नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 29 फरवरी 2024 गुरुवार

===========

महाशिवरात्रि पर मनोकामना महादेव पर होंगे भव्य आयोजन
नीमच बैकुंठ धाम स्थित चमत्कारी मनोकामना महादेव मंदिर के 165 साल पूर्ण होकर 166 साल शुरू होने पर महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर प्राप्त 5:00 बजे भस्म आरती से भोले बाबा का अभिषेक किया जाएगा और प्रातः 6:00 बजे से आम जनता के लिए भगवान भोलेनाथ का अभिषेक शुरू होगा प्रातः 8:00 बजे आरती एवं दोपहर 2:00 बजे सुंदर झांकी का आयोजन किया जाएगा सभी धर्म प्रेमी जनता से समिति ने दर्शन करके आशीर्वाद प्राप्त करने का अनुरोध किया है समिति के संरक्षक शिव माहेश्वरी अध्यक्ष दिलीप छाजेड़ रमेश जायसवाल ने सभी धर्म प्रेमी जनता से आग्रह किया है कि भोले बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करें वेकुंड धाम स्थित पुलिया के समीप मनोकामना महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि के समस्त आयोजन बड़ी धूमधाम से मनाया जाएंगे और साइकिल 7:00 बजे आरती के पश्चात महा प्रसादी का भी वितरण किया जाएगा

==============

मैसर्स गोल्‍ड क्रेस्‍ट सीमेंट प्रा.लि.का भूमिपूजन एक मार्च को
मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव वर्चुअल भूमिपूजन करेंगे

नीमच 28 फरवरी 2024, रिजनल इंडस्‍ट्रीज कॉन्‍क्‍लेव उज्‍जैन 2024 के अंतर्गत मुख्‍यमंत्री
डॉ.मोहन यादव के (वर्चुअली) मुख्‍य आतिथ्‍य एवं एमएसएमई मंत्री श्री चेतन कुमार कश्‍यप
की (वर्चुअली) अध्‍यक्षता में एक मार्च 2024 को ग्राम सगराना तहसील एवं जिला नीमच में
स्‍थापित होने वाली मैसर्स गोल्‍ड क्रेस्‍ट सीमेंट प्रा.लि.की औद्योगिक इकाई का भूमिपूजन
आयोजित किया जा रहा है।
टाउन हॉल दशहरा मैदान नीमच पर आयोजित एक मार्च 2024 को प्रात: 10.15 बजे से
आयोजित इस कार्यक्रम में सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता, विधायक नीमच श्री दिलीप सिह परिहार,
विधायक जावद श्री ओमप्रकाश सखलेचा, विधायक मनासा श्री अनिरूद्ध माधव मारू, जिला
पंचायत अध्‍यक्ष श्री सज्‍जनसिह चौहान, नगरपालिका अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति गौरव चौपडा,
जनपद अध्‍यक्ष श्रीमती शारदा बाई धनगर एवं ग्राम पंचायत सगराना की सरपंच श्रीमती रानी
कुंवर चौहान विशिष्‍ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। एमपीआईडीसी लि.मि. क्षैत्रिय
कार्यालय उज्‍जैन व्‍दारा आयोजित इस कार्यक्रम में अधिकाधिक उद्योगपतियों, जनप्रतिनिधियों
और प्रबुद्धजनों तथा नागरिकों से उपस्थित होने का आगृह किया गया है।

================

मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव एक मार्च को रिजनल इंडस्‍ट्री कॉन्‍क्‍लेव का उदघाटन करेंगे
सिंगल क्लिक से लाडली बहनों के खातों में किश्‍त का अंतरण भी होगा

