मंदसौर जिलासीतामऊ

11 मार्च को जबरेश्वर महादेव की प्राण प्रतिष्ठा समारोह

 

सीतामऊ-बस स्टैंड श्री जबरिया हनुमान मंदिर पर श्री जबरेश्वर महादेव की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 11 मार्च को संपन्न होगा। तीन दिवसीय महोत्सव 9 मार्च से प्रारंभ होगा 11 मार्च तक चलेगा समस्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय संत डॉक्टर श्रीकृष्णानंद जी महाराज के पावन निश्रा में संपन्न होंगे । संपूर्ण कार्यक्रम के लाभार्थी शांताबाई स्वर्गीय बसंती लाल जी ,जगदीश चंद्र -सो सरोज गोपाल – सपना धनोतिया रणायरा वाला परिवार होगा । कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मंदिर निर्माण के आधार स्तंभ दिलीप पटवा दिनेश सेठिया राजेन्द्र घटिया ने देते बताया कि मंगल कार्यक्रम 9 मार्च को गणेश पूजन एवं देव आह्वान प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ होंगे दिन भर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होंगे । कार्यक्रम के द्वितीय दिवस 10 मार्च का प्रारंभ आवाहित देव पूजन और अग्नि स्थापना के साथ प्रारंभ होंगे । शाम 6:00 बजे राष्ट्रीय संत डॉक्टर श्री कृष्णानंद जी महाराज का नगर प्रवेश होगा । इसी दिन ओपेरा स्टार म्यूजिकल ग्रुप इंदौर द्वारा भव्य भजन संध्या एवं अघोरी ग्रुप नई दिल्ली द्वारा आकर्षक झांकियां की प्रस्तुति देगे भजन संध्या रात्रि 8:00 बजे प्रारंभ होगी जिसमें प्रसिद्ध गायक संस्कृति जी एवं जितेंद्र शर्मा इंदौर वाले अपने मनमोहक भजनों की प्रस्तुति देंगे

मुख्य कार्यक्रम के बारे में आपने बताया कि 11 मार्च सोमवार को राष्ट्रीय संत के सानिध्य में गोरवधनाथ मंदिर आजाद चौक से भव्य कलश यात्रा प्रारंभ जिसका समापन बस स्टैंड पर होगा यहां पर प्रातः11:48 शुभ मुहूर्त में श्री जबरेश्वर महादेव मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न होगा तत्पश्चात गुरुदेव के प्रवचन संपन्न होंगे कार्यक्रम की समाप्ति महा आरती एवं पूर्णाहुति के साथ होगी ।

आयोजन समिति के सदस्यों एवं धनोतिया परिवार के सभी सदस्यों ने सभी भक्तों से उक्त कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}