रहे वित्तीय साक्षरता मिशन के अंतर्गत आज शासकीय हाई स्कूल फतेहगढ़  बच्चों को वित्तीय साक्षरता एवं बैंकिंग में होने वाले फ्रॉड के संबंध में जानकारी प्रदान की गई इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों ने भी उनके साथ हुए बैंकिंग फ्रॉड या फ्रॉड फोन फेक फोन आने की घटनाएं भी बच्चों को बताइए अंत में स्कूल के प्रिंसिपल एवं समस्त स्टाफ द्वारा हमारा आभार व्यक्त किया गया इस अवसर पर मेरे साथ आर सिटी डायरेक्टर श्री शंभू दयाल अग्रवाल भी मौजूद थे जिन्होंने ट्रेनिंग सेंटर पर होने वाली गतिविधियों की जानकारी भी उपलब्ध स्टाफ को एवं बच्चों के बीच शेयर करी.

============

नपा मंदसौर सीएमओ को शो-कॉेज नोटिस एवं 5 हजार रूपये का जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग द्वारा वर्ष 2022 के एक मामले में अबतक जवाब न देने के कारण मुख्य नगर पालिका अधिकारी, मंदसौर को धारा 32(क) व्यवहार प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत 5000/- पांच हजार रूपये का जमानती वारण्ट दिनांक 30.04.2024 को व्यक्तिगत रूप से उपस्थिति हेतु जारी किया गया है। सूचना पत्र एवं जमानती वारंट पुलिस अधीक्षक, छतरपुर के माध्यम से तामील करवाकर दिनांक 30.04.2024 से पूर्व किया जाना है।

===================

खाद्य सुरक्षा प्रशासन की जम्बों कार्यवाही, आठ संस्थानों से लिये सेम्पल
मंदसौर। जिला कलेक्टर के निदेर्शानुसार मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई करते हुए मंदसौर के आठ संस्थानों का निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते नमूने जब्त किये गये है। जिन्हें राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया हैं।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी बी एस जामोद ने बताया कि दो दिनों की बडी कार्यवाही के दौरान मंदसौर के विजय चाट सेन्टर से लाल चटनी, पताश पानी, कादरी किराना स्टोर्स से आम का अचार, मोहन किराना स्टोर्स सोयाबीन बडी, पिंगल, नजमी किराना स्टोर्स से मिर्ची एवं हल्दी पाउडर, सांवलिया दूध डेयरी से दूध, पूजा दूध डेयरी से दूध, वृन्दावन दूध डेयरी से दूध, श्री राम दूध डेयरी से भी दूध का नमुना लिया गया।
सभी खाद्य नमुनों को गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते खाद्य विश्लेषक राज्य खाद्य प्रयोगशाला मप्र भोपाल भेजे गये है जहां से जांच रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई की जायेगी। कार्रवाई के दौरान विभाग का सहयोगी स्टॉफ भी मौजूद रहा।

========

वात्सलय धाम के वृद्ध का सलभ ने किया अंतिम संस्कार
परिवार में मांगलिक कार्य होने के बाद भी मानव सेवा निरंतर जारी
मंदसौर..वात्सलय धाम में निवासरत वृद्ध का निधन,समाजसेवी सुनील बंसल के पुत्र सलभ बंसल ने किया विधि विधान से वृद्ध का अंतिम संस्कार।
       मिली जानकारी अनुसार वात्सलय धाम में पिछले 14 वर्षो से निवासरत वृद्ध शांतिलाल पिता तुलसीराम सुथार उम्र 73 वर्ष का रात को निधन हो गया जिसकी सूचना वात्सल्य धाम प्रभारी प्रियंका राजोरा ने समाजसेवी पार्षद सुनील बंसल को दी,लेकिन सुनील बंसल परिवार मैं भतीजी की शादी होने के कारण जयपुर  गए थे जिसके कारण अंतिम संस्कार के लिए उन्होंने अपने बेटे शलभ को निरंतर मानव सेवा के कार्य के सुचारू रखते हुवे अंतिम संस्कार के लिए भेजा,जिसके बाद शलभ अंतिम संस्कार की सभी सामग्री लेकर वात्सल्य धाम पहुंचा और जहा से वृद्ध शांतिलाल सुथार को शव वाहन के द्वारा मुक्तिधाम लेकर पहुंचे और अंतिम संस्कार किया मुखाग्नि सलभ बंसल ने दी. मुक्तिधाम पर वात्सल्य धाम प्रभारी प्रियंका राजोरा,ईश्वर भाई,वात्सलय धाम के वृद्धजन ,शव वाहन चालक जसवंत भाई,(पत्रकार) आशीष चावड़ा मोजूद थे।