नीमच 28 फरवरी 2024, मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव एक मार्च 2024 को प्रात: 10.30 बजे
उज्‍जैन में रिजनल इंडस्‍ट्री कॉन्‍क्‍लेव 2024 का उदघाटन तथा उज्‍जयिनी विक्रम व्‍यापार
मेला एवं विक्रम सांस्‍कृतिक पर्व (विक्रमोंत्‍सव) का शुभारंभ करेंगे। मुख्‍यमंत्री सिंगल क्लिक के
माध्‍यम से लाडली बहना योजना एवं लाडली लक्ष्‍मी योजना के तहत हितलाभ अंतरण,
सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों कों किश्‍त का अंतरण भी करेंगे। साथ ही विक्रम पंचाग,
आर्ष भारत, राम राजा व अन्‍य पुस्‍तकों का विमोचन एवं ओरछा के राजा राम, आडियों सीडी
का विमोचन करेंगे। मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव उज्‍जैन में आयोजित इन्‍वेस्‍टर मीट में
उद्योगपतियों से वन टू वन चर्चा भी करेंगे।
इस कार्यक्रम का जिला स्‍तर पर आयोजित जिला स्‍तरीय कार्यक्रम में सीधा प्रसारण भी
किया जावेगा। अधिकाधिक उद्योगपतियों, उद्यमियों और जनप्रतिनिधियों और नागरिकों से
टाउन हॉल नीमच में एक मार्च को प्रात: 10.30 बजे से आयोजित जिला स्‍तरीय कार्यक्रम में
उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आगृह किया गया है।

==================

नीमच में पीएम विश्‍वकर्मा योजना के तहत जागरूकता कार्यक्रम सम्‍पन्‍न
नीमच 28 फरवरी 2024, नीमच जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में बुधवार को एमएसएमई
मंत्रालय कार्यालय इन्‍दोर एवं जिला उद्योग एवं व्‍यापार केन्‍द्र नीमच द्वारा पीएम
विश्‍वकर्मा योजना के तहत जागरूकता कार्यक्रम सह प्रशिक्षण जिला पंचायत सीईओ श्री
गुरूप्रसाद एवं संयुक्‍त निर्देशक श्री डीडी गजभिए की उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस
प्रशिक्षण में सहायक निर्देशक एमएसएमई श्री एस.के.रावत ने पीएम विश्‍वकर्मा के बारे में
विस्‍तार से जानकारी देते हुए योजना के लाभ, क्रेडिट सहायता, टूल कीट प्रोत्‍साहन, कौशल,
डि‍जिटल लेन देन के लिए प्रोत्‍साहन एंव मार्केटिग सहायता, योजना के उददेश्‍य एवं योजना
की पात्रता, ट्रेड आदि के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी।
सीएससी हेड श्री विनोद पाटीदार ने कॉमन सर्विस सेन्‍टर के माध्‍यम से हितग्राहियों
के पंजीयन की प्रक्रिया के बारे में विस्‍तार से बताया, और प्रतिभागियों के प्रश्‍नों के उत्‍तर भी
दिये गये। जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने योजना के संबंध में प्रस्‍तुत किये जाने वाले
स्‍वघोषणा पत्र के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन श्री एस.के.रावत ने
किया। इस मौके पर उद्योग विभाग की महाप्रबंधक सुश्री चंचल शर्मा एवं विभिन्‍न विभागों के
अधिकारी व विश्‍वकर्मा योजना के हितग्राही उपस्थित थे।

==================

पेयजल व्‍यवस्‍था के सम्‍बंध में कंट्रोल रूम स्‍थापित

नीमच 28 फरवरी 2024,प्रमुख अभियंता, लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग भोपाल के निर्देशों
के परिपालन में जिला स्‍तर पर ग्रीष्‍मकाल में पेयजल समस्‍याओं के त्‍वरित निराकरण,
जलजनित बीमारियों पर नियंत्रण एवं रोकथाम तथा पेयजल व्‍यवस्‍था के सुचारू संचालन हेतु
नियंत्रण प्रकोष्‍ठ(कंट्रोल रूम)की स्‍थापना की गई है।
नियंत्रण प्रकोष्‍ठ (कंट्रोल रूम)का दूरभाष क्रमांक 07423-230192 है।नीमच जिले में
पदस्‍थ विकासखड के प्रभारी सहायक यंत्री, उपयंत्री के नाम एवं मोबाईल नम्‍बर निम्‍नानुसार
है। जनपद पंचायत नीमच एवं जावद के लिए प्रभारी उपयंत्री श्री खुशवंतसिह राठौर
मो.न.9826459949, प्रभारी सहायक यंत्री श्री वैभव भावसार मो.न.9399955906 एवं जनपद
मनासा के लिए प्रभारी उपयंत्री श्री गौतमंचद मो.न.9694249297 एवं प्रभारी सहायक यंत्री श्री
एस.पी.व्‍यास मो.न.7000867478 है। पेयजल समस्‍या समाधान के लिए उक्‍त मोबाईल
नम्‍बर पर संपर्क किया जा सकता है।

