भारत जोडो न्याय यात्रा के लिए श्री राजेश रघुवंशी सैलाना के प्रभारी नियुक्त

मंदसौर। कांग्रेस के शीर्ष नेता श्री राहुलजी गांधी की भारत जोडो न्याय यात्रा मध्यप्रदेश में दिनांक 02 मार्च शनीवार को मुरैना से प्रवेश करेगी और ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, राधोगढ, व्यावरा, सारंगपुर, शाजापुर, मक्सी होते हुए 05 मार्च को उज्जैन पहंचेगी। दिनांक 06 मार्च 2024 को श्री राहुलजी गांधी की भारत जोडो न्याय यात्रा बडनगर, बदनावर, रतलाम एवं सैलाना होते हुए अगले दिन राजस्थान में प्रवेश करेगी। सेलाना में यात्रा को सफल बनाने हेतु जिला कांग्रेस मंदसौर के संगठन मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री राजेश रघवुंशी को प्रभारी नियुक्त किया गया है।
मंदसौर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री एवं प्रवक्ता श्री सुरेश भाटी नें बताया कि न्याय यात्रा के दौरान होने वाले संवाद, रोड शो एवं सभा के लिए बदनावर में नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंगार एवं पूर्व मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा को प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह रतलाम के लिए पूर्व मंत्री श्री बाला बच्चन एवं सैलाना के लिए मंदसौर जिले के संगठन मंत्री श्री राजेश रघुवंशी को न्याय यात्रा का प्रभारी बनाया गया है। राहुल गांधी जी का रात्री विश्राम सैलाना विधानसभा में होगा, जहां से वे अगले दिन 07 मार्च को राजस्थान के लिए प्रस्थान करेंगे।