=========

12 मार्च को दिल्ली में होगा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का नागरिक अभिनंदन
आयोजन के प्रचार प्रचार हेतु वाहन को सांसद श्री गुप्ता ने रवाना किया

मन्दसौर। तप जप संगठन के राष्ट्रीय संयोजक संस्थापक श्री मदनलाल आजाद के नेतृत्व में 12 मार्च को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का ऐतिहासिक नागरिक अभिनंदन समारोह दिल्ली के रामलीला मैदान में किया जाएगा। इस आयोजन के प्रचार प्रसार हेतु तथा अधिक से अधिक ठगी पीड़ितों से दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता हेतु संसदीय क्षेत्र में प्रचार किया जा रहा है।
मंदसौर में प्रचार वाहन शुभारंभ सांसद श्री सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर द्वारा संगठन कार्यकर्ताओं को पुष्पमाला पहनाकर किया तथा वाहन को रवानगी दी। इसी प्रकार नीमच में विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार ने वाहन को रवानगी दी।
इस दौरान तप जप संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री शरदकुमार बामनिया ओर मध्यप्रदेश इकाई प्रदेश महासचिव रायसिंह डांगी सूर्य नगर सहित संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे।
संगठन ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने गरीब जनता का डूबा हुआ धन वापसी की गारंटी का अधिकार दिया है। तथा देश में पुनः मोदी सरकार बने इस हेतु संगठन ने अपने सदस्यों व आम नागरिकों से अपील की है।

============
पेंशनर महासंघ आज करेगा राज्यसभा सदस्य श्री बंशीलाल गुर्जर का सम्मान
वरिष्ठ   नागरिकों को खेल पुरस्कारों का वितरण भी होगा

मन्दसौर। सेवानिवृत्त एव पेन्शनर नागरिक महासंघ मन्दसौर द्वारा नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर का सम्मान  समारोह आज 2 मार्च, शनिवार को दोपहर 1.30 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय बहुउद्देशीय वृद्धजन सेवा केंद्र (डे-केयर सेन्टर) शक्कर कुईया मन्दसौर पर आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान सांसद श्री गुर्जर के हाथों वरिष्ठ नागरिकों को खेल पुरस्कारों का वितरण भी किया जाएगा।
पेंशनर महासंघ के जिलाधक्ष श्रवणकुमार त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष रमेशचन्द्र चन्द्रे, जिला सचिव नन्दकिशोर राठौर, नगर अध्यक्ष अशोक रामावत, नगर सचिव चन्द्रकान्त शर्मा, डेकेयर सेंटर व्यवस्थापक डॉ. देवेन्द्र पुराणिक, सचिव राजेन्द्रकुमार पोरवाल, सत्यनारायण श्रीवास्तव ने सभी पेंशनरों से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।
===========
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने वीसी के माध्यम से जिले की 2 लाख लाड़ली बहनों को 32 करोड़ एवं 6 हजार लाड़ली बालिकाओं को 2 करोड़ का हितलाभ प्रदान किया

मंदसौर 1 मार्च 24/ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उज्जैन से वीसी के माध्यम से सिंगल क्लिक द्वारा
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत मंदसौर जिले की 2 लाख 69 हजार 571 लाड़ली बहनों को 32
करोड़ 44 लाख 25 हजार 750 रुपए की राशि का हितलाभ प्रदान किया। साथ ही कक्षा 6टी, 9वी, 11वी
एवं 12वीं की 6 हजार 580 लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं को 2 करोड़ 39 लाख 64 हजार रुपए की छात्रवृत्ति
का वितरण किया। मुख्यमंत्री डॉ यादव के हितलाभ वितरण कार्यक्रम का प्रसारण एनआईसी कक्ष से देखा
और सुना गया।
====================
व्‍यय निगरानी अंतर्गत गठित दलों का प्रशिक्षण 6 मार्च को

मंदसौर 1 मार्च 24/ नोडल अधिकारी प्रशिक्षण द्वारा बताया गया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के
संबंध में व्‍यय निगरानी अंतर्गत गठित दलों प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण 6 मार्च 2024 को
प्रात: 11 बजे कुशाभाऊ ठाकरे ऑडो‍टोरियम मंदसौर में आयोजित किया जाएगा।

===================
जिले के किसान गेहुं उपार्जन के पंजीयन 6 मार्च तक कराएं

मंदसौर 1 मार्च 24/ खाद्य आपूर्ति अधिकारी मंदसौर द्वारा बताया गया कि जिले में रबी विपणन वर्ष
2024-25 समर्थन मूल्‍य पर गेहुं उपार्जन के लिए पंजीयन 6 मार्च 2024 तक करा सकते है। किसान गेहुं
उपार्जन के पंजीयन, पंजीयन केंद्र पर करा सकते है।