==========================

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी आज जिले के 56.39 करोड के 171 कार्यो का भूमिपूजन करेंगे

जिला स्‍तर पर भी कार्यक्रम का होगा सीधा प्रसारण

नीमच 28 फरवरी 2024, प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्‍यम से आज
29 फरवरी को विकसित भारत, विकसित मध्‍यप्रदेश की अवधारणा को लेकर अनेक विकास
कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। साथ ही नवनियुक्ति शासकीय कर्मियों को नियुक्ति
पत्रों का वितरण भी किया जावेगा। प्रदेश स्‍तरीय मुख्‍य कार्यक्रम लाल परेड ग्राउण्‍ड भोपाल में
होगा। इस कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव भी उपस्थित रहेंगे। सम्‍पूर्ण कार्यक्रम का
सीधा प्रसारण जिला मुख्‍यालय एवं नगरीय निकाय मुख्‍यालय तथा लोकार्पित/भूमिपूजन किए
जा रहे कार्यो के कार्य स्‍थल पर भी किया जावेगा। अधिकाधिक लोगो को विकसित भारत,
विकसित मध्‍यप्रदेश कार्यक्रम को देखने एवं सुनने के लिए प्रेरित किया जायेगा।
जिला स्‍तरीय कार्यक्रम जिला पंचायत परिसर नीमच में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में
आज 29 फरवरी को अपरान्‍ह 3.30 बजे से आयोजित किया जा रहा है। जिला पंचायत सीईओ
श्री गुरूप्रसाद ने बताया कि विकसित भारत, विकसित मध्‍यप्रदेश के तहत आज प्रधानमंत्री जी
व्‍दारा विभिन्‍न विभागों के 56 करोड 39 लाख लागत के 171 कार्यो का भूमिपूजन जिले में
किया जावेगा।

================

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जगदीश को मिला पक्‍का मकान

नीमच 28 फरवरी 2024, नीमच जिले के जावद जनपद की ग्राम पंचायत बधावा के जगदीश
चन्‍द्र अपने कच्‍चे मकान में परिवार के साथ जीवन यापन करता था। कच्‍चें मकान में वर्षा
होने पर छत से पानी टपकने की समस्‍या होती थी, वहीं जहरीले जीव जन्‍तुओं का डर भी बना
रहता था। जगदीश भी सोचता था, कि उसका भी पक्‍का मकान हो, परन्‍तु कमजोर आर्थिक के
कारण मकान पक्‍का बना लेना असम्‍भव हो रहा था।
ऐसे में जगदीश के पक्‍के मकान के सपने को प्रधानमंत्री आवास योजना से पूरा करने में
काफी मदद मिली। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान स्‍वीकृत होकर, उसका पक्‍का
मकान भी बन गया। अब वह पूरे परिवार के साथ अपने पक्‍के मकान में रहने लगा है। पक्‍का
मकान बनने पर जगदीश प्रदेश सरकार और मुख्‍यमंत्री जी तथा प्रधानमंत्री जी को आवास
योजना का लाभ दिलाने पर धन्‍यवाद दे रहा है।

