समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 01 मार्च 2024 शुक्रवार

=========================
सीतामऊ से सुवासरा रोड़ पर रोज गुजरते मौत के सौदागर
सीतामऊ से सुवासरा रोड़ पर रोज गुजरते मौत के सौदागर लेकिन कोई जवाबदार अधिकारी नही देते ध्यान जिससे रोजाना कई न कई ट्रक टैक्टर से एक्सीडेंट होते है जिससे कई गंभीर रूप से घायल हो जाते हे बता दे की आज बसई निवासी ड्राइवर घनश्याम पांडे अपने खेत पर जा रहे थे की अवर लोड सुकले के टैक्टर ने टक्कर मार दी जिससे घनश्याम पांडे बुरी तरह गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको मंदसौर अस्पताल पहुंचाया गाय जानकारी मिली हे की उनके हाथ पर एवं सर में चोंट आई हे अब ऐसे हालातो में अगर अवर लोड सुकले के वाहननो के ऊपर कार्यवाही नही होना बड़ी विडंबना सामने आती है सिर्फ एक जान की कीमत 100 रुपए है
====================
सहकारिता मंत्री श्री सारंग का दौरा कार्यक्रम
मंदसौर 29 फरवरी 24/ अधीक्षक कलेक्टोरेट मंदसौर द्वारा बताया गया कि सहकारिता, खेल एवं
युवा कल्याण विभाग म.प्र. शासन के मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग 1 मार्च को भोपाल से प्रस्थान कर
दोपहर 12 बजे मंदसौर आएंगे। मंदसौर स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। दोपहर 2 बजे मंदसौर से
उज्जैन के लिए प्रस्थान करेंगे।
=====================
दिगंबर जैन हाई सेकेंडरी स्कूल में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर
मंदसौर 29 फरवरी 24/ मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मंदसौर श्री अजय कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं जिला न्यायाधीश /सचिव
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर श्री हर्ष सिंह बहरावत के निर्देशन में राम टेकरी स्थित दिगंबर जैन
हाई सेकेंडरी स्कूल मंदसौर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर को संबोधित करते हुए जिला न्यायाधीश श्री अजय कुमार ने उपस्थित विद्यार्थियों को बिना
लाइसेंस एवं हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने से होने वाले नुकसानों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने
समस्त बच्चों को शपथ दिलवाई कि वे ऐसे किसी भी वाहन में सफर नही करेंगे जो यातायात नियमों का
पालन नहीं करता हो । स्कूली बच्चों में मोबाइल के अत्यधिक इस्तेमाल की प्रवृत्ति को रेखांकित करते हुए
उससे होने वाले नुकसान के बारे में बताया । साथ ही उन्होंने मोबाइल एवं कंप्यूटर के माध्यम से होने वाले
साइबर अपराधों से भी बच्चों को सचेत किया। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के टोल फ्री हेल्पलाइन 15100
के बारे में बताते हुए बच्चों को कहा किसी भी विधिक जानकारी एवं सहायता हेतु उक्त हेल्पलाइन से मदद ली
जा सकती है । कार्यक्रम में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रवीण कुमार, प्राचार्य श्री अनिल जैन, पैरा
लीगल वालंटियर श्रीमती सीमा नागर एवं सुश्री मनीषा मारू उपस्थित थे ।
==================
