कार्रवाईमंदसौर जिलामल्हारगढ़

नारायणगढ पुलिस को मिली सफलता, चोरी गये एम्पलीफायर एवं अन्य सामग्री बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार

 

नारायणगढ-पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया द्वारा निर्देशित किया गया है जिसका जिला स्तरीय पर्यवेक्षण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलकी द्वारा किया जा रहा है। उक्त के अनुकम में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मल्हारगढ श्री नरेन्द्र सोलंकी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नारायणगढ श्री अनिल रघुवंशी के नेतृत्व में थाना नारायणगढ की टीम द्वारा दिनांक 26.02.2024 को अज्ञात बदमाशों द्वारा कस्बा नारायणगढ में स्थित राम टावर के नीचे स्थित कमरे में रखें साउण्ड सिस्टम एवं अन्य यंत्रों को चोरी के संबंध में मशरूका जप्त कर आरोपी को किया गया गिरफ्तार।

28.02.24 को फरियादी राज पाटीदार निवासी नारायणगढ द्वारा थाना नारायणढ पर इस आशय की रिपोर्ट की थी की कस्बा नारायणगढ में गोपाल मंदिर के पीछे बने कमरे में रखे साउण्ड सिस्टम एम्पलीफायर एवं अन्य यंत्र मय सम्पूर्ण युनिट करीब 1,04,760/- रूपये कीमत अज्ञात बदमाशों द्वारा ताला तोडकर चुरा कर ले गये जिस पर से थाना नारायणगढ पर अपराध कमांक 44/24 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध किया गया।

मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए अनुविभागीय अधिकारी पुलिसमल्हारगढ श्री नरेन्द्र सोलंकी द्वारा थाना प्रभारी नारायणगढ श्री अनिल रघुवंशी के नेतृत्व में थानानारायणगढ की टीम गठित कर घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी का अवलोकन किया गया जिसमें दिनांक 26.02.24 को घटना स्थल पर रात्रि में 11:00 से 11:30 बजे एक सफेद रंग की मारूति स्वीफ्ट वीडीआई कार घटना स्थल पर रूकना और 15 मिनिट में ताला तोडकर सामान ले जाना दर्शित हुआ। इस संबंध में रूट के सम्पूर्ण सीसीटीवी फुटेजों को देखा गया जो की कार घटना कारित करने के बाद नारायणगढ से गुडभेली होते हुए पिपलियामंडी की तरफ जाना दर्शित हुई।  आरोपियों द्वारा कार को घटना कारित करते समय साईड में लगाने के कारण उनके चेहरे सीसीटीवी में कैद ना होने के कारण मात्र बिना नंबर की स्वीफ्ट वीडीआई के आधार पर आरोपियों एवं कार की मुखबिर तंत्र के माध्यम से पतारसी करते कार की शिनाख्त की गई एवं इस संबंध में मुखबिर तंत्र के माध्यम से उक्त कार की पतारसी करने के प्रयास किये गये जो कि उक्त कार आरोपी घनश्याम पिता समरथ चौहान बावरी उम्र 22 वर्ष निवासी पिपलिया पंथ पिपलियामंडी की होना पाई गई जिसे तत्काल दबिश देकर गिरफ्तार किया गया एवं घटना में प्रयुक्त कार क्रमांक आर जे 06 सीबी 0250 को जप्त किया गया साथ ही चोरी की गई संपत्ति बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी द्वारा बताया गया कि उक्त घटना उसने समरथ मेघवाल निवासी बरखेडा वीरपुरिया द्वारा कारित की गई थी। आरोपीगण पूर्व से डीजे संचालन का कार्य करता था जिन्हे यह मालुम था की उक्त साउण्ड सिस्टम बंद अवस्था में गोपाल मंदिर के पीछे बंद कमरे में पड़ा हुआ है।

गिरफ्तार आरोपी- घनश्याम उर्फ गन्ना पिता समरथ बावरी उम्र 22 साल निवासी पिपलिया पंथ पिपलियामंडी

फरार आरोपी :- शांतिलाल मेघवाल निवासी बरखेडा वीरपुरिया

सराहनीय कार्य :– निरी. अनिल रघुवंशी था०प्र० नारायणगढ, उनि राजु अहिरवार, प्रआर आशिष बैरागी सायबर सेल मंदसौर, आर. चालक हुकुमसिंह, आर उदलसिंह, आर संजय, आर हैप्पीसिंह एवं आर शैलेन्द्र सिंह थाना पिपलियामंडी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}