===================

किसान बन्‍धु खेती को लाभ का धंधा बनाए-श्री परिहार

पीएम किसान सम्‍मान निधि के तहत 16वीं किश्‍त की राशि किसानों के खाते में अंतरित
नीमच 28 फरवरी 2024, नीमच तहसील कार्यालय के सभाकक्ष में बुधवार को पीएम किसान
उत्‍सव दिवस मनाया गया । विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार के मुख्‍य आतिथ्‍य में आयोजित
इस जिला स्‍तरीय कार्यक्रम में यवतमाल महाराष्‍ट्र से प्रधान मंत्री श्री नरेन्‍द्रमोदी जी द्वारा
प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना के तहत 16वी किश्‍त का वितरण सिंगल क्लिक के
माध्‍यम से किया गया । यवतमाल महाराष्‍ट्र से प्रधानमंत्री जी की उपस्थिति में आयोजित
उक्‍त कार्यक्रम का जिला, ब्‍लॅाक एवं पंचायत स्‍तर पर एल.ई.डी.स्‍क्रीन के माध्‍यम से सीधा
प्रसारण किया गया। जिसे उपस्थित किसानों और हितग्राहियों तथा अतिथियों ने देखा व सुना।
जिला स्‍तरीय कार्यक्रम को सम्‍बोधित करते हुए विधायक श्री दिलीपसिंह परिहासर ने
कहा कि केन्‍द्र व राज्‍य की सरकार किसान हितेषी सरकार है। सरकार ने किसानों के
कल्‍याण के लिए अनेक योजनाएं लागू की है। किसान भाई नई कृषि तकनीक का उपयोग कर
खेती को लाभ का धंधा बनाए। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि श्री निलेश पाटीदार, डिप्‍टी
सुश्री किरण आंजना, तहसीलदार श्री प्रेमशंकर पटेल, श्री संजय मालवीय, सहित बडी संख्‍या में
किसानभाई एवं हितग्राही उपस्थित थे।

===================

//आलेख//
म.प्र. फार्मास्युटिकल और चिकित्सा उपकरण निर्माण में गढ़ रहा नए आयाम
नीमच 28 फरवरी 2023, भारत की औद्योगिक शक्ति के विशाल परिदृश्य में मध्य प्रदेश
एक गढ़ के रूप में उभरा है। प्रदेश फार्मास्युटिकल और चिकित्सा उपकरण निर्माण क्षेत्रों में
भी विकास के नए आयाम गढ़ रहा है। नवीन प्रौद्योगिकी एवं निवेश के लिये सर्वसुविधा
युक्त आदर्श क्षेत्र के रूप में फार्मास्युटिकल के क्षेत्र में वैश्विक पहचान बनाने की ओर
अग्रसर है। प्रौद्योगिकी अपनाने और निवेश सुविधा से विकास को बढ़ावा देने पर रणनीतिक
फोकस के साथ, राज्य इन महत्वपूर्ण क्षेत्रों में वैश्विक परिदृश्य को फिर से परिभाषित करने
के लिए तैयार है।

फार्मास्युटिकल पावर हाउस

फार्मास्युटिकल के वैश्विक बाजार में भारत का प्रभुत्व निर्विवाद है और इस परिदृश्य में, मध्य
प्रदेश अपने मजबूत इकोसिस्टम के साथ खड़ा है। राज्य में 270 से अधिक फार्मास्युटिकल
इकाइयों का एक नेटवर्क है, जिसमें 39 एपीआई/बल्क ड्रग विनिर्माण इकाइयां शामिल हैं,
जिसमें 50 से अधिक इकाइयां डब्ल्यूएचओ-जीएमपी मानकों का पालन करती हैं। ये प्रतिष्ठान
न केवल घरेलू बाजार की पूर्ति कर रहे हैं बल्कि दुनिया भर के 160 से अधिक देशों में अपने
उत्पादों का निर्यात भी कर रहे हैं। वित्तीय वर्ष 2022 में राज्य के निर्यात में इस क्षेत्र का
योगदान बढ़कर 20.5% हो गया, जो आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने में इसकी महत्वपूर्ण
भूमिका को रेखांकित करता है।
सरल नीति और निवेश के लिये आदर्श स्थल होने के कारण म.प्र. ने कई फार्मास्यूटिकल
पार्क के स्थापित होने से इस क्षेत्र में म.प्र. सशक्त होकर उभरा है। मध्य प्रदेश की
फार्मास्युटिकल शक्ति उसकी दूरदर्शी पहलों, जैसे राज्य भर में आगामी फार्मा पार्कों के
विकास, से और भी बढ़ गई है। ये पार्क नवाचार के लिए इनक्यूबेटर के रूप में काम करेंगे,
अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे और अनुसंधान और विकास के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान
करेंगे। इसके अलावा, सन फार्मा, ल्यूपिन, ग्लेनमार्क, सिप्ला, माइलान, डाबर, अरिस्टो, आईपीसीए
जैसी बड़ी कंपनियां म.प्र. में अपना व्यवसाय शुरू कर रही हैं। मध्य प्रदेश वैश्विक मंच पर
एक फार्मास्युटिकल पावरहाउस के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर रहा है।