पेयजल समस्या निवारण प्रकोष्ठ 24 घंटे काम करेगा
मंदसौर 29 फरवरी 24/ कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ यांत्रिकी ने आदेश जारी किया कि मंदसौर
जिले की पेयजल व्यवस्था सूचारू रूप से संपादित करने एवं संभावित सूखे एवं अतिवृष्टि से निपटने हेतु
आगामी आदेश तक खंड कार्यालय में पेयजल समस्या निवारण प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। जो 24 घंटे
कार्यरत रहेगा। शिकायत के लिए कंट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 07422-256284 है।
======================
राजस्व महाअभियान में अब तक 3 लाख 80 हजार प्रकरणों का समाधान
10 मार्च तक चलेगा महाअभियान
मंदसौर 29 फरवरी 24/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर लम्बित राजस्व प्रकरणों के
निराकरण के लिये 10 मार्च 2024 तक राजस्व महाअभियान चलाया जा रहा है। वर्ष 2023 से अब
तक राजस्व महाअभियान में 3 लाख 80 हजार प्रकरणों का समाधान हो चुका है। इनमें नामांतरण,
बँटवारा, सीमांकन, अभिलेख दुरूस्ती, नक्शे पर तरमीम संबंधी प्रकरण शामिल है।
राज्य स्तर, जिले स्तर, तहसील स्तर पर प्रतिदिन प्रकरणों के निराकरण की मॉनीटरिंग के लिये
राजस्व महाभियान में 31 दिसंबर 2023 तक समय-सीमा पार कर चुके 2,42,824 लंबित प्रकरणों के
निराकरण का लक्ष्य रखा गया था। इसमें 2,14,100 (लगभग 88%) समय सीमा पार लम्बित प्रकरणों
का निराकरण अभियान के दौरान किया जा चुका है। नामांतरण के 94%, बंटवारा के 99%, सीमांकन
के 86% और अभिलेख दुरुस्ती के 58% प्रकरणों का निराकरण हुआ है। वर्तमान में 15 जनवरी से चल
रहे अभियान में लगभग 2.5 लाख नये प्रकरणों को भी शामिल किया गया है, जिनका 64% से अधिक
लगभग 1.65 लाख प्रकरणों का निराकरण राजस्व महाअभियान में किया गया है।
===================
मुख्यमंत्री डॉ यादव कल वीसी के माध्यम से जिले की 2 लाख लाड़ली बहनों को 32 करोड़ एवं 6 हजार
लाड़ली बालिकाओं को 2 करोड़ का हितलाभ प्रदान करेंगे
मंदसौर 29 फरवरी 24/ महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री पीसी चौहान द्वारा बताया गया कि
1 मार्च को प्रातः 10:30 बजे उज्जैन से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव वीसी के माध्यम से सिंगल क्लिक द्वारा
मंदसौर जिले की 6 हजार 580 लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं को कक्षा 6टी, 9वी, 11वी एवं 12वीं की
बालिकाओं को 2 करोड़ 39 लाख 64 हजार रुपए की छात्रवृत्ति का वितरण करेंगे तथा मुख्यमंत्री लाड़ली
बहना योजना अंतर्गत मंदसौर जिले की 2 लाख 69 हजार 571 हितग्राहियों को 32 करोड़ 44 लाख 25
हजार 750 रुपए की राशि का वितरण करेंगे।
===============
आरटीई के तहत निःशुल्क प्रवेश के लिए आवेदन में आयु सीमा और प्रवेशित कक्षा हेतु कर सकेंगे संशोधन
मंदसौर 29 फरवरी 24/ राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए शिक्षा का
अधिकार अधिनियम के अर्न्तगत गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूलों में कमजोर वर्ग एवं
वंचित समूह के बच्चों के ऑनलाइन निःशुल्क प्रवेश के लिए आयुसीमा अनुसार संशोधन की सुविधा