==================

राष्‍ट्रीय बधिरता नियंत्रण एवं रोकधान हेतु शिविर 3 मार्च को

मंदसौर 1 मार्च 24/ जिला चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी मंदसौर द्वारा बताया गया कि
राष्‍ट्रीय बधिरता नियंत्रण एवं रोकधाम के अंतर्गत श्रवण बधिरता से पीडित मरीजों की स्‍क्रीनिंग हेतु 3
मार्च को शिविर का आयो‍जन किया गया है। शिविर जिला चिकित्‍सालय मंदसौर में प्रात: 9 बजे से दोपहर
2 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

==============

नेशनल लोक अदालत में बीएसएनएल के लंबित प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा
मंदसौर 1 मार्च 24/ भारत चंदेल लेखाधिकारी बीएसएनएल मंदसौर द्वारा बताया गया कि मध्य
प्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर द्वारा सभी तहसील एवं जिला न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत
का आयोजन 9 मार्च को किया जाएगा। जिसमे आपसी समझोते केआधार पर प्रकरणों का निराकरण किया
जावेगा । भारत संचार निगम लिमिटेड, मंदसौर द्वारा राजस्व की लंबित राशि से सम्बंधित लगभग 694
प्रकरणों को मंदसोर, नारायणगढ़ एवं गरोठ न्यायालयों में प्रस्तुत किया है। जिसका निराकरण नेशनल लोक
अदालत में किया जाएगा।
प्रिलिटिगेशन में प्रकरणों के लिए मंदसौर, नारायणगढ़ एवं गरोठ के न्यायालयों में सम्बंधित खंडपीठ
के पीठासीन अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर प्रकरणों का निराकण किया जाएगा। भारत संचार निगम
लिमिटेड ने नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण के लिए विशेष छूट का प्रावधान रखा है।
उपभोक्ता अपनी सुविधा के अनुसार प्रकरण के निराकरण के लिए 'बी.एस.एन.एल. के कार्यालय में भी 9
मार्च 2024 के पूर्व भी सम्पर्क कर छूट का फायदा उठा सकते है। दूरभाष/ मोबाइल/ एफ.टी.टी.एच. के लंबित
राशि के प्रकरणों से सम्बंधित उपभोक्ता से बी.एस.एन.एल. आपसी समझोते से 10% से 50% तक छूट का
लाभ लेकर प्रकरण का निराकरण किया जाएगा।

=======================समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन हेतु किसान अब 6 मार्च तक करा सकते हैं पंजीयन
मंदसौर 1 मार्च 24/ रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन करने के लिये
पंजीयन की अवधि एक मार्च तक निर्धारित की गई थी। अब प्रदेश के गेहूँ उत्पादक किसानों को समर्थन मूल्य
पर खाद्यान्न विक्रय का अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने के लिये किसान पंजीयन की अवधि 6 मार्च
2024 तक बढ़ा दी गयी है।

==================
समय के बदलते चक्र में वैदिक घड़ी से दुनिया में मध्यप्रदेश और देश का नाम बढ़ेगा : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में सिंगल क्लिक से अंतरित की 1576 करोड़ की राशि
लाड़ली लक्ष्मी योजना में 2.85 लाख बालिकाओं के खाते में 85 करोड़ की राशि की अंतरित