चिकित्सा उपकरण विनिर्माण केंद्र

चिकित्सा उपकरणों के लिए वैश्विक बाजार में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है, भारत,
महत्वाकांक्षी 'मेक इन इंडिया' पहल के तहत, खुद को इस क्षेत्र में अग्रणी के रूप में स्थापित
कर रहा है। उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना और चिकित्सा को बढ़ावा देने
जैसी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।

मेडिकल डिवाइसेस पार्क योजना के अन्तर्गत राज्य सरकार बड़े पैमाने पर विनिर्माण को
प्रोत्साहित कर रही है और उप-क्षेत्रों में निवेश की सुविधा प्रदान कर रही है।
भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित चार मेडिकल डिवाइस (एमडी) पार्कों में से एक मध्य प्रदेश में
स्थापित किया गया है, जो अपने मौजूदा इंजीनियरिंग और प्लास्टिक इकोसिस्टम के साथ-
साथ चिकित्सा उपकरणों के निर्माण के केंद्र के रूप में राज्य के विकास को प्रदर्शित करता
है। म.प्र. फार्मास्यूटिकल्स में अपनी प्रगति के अनुरूप तेजी से खुद को चिकित्सा उपकरण
उत्पादन के केंद्र बिंदु के रूप में स्थापित कर रहा है। (विक्रम उद्योगपुरी लिमिटेड, उज्जैन में
360 एकड़ में फैले मेडिकल डिवाइस पार्क) सस्ती भूमि और बुनियादी ढांचे उपलब्धता से
मेडिकल इमेजिंग, इम्प्लांट मैन्युफैक्चरिंग, सर्जिकल उपकरण और पहनने योग्य वस्तुओं जैसे
विभिन्न क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने के साथ, मध्यप्रदेश नवाचार और निवेश के लिए
अनुकूल माहौल के लिए आधार तैयार कर रहा है।

फार्मास्यूटिकल क्षेत्र में आयेगा निवेश

मध्यप्रदेश मालवा क्षेत्र के सुस्थापित इकोसिस्टम में उज्जैन में क्षेत्रीय उद्योग कॉन्क्लेव
2024 की मेजबानी करने के जा रहा है, इसमें फार्मास्यूटिकल्स और चिकित्सा उपकरण क्षेत्र में
निवेश के लिये कई प्रस्ताव आयेगे। यह आयोजन उद्योग जगत के दिग्गजों, सेक्टर विशेषज्ञों
और सरकारी अधिकारियों का एक संगम होने का वादा करता है, जो निवेश के अवसरों का
पता लगाने और भविष्य के विकास के लिए पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए एकत्रित होंगे।
मध्यप्रदेश का फार्मास्यूटिकल्स और चिकित्सा उपकरणों में एक मजबूत ताकत के रूप में
उभरना नवाचार, निवेश और समावेशी विकास के प्रति इसकी अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
एक अनुकूल इकोसिस्टम दूरदर्शी नीतियों और रणनीतिक पहलों के साथ, म.प्र. भारत के
औद्योगिक प्रगति के क्षेत्र में एक नया अध्याय लिखने के लिए तैयार है, जो निवेशकों और
हितधारकों को एक स्वस्थ और अधिक समृद्ध भविष्य को आकार देने के लिए हाथ मिलाने
के लिए प्रेरित करेगा।