पोर्टल पर उपलब्ध कराई गई है। स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत
प्रवेश संबंधी दिशा-निर्देश जारी किये हैं। उल्लेखनीय है कि, राज्य शासन द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति में
विहित प्रावधान अनुरूप पूर्व प्राथमिक एवं प्राथमिक कक्षाओं में प्रवेश हेतु निर्धारित आयुसीमा संबंधी
निर्देश पत्र जारी किया है। इस सिलसिले में राज्य शिक्षा केन्द के द्वारा तत्काल आरटीई पोर्टल पर
नर्सरी कक्षा में प्रवेश हेतु न्यूनतम आयु 3 वर्ष एवं अधिकतम आयु 4 वर्ष 6 माह तक, के.जी.-I-
न्यूनतम आयु 4 वर्ष एवं अधिकतम आयु 5 वर्ष 6 माह तक, के.जी.II – न्यूनतम आयु 5 वर्ष एवं
अधिकतम आयु 6 वर्ष 6 माह तक तथा कक्षा-1 के लिए न्यूनतम आयु 6 वर्ष एवं अधिकतम आयु 7 वर्ष
6 माह तक अंकित करने की सुविधा प्रदान की है।
संचालक ने बताया कि ऐसे आवेदक, जिन्होंने पूर्व में अपने बच्चों के नि:शुल्क प्रवेश के लिए
आवेदन किया है, वे पोर्टल पर पूर्व आवेदन में आयु, प्रवेशित कक्षा और चयनित स्कूलों संबंधी
प्राथमिकता क्रम संबंधी सुधार कर सकेंगे। इसके साथ ही नवीन आवेदन के समय भी कक्षावार
निर्धारित आयुसीमा ही लागू होंगी। तीन मार्च, 2024 तक आरटीई
पोर्टल https://rteportal.mp.gov.in/ पर ऑनलाइन आवेदन और त्रुटि सुधार के लिए विकल्प
उपलब्ध रहेगा। ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात आवेदक 5 मार्च, 2024 तक पावती डाउनलोड और
मूल दस्तावेजों का सत्यापन निर्धारित संकुल केंद्रों में करा सकेंगे।
श्री धनराजू एस ने बताया कि 7 मार्च, 2024 को पारदर्शी रेंडम पद्धति से ऑनलाइन लॉटरी
आयोजित करते हुए आवेदकों को स्कूल का आवंटन किया जायेगा। साथ ही चयनित आवेदकों को
एस.एम.एस. से भी सूचित किया जाएगा। लॉटरी में चयनित आवेदक 11 मार्च से 19 मार्च, 2024 के
बीच आवंटन-पत्र डाउनलोड करके आवंटित स्कूल में प्रवेश पास कर सकेंगे। प्रवेश लेते समय ही
संबंधित प्राइवेट स्कूल द्वारा मोबाइल ऐप के माध्यम से एडमिशन रिपोर्ट भी दर्ज की जाएगी।
============

महावीर पुस्तकालय ने 5 विद्यालयों में पन्द्रह हजार के गरम कपड़े बांटे
शासकीय ई.पी.ई.एस. माध्यमिक विद्यालय में राकेश पाटीदार, रामनिवास गोराना, इन्द्र गोपाल पाटीदार, धर्मेन्द्र सोनी, श्रीमती उषा जयपाल, राधेश्याम सेठिया, श्रीमती कैलाश चौधरी ने महावीर पुस्तकालय व जीवनोपयोगी सामग्री निःशुल्क वितरण करने पर विद्यालय परिवार ने आभार माना। शिक्षा विभाग के आर.बी.सी. जनपद शिक्षा केन्द्र ने मार्गदर्शन प्रदान किया। पीपलखुंटा गांव के गरीब एक दम्पत्ति व 3 बच्चों को सभी प्रकार की सामग्री, कपड़े आदि महावीर पुस्तकालय मंदसौर द्वारा भेजे जा रहे है।
समिति के अशोक नलवाया ने बताया कि शीघ्र ही ग्रामीण क्षेत्र के 10 ओर विद्यालयों बरडियाखेड़ी, प्रा.वि. पलवई, पिपलखुटा, चिरमोलिया, तीसाई, नेतावली, रठाना, रूपावली, गुर्जरबर्डिया में नये स्वेटर व अन्य उपयोगी सामग्री शीघ्र भेंट की जायेगी। महावीर पुस्तकालय के सभी पदाधिकारियों ने शिक्षा विभाग व शिक्षकों का आभार माना।