
///////////////////////////////////
विषय विकारों का विनाश करता है महाशिवरात्रि पर्व-ब्रह्माकुमारी गीता दीदी
इस कार्यक्रम में तहसीलदार बहन सोनम भगत, सांसद प्रतिनिधि भ्राता जितेन्द्र काला, पार्षद भ्राता अनिल भरावा, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष भ्राता दिनेश कोठारी, नायब तहसीलदार भ्राता मोहम्मद अली , एडवोकेट भ्राता विनोद माली, समाजसेवी भ्राता संतोष ऊंटवाल, ब्रह्माकुमारी रतलाम सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी सविता दीदी, ब्रह्माकुमारी गीता दीदी व अन्य बी. के. बहने उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरूवात दीप प्रज्वलन कर की।
तहसीलदार बहन सोनम भगत ने कहा कि मेडिटेशन से मन की स्थिरता बढ़ती है, योग का प्रभाव तन और मन पर पढ़ता है,काम, पारिवारिक जीवन और अध्यात्मिक जीवन का बैलेंस संस्था से जुड़े रहने पर बना रहता है।
भ्राता दिनेश कोठारी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने धर्म को नष्ट किया है जिसे संस्था द्वारा पूरे विश्व में जगाने का कार्य किया जा रहा है।
भ्राता मोहम्मद अलीने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा समाज में निगेटिव को पॉजिटिव में बदलने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है।
भ्राता विनोद माली ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए राजयोग का अभ्यास करने की प्रेरणा दी
भ्राता अनिल भरावा ने कहा कि हमको मनुष्य जीवन विशेष कार्य के लिए मिला है, ईश्वर ने हमें समाज कल्याण के लिए भेजा है, संस्था धर्म को जाग्रत करने, अध्यात्मिक क्रांति के रूप में कार्य कर रही है।
भ्राता जितेन्द्र काला ने शिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ब्रह्माकुमारी बहने समाज में जागृति लाने का बहुत अच्छा कार्य कर रही है।
भ्राता संतोष ऊंटवाल जी ने सभी वक्ताओं द्वारा बोले गए वाक्यों की सराहना की व शिवजयन्ती की शुभकामनाएं दी।
ब्रह्माकुमारी सविता दीदी ने कहा कि हमे देह का अभिमान भूल आत्म अभिमानी बनना है, सदा मुस्कुराते रहेंगे, सबके लिए शुभभावना रखेंगे, किसी की कमी कमजोरियों को ना देखेंगे ना वर्णन करेंगे, अवगुण निकल गुण धारण करेंगे, यही सच्ची सच्ची शिवरात्रि है।
ब्रह्माकुमारी गीता दीदी ने शिवरात्रि का अध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा कि जब धर्म की अति ग्लानि होती है, मानव धर्म पर चलने में कमजोर हो जाता है तब परमात्मा शिव का अवतरण होता है, परमात्मा शिव निराकार है, परमात्मा की सृष्टि का नियंता है, परमात्मा कहते है तुम अजर अमर अविनाशी आत्मा हो, मुझसे बुद्धि का योग लगाओगे तब सब पाप भस्म होंगे।
ब्रह्माकुमारी साक्षी दीदी ने राजयोग मेडीटेशन द्वारा अनुभूति कराई। शिव ध्वजा रोहण करते हुआ प्रतिज्ञाएं ली गई तथा कैक काटकर परमात्मा शिव का अलौकिक जन्मदिन मनाया गया।