/आलेख-बबीता मिश्रा/

============

16 वर्षीय बालिका का अपहरण कर बलात्कार करने वाले एक आरोपी को दोहरा आजीवन कारावास

तथा सहयोग करने वाले 03 आरोपीगण को 03-03 वर्ष का सश्रम कारावास।

जावद। श्री संदीप कुमार जैन, विशेष न्यायाधीश (पॉक्सों एक्ट), जावद द्वारा 16 वर्षीय नाबालिक पीडिता का अपहरण करके उसके साथ बलात्कार करने वाले आरोपी सरफराज उर्फ गुलजार पिता गुलशेर खां, उम्र-24 वर्ष, निवासी-ग्राम हरिपुरा थाना रतनगढ़, जिला नीमच को धारा 376(3), भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत आजीवन कारावास एवं 500रू अर्थदण्ड, धारा 5(एल)/6 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 के अंतर्गत आजीवन कारावास एवं 500रू अर्थदण्ड, धारा 368, भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत 03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 500रू अर्थदण्ड, धारा 366 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत 03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 500रू अर्थदण्ड व धारा 120बी भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत 03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 500रू अर्थदण्ड से दण्डित किया तथा सहयोग करने वाले तीन आरोपीगण (1) गुलशेर मोहम्मद पिता शब्बीर खां, उम्र-52 वर्ष, निवासी-ग्राम हरिपुरा, थाना रतनगढ़, जिला नीमच, (2) सुल्ताना पिता गुलशेर खां, उम्र-22 वर्ष, निवासी-ग्राम हरिपुरा, थाना रतनगढ़, जिला नीमच व (3) मोसिन खां उर्फ मोहसीन खां पिता शेर खां, उम्र-28 वर्ष, निवासी-ग्राम झलरिया, थाना बडनगर, जिला उज्जैन तीनों को धारा 368, भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत 03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 500रू अर्थदण्ड, धारा 366 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत 03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 500रू अर्थदण्ड व धारा 120बी भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत 03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 500रू अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी करने वाले विशेष लोक अभियोजक श्री योगेश कुमार तिवारी द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 16 वर्षीय पीडिता तहसील जावद क्षैत्र में उसके मामा-मामी के साथ रहती हैं। दिनांक 18 सितम्बर 2019 को आरोपी सरफराज के पिता गुलशेर तथा बहन सुल्ताना दोनों ने पीडिता को शादी के लिए बहला-फुसलाकर मोटरसाईकल से आरोपी सरफराज उर्फ गुलजार के पास ले गये थें। गुलजार पीडिता को अपने साथ बस से रतलाम ले गया जहां उसे आरोपी मौसिन खां मिला उसने दोनों को रतलाम के एक होटल में रूकवाने की व्यवस्था की थी। इसके बाद अगले दिन सरफराज उर्फ गुलजार पीडिता को बस से इंदौर ले गया था, फिर इंदौर से ग्वालियर शादी का बहना करके ले गया था, फिर ग्वालियर में वह एक होटल में एक महिने भर तक रूके थे, जिसके बाद वह उसे अजमेर ले गया था, जहां वे एक होटल में 15 दिन रूके थें। इसी दौरान आरोपी सरफराज उर्फ गुलजार द्वारा पीडिता के साथ बलात्कार किया गया था तथा आरोपी पीडिता को कहता था कि जब तुम 18 वर्ष की हो जाओगी तब शादी करूंगा। इसके बाद आरोपी सरफराज पीडिता को कोटा ले गया था, जहां वे एक होटल में 15 दिन रूके थे, फिर कोटा से वापिस अजमेर आये तो आरेपी गुलशेर से पता चला कि पुलिस पीडिता को ढूंढ रही हैं। इसके बाद पीडिता तथा आरोपी दोनों रावतभाटा गये जहां पर पुलिस ने पीडिता को आरोपी के कब्जे से दस्तयाब कर लिया गया था। विवेचना के दौरान सभी आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया, पीडिता का मेडिकल करवाया गया व उसकी उम्र के संबंध में आवश्यक साक्ष्य एकत्रित की गई तथा अनुसंधान पूर्ण कर अभियोग पत्र विशेष न्यायालय (पॉक्सों एक्ट), जावद में प्रस्तुत किया गया। अपराध की गंभीरता को देखते हुए शासन द्वारा इस प्रकरण को जघन्य एवं सनसनीखेज प्रकरण के रूप में चिन्हित किया गया।