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया विक्रम पंचांग का विमोचन

मंदसौर 1 मार्च 24/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि समय के बदलते चक्र में उज्जैन में स्थापित
दुनिया की पहली वैदिक घड़ी मध्यप्रदेश एवं देश का नाम दुनिया में बढ़ायेगी। अब भारत का समय दुनिया में
जाना जायेगा। राज्य सरकार सम्राट विक्रमादित्य पर केन्द्रित साहित्य का सृजन करने का प्रयास भी कर रही
है। सम्राट विक्रमादित्य पर हमें सदैव गर्व रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव शुक्रवार को कालिदास अकादमी उज्जैन
में संस्कृति विभाग स्वराज संस्थान एवं जिला प्रशासन द्वारा आयोजित विक्रमोत्सव-2024, रीजनल इंडस्ट्रीज
कॉन्क्लेव उज्जैन-2024 और उज्जयिनी व्यापार मेला-2024 का शुभारंभ कर संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री
डॉ. यादव ने मंचासीन अतिथियों के साथ मां सरस्वती एवं सम्राट विक्रमादित्य के चित्र पर माल्यार्पण एवं
दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। एमएसएमई मंत्री श्री चेतन कश्यप, पर्यटन एवं संस्कृति
राज्यमंत्री श्री धर्मेन्द्र लोधी, सांसद श्री अनिल फिरोजिया और विधायक सर्वश्री अनिल जैन कालुहेड़ा, सतीश
मालवीय, चिंतामण मालवीय तथा महापौर श्री मुकेश टटवाल मंचासीन थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि
सम्राट विक्रमादित्य द्वारा स्थापित सभ्यता के आदित्य को दुनिया में पहचाना गया है। नागरिक तंत्र स्थापना
के प्रथम पुरूष के रूप में सम्राट विक्रमादित्य जाने जाते हैं। उन्होंने कहा कि विक्रमोत्सव सरकार द्वारा समाज
को साथ लेकर चलने वाला उत्सव है। उज्जैन काल गणना की नगरी है। साथ ही महाकाल की नगरी भी
उज्जयिनी है। हम सनातन संस्कृति के संवाहक हैं। सनातन संस्कृति पर हमें गर्व है। महाकवि कालिदास ने
अपने ग्रंथ और काव्यों के माध्यम से उज्जैन की गौरवगाथा का वर्णन किया है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर अर्ष भारत, वीर भारत, संकल्प न्यास और मण्डला, डिंडोरी,
जबलपुर, सतना, जिलों के स्वाधीनता संग्राम सेनानियों पर केन्द्रित पुस्तकों, रामराजा शीर्षक से प्रकाशित
पुस्तकों और ओरछा के रामराजा पर केन्द्रित सीडी का विमोचन भी किया। केन्द्रीय नागरिक उडड्यन मंत्री श्री
ज्योतिरादित्य सिंधिया वर्चुअली शामिल हुए। उन्होंने कहा कि उज्जैन प्राचीन नगरी है। उज्जैन मध्यप्रदेश ही
नहीं समूचे विश्व की एक प्राचीन धरोहर है। यह गौरव की बात है कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव उज्जैन ही नहीं पूरे
प्रदेश का विकास करने का कार्य कर रहे हैं । उज्जैन को धार्मिक, आध्यात्मिक केन्द्र ही नहीं व्यापार, व्यवसाय
एवं प्रमुख औद्योगिक केन्द्र बनाने का प्रयास भी उनके द्वारा किया जा रहा है। उज्जैन के विकास में सिंधिया
परिवार के योगदान उल्लेख करते हुए केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि महाराजा राणोजी सिंधिया द्वारा
महाकाल मंदिर निर्माण करवाया गया था और माधव महाराज द्वितीय ने माधवगंज में फ्रीट्रेड फेयर की
स्थापना की थी। उन्होंने कहा कि उज्जैन में अपार संभावनाएं हैं। उज्जैन व्यापार मेले की शुरूआत प्रदेश के
लिए महत्वपूर्ण कदम है। मध्यप्रदेश में कृषि के साथ ही फार्मा इंडस्ट्री, टेक्सटाइल के क्षेत्र में भी अपार
संभावनाएं हैं। श्री सिंधिया ने कहा कि इन्दौर के बाद उज्जैन भी आने वाले समय में मिनी बाम्बे के रूप में
पहचाना जायेगा। पूर्व मंत्री श्री पारस जैन, पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र भारती, नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती
कलावती यादव, श्री विवेक जोशी, श्री बहादुर सिंह बोरमुण्डला, श्री जगदीश अग्रवाल सहित जन-प्रतिनिधि,
अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा, संभागायुक्त डॉ. संजय गोयल उपस्थित थे।

=========

सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर दशनाम गोस्वामी समाज की बैठक कल 3 मार्च को

मन्दसौर। दशनाम गोस्वामी समाज मालवा-मेवाड़ सामूहिक विवाह सम्मेलन आगामी 12मई को आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन को भव्यता प्रदान करने एवं अधिक से अधिक जोड़ों को शामिल करने हेतु समाज की एक मीटिंग कल 3 मार्च, रविवार को प्रातः 10 बजे ग्राम कितुखेड़ी में शंभूपुरी गोस्वामी के निवास पर रखी गई है।
समाज अध्यक्ष मांगूपुरी कचनारा ने बताया कि बैठक में विवाह पंजीयन, कार्य विभाजन, प्रत्येक मंडल से दस दस कार्यकर्ताओं के नाम मण्डल महंत सहित सामूहिक विवाह से संबंधित विषयों पर होगी। अध्यक्ष मांगूपुरी कचनारा ने सभी समाजजनों से मीटिंग में उपस्थित होने की अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}