संधारा रात्री मे घर मे घुस कर मारपीट करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार

संधारा रात्री मे घर मे घुस कर मारपीट करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार
भानपुरा ग्राम संधारा रात्री मे घर मे घुस कर मारपीट गंभीर रुप से घायल करने वाले 04 आरोपीगण गिरफ्तार अन्य आरोपी घटना मे प्रयुक्त वाहन व हथियारो के बारे मे पुछताछ जारी
पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार मीना व्दारा निर्देशित किया जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्रीमति हेमलता कुरील, SDOP गरोठ श्री विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी भानपुरा निरीक्षक आर.सी. दांगी के कुशल नेतृत्व मे घर मे घुस कर मारपीट करने वाले आरोपीगणो को किया गिरफ्तार ।
26/27.10.202 5 की दरमियानी रात्री थाना भानपुरा पर सूचना प्राप्त हुई की ग्राम संधारा में मदनलाल धाकड उनके लडके बनेसिंह व परिवारजनो के साथ घर मे घुस कर भीमराज और अन्य लोगो व्दारा मारपीट कर दी है जो गंभीर रुप से घायल होकर घर मे पडे है । सूचना पर से तत्काल डायल 112 वाहन औऱ पुलिस अधिकारी कर्मचारीयो व्दारा पहुचकर घायलो को ग्राम संधारा से लाकर सी.एच भानपुरा तत्काल भर्ती कराया औऱ प्राथमिक उचाकर करवाया उपचार उपरांत फरियादी मदनलाल पिता बापुलाल जाति धाकड उम्र 66 वर्ष निवासी संधारा रिपोर्ट किया की संधारा व लेदी रोड़ पम्प के पास मेरी जमीन व उस पर में खेती कर रहा हु इसी जमीन को भीमराज गुर्जर हिस्सा-पाती से बोता था उसकी निजी जमीन में आने जाने के लिए शेरू काजी कि जमीन में से निकलता था मैंने भीमराज गुर्जर से अपने खेत पर जाने का इंतजाम रास्ता अन्यत्र करने के लिये बोला था आज दिन में भीमराज के लडके हरिओम मे मेरी जमीन मे लगा हुआ बाउण्ड्री खम्भा उखाड कर फेंक दिया तो रात करीब 10.00 बजे रात्री मे अपने परिवार के साथ घर पर सो रहा था तभी मेरे गाँव का भीमराज गुर्जर अपने लड़के हरिओम ,कनिराम गुर्जर उसके भाई अर्जुन के साथ काँ बहन की अश्लील गाली गलोच करते हुए मेरे घर आये दरवाजा लोहे का तोड़ने लगे मेरे लडके बने सिह ने दरवाजा खोला तो मेने गालीया देने से मना किया तो मेरे घर के अंदर सभी घुस आये व अपने हाथ लिये लाठियो से भीमराज ने मेरे सीर पर मारी जिससे मैरे घाव होकर खून निकल आया मेरा लडका बने सिह बचाने आया तभी भीमराज ने व कनिराम गुर्जर लाठी मारी जिससे मेरा हाथ टुट गया मेरे लडके बने सिह को अर्जुन ने सीर मे लाठी मारी मेरी पत्नि व बहु एवं पोती प्रज्ञा व सुनीता बाई और उसका लडका भी बचाने आये तो उनके साथ भी मारपीट की रिपोर्ट पर से थाना भानपुरा पर अप.क्र। 389/2025 धारा 331(6),117(2),115(2),296,3(5) बीएनएस का पंजिबध्द कर विवेचना मे लिया गया । प्रकरण की कायमी सूचना औऱ घटना की गंभिरता के मध्य नजर वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयो व्दारा सख्त औऱ त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया । जिसके परिपालन मे थाना प्रभारी भानपुरा निरी. आर.सी दांगी विवेचनाधिकारी सउनि मेघराज आर्य व्दारा प्रकऱण मे आरोपीगणो के विरुध्द भोतिक साक्ष्य संकलित किये गये । घायलो को उचित इलाज हेतु झालावाड रेफर हुए । आरोपीगणो की घटना दिनांक से तलाश की जा रही थी जो अपने गांव घर से फारर हो गये थे । प्रकऱण मे आरोपीगणो 1.भीमराज पिता रामलाल गुर्जर उम्र 44 वर्ष निवासी संधारा, 2.हरिओम पिता भीमराज गुर्जर उम्र 21 वर्ष निवासी संधारा, 3.अर्जुन पिता तुलसीराम गुर्जर उम्र 25 वर्ष निवासी संधारा, 4.कन्हैयालाल पिता तुलसीराम गुर्जर उम्र 27 वर्ष निवासी संधारा को लेदी चोराहा से गिरफ्तार किया गया व आरोपीगणो से घटना मे प्रयुक्त हथीयार, वाहन एवं अन्य आरोपीयो के संबंध मे पुछताछ की जा रही है । आरोपीगणो को माननीय न्यायालय मे पेश कर पुलिस रिमांड लिया जावेगा ।
गिरफ्तार आरोपी – 1. भीमराज पिता रामलाल गुर्जर उम्र 44 वर्ष निवासी संधारा,
2. हरिओम पिता भीमराज गुर्जर उम्र 21 वर्ष निवासी संधारा,
3. अर्जुन पिता तुलसीराम गुर्जर उम्र 25 वर्ष निवासी संधारा,
4. कन्हैयालाल पिता तुलसीराम गुर्जर उम्र 27 वर्ष निवासी संधारा
सराहनीय भूमिकाः– उक्त सराहनीय कार्य में निरी. रमेशचन्द दांगी, सउनि मेघराज आर्य, प्र.आर. 518 महेन्द्रसिंह झाला, आर. 775 राकेश अभित, आर. 297 धनराज गुर्जर. आर. 731 बनवारी राठौर का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।