अभियोजन द्वारा विशेष न्यायालय, जावद के समक्ष विचारण के दौरान पीडिता, फरियादी व विवेचक सहित सभी वैज्ञानिक एवं इलैक्ट्रोनिक साक्ष्य प्रस्तुत कर अभियुक्तगण के विरूद्ध अपराध को संदेह से परे प्रमाणित कराया गया एवं घटना की गंभीरता को देखते हुए उनको कठोर दण्ड से दण्डित किये जाने का निवेदन किया गया, जिससे सहमत होकर  न्यायालय द्वारा आरोपीगण को उपरोक्त दण्ड से दण्डित किया गया। न्यायालय में शासन की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक श्री योगेश कुमार तिवारी द्वारा की गई।

==============

सांसद सुधीर गुप्ता के सकारात्मक प्रयास से नीमच को मिली रेलवे में एक और बड़ी सौगात
नीमच से सिंगोली रावतभाटा होते हुए कोटा रेल मार्ग के फाइनल सर्वे की स्वीकृति, 5 करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत

मंदसौर/नीमच – सांसद सुधीर गुप्ता के अथक प्रयास क्षेत्र के विकास में लगातार नए आयाम छू रहे हैं। इसी के तहत लोकसभा क्षेत्र के नीमच जिले को बुधवार को रेलवे के क्षेत्र में बड़ी सौगात मिली है जिसके तहत नीमच से सिंगोली रावतभाटा होते हुए कोटा रेल मार्ग के फाइनल सर्वे की स्वीकृति रेलवे के द्वारा दे दी गई। यही नहीं रेल मंत्रालय द्वारा जारी पत्र में इस मार्ग के फाइनल सर्वे हेतु 5 करोड तीन लाख रुपए से अधिक की राशि की सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी गई है।
रेलवे के क्षेत्र में संसदीय क्षेत्र को लगातार विकास के पंख लग रहे है। दो दिन पूर्व ही प्रधानमंत्री मोदी द्वारा मंदसौर व नीमच रेलवे स्टेशन के पुर्नविकास का शिलान्यास किया गया, वहीं बुधवार को एक ओर बड़ी नीमच जिले को मिली। रेलवे द्वारा 201 किमी से अधिक नीमच से सिंगोली रावतभाटा होते हुए कोटा रेल मार्ग के फाइनल सर्वे की स्वीकृति प्रदान की गई। स्वीकृति मिलने के पश्चात सांसद गुप्ता ने केन्द्रीय रेलमंत्री से मुलाकात कर आभार प्रकट किया। इसी के साथ ही अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इसी के साथ नवीन अन्य योजनाओं को लेकर चर्चा की।
सांसद गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए रेलवे ने पूरे संसदीय क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए हैं । देश में मोदी सरकार हर क्षेत्र में विकास को लेकर द्रढ संकल्पित है उन्होंने नीमच की जनता को इस नई रेल मार्ग की स्वीकृति के लिए बधाई दी और कहा कि इससे निश्चित विकास के कई रास्ते खुलेंगे।

==========

चादर पेश कर हजरत मोइनुद्दीन सरकार का जन्मदिन मनाया 
नीमच। मालवा-मेवाड़ के प्रसिद्ध सूफी संत और कौमी एकता के प्रतिक हजरत मोइनुद्दीन सरकार की विलादत जन्मदिन के मौके पर दरगाह पर अनेक धार्मिक आयोजन हुए शेरू बाबा ने बताया कि बुधवार को सुबह 9 बजे  सरकार की दरगाह पर चादर पेश कर देश में अमन-चैन की दुआएं मांगी गई व तबरूख तकसीम किया । अकीदतमंदो के लिए लंगर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कव्वालों ने मोईनुद्दीन सरकार की शान में बेहतरीन कलाम पेश किए। सरकार के आस्ताने पर जायरीनों के द्वारा फुल-ईत्र पेश कर दुआएं मांगी गई। जियारत का सिलसिला सूबह से शाम तक जारी था। नीमच शहर सहित आसपास के क्षेत्रों से भी लोगों ने भाग लिया। शहाबुद्दीन बाबा, महबूब अली रहमतुल्लाह दोनों मजार पर चादर पेश की गई। इस अवसर पर ताहिर भाई, फिरोज भाई, ईक़बाल भाई कुरेशी,समीर भाई, शाहिद भाई आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}